दिल्ली कैबिनेट ने 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के परिजनों को नौकरी देने को मंजूरी दी
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में मारे गए लोगों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की नीति को मंजूरी दे दी है।, दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से गुरुवार को एक बयान में कहा गया।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक में सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के आश्रितों को नौकरी देने की पॉलिसी को स्वीकृति दे दी गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई नीति की एक प्रमुख विशेषता यह है कि पीड़ितों के आश्रितों, जो अब 50 वर्ष से अधिक आयु के हैं और रोजगार करने में असमर्थ हैं, को नौकरी के लिए अगली पीढ़ी के सदस्य, जैसे बेटा, बेटी, बहू या दामाद को नामित करने का विकल्प होगा।










Leave A Comment