ब्रेकिंग न्यूज़

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के देवमोगरा में आदिवासी समुदाय की देवी की पूजा-अर्चना की

डेडियापाड़ा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के देवमोगरा गांव स्थित एक मंदिर में आदिवासी समुदाय की देवी पंडोरी माता की शनिवार को पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी राज्य के एक दिवसीय दौरे पर हैं। वह सुबह सूरत हवाई अड्डे पर उतरे। सूरत में मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा करने के बाद वह नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा कस्बे से लगभग 23 किलोमीटर दूर सागबारा तालुका के देवमोगरा गांव पहुंचे। सागबारा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक सी डी पटेल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने देवमोगरा मंदिर में आदिवासियों की देवी की पूजा-अर्चना की।'' बाद में प्रधानमंत्री डेडियापाड़ा में भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जयंती समारोह में भाग लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। वह इस अवसर पर 9,700 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न बुनियादी ढांचा एवं विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। डेडियापाड़ा में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण एवं दूरदराज के इलाकों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। मोदी ‘प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान' (पीएम-जनमन) और ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' (डीए-जगुआ) के तहत निर्मित 1,00,000 घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 1,900 करोड़ रुपये की लागत से बने एवं आदिवासी छात्रों को समर्पित 42 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस), समुदाय-आधारित गतिविधियों के केंद्र के रूप में कार्य करने वाले 228 बहुउद्देश्यीय केंद्रों, असम मेडिकल कॉलेज, डिब्रूगढ़ में सक्षमता केंद्र और आदिवासी संस्कृति एवं विरासत के संरक्षण के लिए मणिपुर के इंफाल में आदिवासी अनुसंधान संस्थान (टीआरआई) भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आदिवासी क्षेत्रों में संपर्क सुविधा में सुधार के लिए गुजरात के 14 आदिवासी जिलों के लिए 250 बस को हरी झंडी दिखाएंगे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english