टोल बूथ पर कर्मचारियों और वाहन चालकों के बीच मारपीट
खरगोन . मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के बडवाह में महेश्वर रोड पर एक टोल टैक्स नाके से एक वाहन को निकलने पर हुए मामूली विवाद के बाद टोल कर्मचारियों और वाहन चालकों के बीच जमकर मारपीट हुई। बडवाह के थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने सोमवार को बताया कि रविवार रात हुई इस घटना के मामले में टोल कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी की जद में आ गई है जिसके फुटेजों के आधार पर जांच की जा रही है। गोयल ने बताया कि विवाद की शुरूवात टोल पर गलत साइड से एक वाहन ले जाने पर हुआ। जब टोल कर्मचारियों ने इस वाहन को रोका तो नाराज वाहन चालक ने फोन पर अपने दोस्तों एवं दूसरे वाहन चालकों को भी बुला लिया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment