राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार पलटी, चार लोगों की मौत
गांदीगुंटा . आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार रात एक कार के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना रात करीब 1.30 बजे तब हुई जब कार विजयवाड़ा से मछलीपत्तनम जा रही थी।
अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांदीगुंटा के पास कार के अचानक पलटने से उसमें सवार चार युवाओं की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि वाहन की गति तेज थी।
उन्होंने कहा कि हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था और जिसने नजदीकी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में वाहन के तेज गति से चलाए जाने का मामला प्रतीत हो रहा है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।









Leave A Comment