यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक स्थान पहुंचा, परिवार वाले अस्पताल को देहदान करेंगे
-मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री को दिया धन्यवाद
बेंगलुरु। यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर हावेरी जिले में आज उनके पैतृक स्थान पहुंचा। यहां पर नवीन शेखरप्पा को श्रद्धांजलि दी जा रही है। खारकीव 'नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल के अंतिम वर्ष के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की एक मार्च को संघर्ष क्षेत्र में मौत हो गई थी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरू हवाईअड्डे पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नवीन शेखरप्पा के पिता शंकरप्पा ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि पहले पूजा होगी, उसके बाद बॉडी को दर्शन के लिए रखा जाएगा और शाम को उसकी बॉडी को एस.एस.अस्पताल दावणगेरे को डोनेट करेंगे। उन्होंने कहा कि नवीन का बचपन से डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का इरादा था लेकिन उसे यहां मेडिकल सीट नहीं मिल पाई। उसके मन में था कि मुझे जहां भी मेडिकल सीट मिलेगी मैं जाऊंगा फिर उसे यूक्रेन भेजना पड़ा , लेकिन वो डॉक्टर बनने का सपना पूरा नहीं कर पाया । नवीन के पिता ने कहा- कम से कम आगे आने वाले बच्चों को सीखने में उसकी बॉडी से कुछ फायदा होगा इसलिए हमने उसकी बॉडी डोनेट करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा -दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे बच्चे(नवीन शेखरप्पा) की यूक्रेन में जान चली गई। नवीन का पार्थिव शरीर यूक्रेन से यहां लाना बहुत मुश्किल था। ये बहुत साहस की बात है। हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और सरकार ने ये करके दिखाया। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment