खेती के नए तरीके अपनाने के लिए सात किसानों को पुरस्कार
नयी दिल्ली. खेती में नवाचर और उद्यमशीलता के लिए सात किसानों को पुरस्कार दिया गया है।
एक बयान के मुताबिक, यहां हुए पहले 'किसान ऑफ इंडिया सम्मान' में सात श्रेणी -- जैविक/ प्राकृतिक खेती, संरक्षित खेती, खाद्य प्रसंस्करएण, कृषि स्टार्ट-अप, डेयरी फार्मिंग, मत्स्यपालन और खेती में नई प्रौद्योगिकी के क्षेत्र -- में बेहतर काम करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। राजस्थान के जोधपुर के एक उद्यमी, अमित सोनी ने बताया कि कैसे संसद में उनके बाजरे से बने चॉकलेट ट्रफल केक को काटा गया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसकी तारीफ की। सना खान को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 'मन की बात' प्रोग्राम में वर्मीकम्पोस्ट में उनके प्रयासों की तारीफ किए जाने के बाद ख्याति मिली। उन्हें युवाओं से खेती अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “ देश का भविष्य खेती में है। हम लोगों को खेती के साथ बने रहने और आधुनिक प्रौद्योगिकी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।” अवॉर्ड पाने वालों की तारीफ करते हुए, कृषि शोध एवं शिक्षण विभाग (डीएआरई) के सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ. मांगी लाल जाट ने एक वीडियो संदेश में कहा कि ये किसान अपनी नई खेती की तकनीकों से लाखों भारतीय किसानों के लिए एक शानदार मिसाल कायम कर रहे हैं। पुरस्कार पाने वालों में जैविक-प्राकृतिक खेती के लिए नरेंद्र सिंह मेहरा, संरक्षित खेती के लिए खेमा राम चौधरी, कृषि स्टार्ट-अप के लिए गुरप्रीत सिंह शेरगिल, रवींद्र मानिकराव मेटकर, डेयरी फार्मिंग के लिए सुरेंद्र अवाना, मत्स्यपालन के लिए शिव प्रसाद साहनी और कृषि में नई प्रौद्योगिकी के लिए अभिषेक धामा हैं।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)


.jpg)

Leave A Comment