देश से सभी नियमित अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं फिर से शुरू : सिंधिया
ग्वालियर (मप्र)। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि करीब दो साल बाद रविवार से अब देश से सभी नियमित अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं। इसके पहले कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के चलते पाबंदियां लागू थीं। उन्होंने कहा कि रविवार से गर्मी के मौसम के लिए नयी 135 घरेलू और 15 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू की गई हैं। सिंधिया ने यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ''आज से गोरखपुर और वाराणसी के बीच हवाई सेवा शुरू कर दी गई है। मैंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ग्वालियर से ही वर्चुअल माध्यम से इस सेवा की शुरुआत की।'' मंत्री ने कहा कि रविवार से सौ फीसदी तरीके से अंतरराष्ट्रीय नियमित हवाई सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि देश के लोग विदेश जाने के लिए और विदेशी लोग भारत आने के लिए तैयार हैं, इसलिए पूरी क्षमता से हवाई सेवाएं प्रारंभ की गई हैं।





.jpg)
.jpg)


.jpg)
Leave A Comment