सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को बकेवर थाना क्षेत्र के बाबा कुंआ के पास हुए एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बकेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज यादव ने बताया कि रविवार दोपहर चौडगरा-जहानाबाद सड़क मार्ग पर बाबा कुआं के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृत दंपति की पहचान रसूलपुर गांव निवासी दिनेश पाल (50) और उनकी पत्नी मिथलेश पाल (45) के रूप में हुई है। एसएचओ के मुताबिक, दंपति के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।





.jpg)
.jpg)


.jpg)
Leave A Comment