पुरुषों के लिए वरदान से कम नहीं है पलाश के फूल
आयुर्वेद में कई ऐसे पेड़-पौधों का जिक्र किया गया है, जिन्हें सेहत के लिए वरदान माना जाता है। ऐसे ही एक पेड़ का नाम पलाश है। पलाश के फूलों को टेसू के फूल के नाम से भी जाना जाता है। इस पेड़ के फूल, छाल, पत्ती और बीज का उपयोग कई तरह की औषधीय दवाओं को बनाने के लिए किया जाता है। इस फूल में मौजूद रोगाणुरोधी और एंटीऑक्सिडेंट गुण शुगर लेवल कंट्रोल रखने के साथ बवासीर जैसी समस्या तक में राहत पहुंचा सकते हैं। पुरुषों की सेहत के लिए तो यह फूल खासतौर पर फायदेमंद माना जाता है। आइए जानते हैं पलाश के फूल सेहत को देते हैं क्या-क्या फायदे।
पलाश के फूल के फायदे
त्वचा रोग
आयुर्वेद के अनुसार, पलाश के बीज का पेस्ट त्वचा पर लगाने से एक्जिमा जैसे त्वचा विकार, खुजली और रूखेपन की समस्या में आराम मिल सकता है।
मधुमेह
आयुर्वेद के अनुसार पलाश के फूलों में एंटी-हाइपरग्लाइसेमिक गुण पाए जाते हैं, तो तेजी से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में असरदार हैं। इसके अलावा पलाश के पत्ते का पाउडर लेने से भी शरीर में ग्लूकोज चयापचय में सुधार देखने को मिल सकता है। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नॉलोजी इंफॉर्मेशन) के एक शोध पेपर के अनुसार लैब में जब दो हफ्ते तक 200 मिलीग्राम पलाश का उपयोग चूहों पर किया गया, तो उनका शुगर लेवल और सीरम कोलेस्ट्रोल नियंत्रित हो गया।
घाव
पलाश के बीज में मौजूद हीलिंग गुणों के कारण घाव जल्दी भरने में मदद मिलती है। ये रक्तस्राव होने से रोकता है, जिससे घाव जल्दी भरता है। इसके लिए पलाश का एक फूल लेकर उसे गुलाब जल के साथ पीसकर उससे पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाने से खून तुरंत रुक जायेगा।
पाइल्स
पलाश के फूल पाइल्स की समस्या में आराम दिला सकते हैं। पाइल्स की वजह से गुदा के अंदरूनी या बाहर के हिस्से में कुछ मस्से जैसे बन जाते हैं, जिनमें से कई बार खून निकलने के साथ दर्द भी होता है। लेकिन पलाश के फूल इस समस्या में आराम दिला सकते हैं। इसके लिए पलाश के फूलों को सुखाकर बनाए गए पाउडर का सेवन करने से पाइल्स की समस्या में आराम मिल सकता है। बता दें, पलाश का शरबत पीने से खूनी बवासीर में जल्द राहत मिल सकती है।
बॉडी रखे हाइड्रेट
गर्मियों में प्यास ज्यादा लगती है। जिसकी वजह से व्यक्ति का गला बार-बार सूखने लगता है। आयुर्वेद की मानें तो पलाश के फूल प्यास कम करके शरीर हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। जिससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है।
यह भी ध्यान रखें....यूं तो पलाश के फूल आयुर्वेदिक औषधि माने जाते हैं। बावजूद इसके इन फूलों का सेवन बिना किसी विशेषज्ञ की सलाह के खुद नहीं करना चाहिए।
Leave A Comment