राधाकृष्णन ने शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर हरिवंश और अधिकारियों के साथ चर्चा की
नयी दिल्ली. उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति सी.पी. राधाकृष्णन ने बृहस्पतिवार को उपसभापति हरिवंश और महासचिव पी.के. मोदी के साथ बैठक कर संसद के आगामी शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर चर्चा की। संसद का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से शुरू हो रहा है और इसके 19 दिसंबर को समाप्त होने की संभावना है। इस सत्र में कुल 15 कार्यदिवस होंगे। राज्यसभा सचिवालय ने बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति सी.पी. राधाकृष्णन ने आगामी शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए आज संसद भवन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और महासचिव के साथ बैठक की।'



.jpg)






Leave A Comment