आयुध निर्माणी खमरिया ने बनाये स्वदेश निर्मित 500 किग्रा के जीपी बम, वायु सेना को सौंपे
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) ने भारतीय वायु सेना को 500 किलोग्राम का जीपी (सामान्य उद्देश्य वाले) बम सौंपा है, जो स्वदेश निर्मित अब तक का सबसे बड़ा जीपी बम है। आयुध निर्माण इकाई के महाप्रबंधक एस के सिन्हा ने रविवार को बताया, ‘‘देश में निर्मित अब तक का सबसे बड़ा ‘500 किलोग्राम जीपी बम' भारतीय वायु सेना को सौंप दिया गया है। हमने 48 बम की पहली खेप शुक्रवार को भारतीय वायु सेना को भेजी है।'' उन्होंने कहा कि विभिन्न रक्षा संस्थानों के विशेषज्ञ बम की अत्याधुनिक तकनीक विकसित करने में शामिल थे। सिन्हा ने बताया कि यह बम भारतीय वायु सेना की ताकत को और बढ़ाएगा।




.jpg)
.jpg)



.jpg)
Leave A Comment