मिशन मौसम के तहत छत्तीसगढ़, कर्नाटक को आईएमडी का पहला डॉप्लर रडार मिला
नयी दिल्ली. छत्तीसगढ़ और कर्नाटक को बृहस्पतिवार को पहली बार आईएमडी के डॉप्लर मौसम रडार प्राप्त हुए जिससे मिशन मौसम के तहत भारत के गंभीर मौसम निगरानी नेटवर्क का विस्तार हुआ। रायपुर और मंगलुरु में स्थापित नए रडार मध्य और तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा, आंधी, बिजली कड़कने, ओलावृष्टि, तूफान, और मौसम की अन्य गंभीर प्रणालियों की उन्नत ट्रैकिंग प्रदान करेंगे। रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में दोहरी ध्रुवीकृत सी-बैंड रडार छत्तीसगढ़ में आईएमडी का पहला रडार है। इसका कवरेज क्षेत्र 250 किलोमीटर तक है और यह छत्तीसगढ़, आंतरिक ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में मानसून संबंधी दबाव क्षेत्र, निम्न दबाव प्रणालियों और मौसम की तीव्र घटनाओं की निगरानी करेगा, जिससे लंबे समय से चली आ रही डेटा की कमी को पूरा किया जा सकेगा। मंगलुरु के शक्ति नगर स्थित आईएमडी के आरएस/आरडब्ल्यू कार्यालय में स्थापित रडार कर्नाटक में आईएमडी का पहला रडार है। इसकी भी कवरेज क्षेत्र 250 किलोमीटर तक है और यह कर्नाटक से सटे अरब सागर और कर्नाटक, केरल, गोवा, दक्षिण कोंकण, उत्तरी लक्षद्वीप और दक्षिण महाराष्ट्र के भूमि क्षेत्रों में गंभीर मौसम पर नज़र रखेगा। दोनों प्रणालियों को मेक इन इंडिया पहल के तहत स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।

.jpeg)

.jpg)




.jpg)

Leave A Comment