ब्रेकिंग न्यूज़

 गणतंत्र दिवस समारोह 2026: वीर गाथा के 5.0 में 1 करोड़ 92 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया

 नई दिल्ली।  गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की एक संयुक्त पहल, प्रोजेक्ट ‘वीर गाथा 5.0’ को भारी प्रतिक्रिया मिली है। इस वर्ष इस परियोजना में लगभग 1.90 लाख स्कूलों के लगभग 1.92 करोड़ छात्रों ने भाग लिया, जो 2021 में शुरू होने के बाद से अब तक की सबसे अधिक भागीदारी है।

वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर 100 विजेताओं का चयन किया गया है: प्रारंभिक चरण (कक्षा 3-5) से 25, मध्य चरण (कक्षा 6-8) से 25 और माध्यमिक चरण (कक्षा 9-10 और 11-12 से समान प्रतिनिधित्व) से 50 ।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 8 सितंबर, 2025 को प्रारंभ की गई वीर गाथा 5.0 में छात्रों की सहभागिता बढ़ाने हेतु नवाचारी विशेषताएं जोड़ी गईं। पहली बार इस पहल में वीडियोग्राफी, एंकरिंग, रिपोर्टिंग और कहानी सुनाने जैसे लघु वीडियो प्रारूपों को शामिल किया गया। इसके माध्यम से छात्रों को भारत की समृद्ध सैन्य परंपराओं, रणनीतियों, अभियानों और वीरतापूर्ण विरासत पर केंद्रित सामग्री तैयार के लिए प्रोत्साहित किया गया।
छात्रों को कलिंग के राजा खारवेल, पृथ्वीराज चौहान, छत्रपति शिवाजी महाराज, 1857 के योद्धाओं और जनजातीय विद्रोहों के नेताओं सहित अन्य महान भारतीय योद्धाओं की अदम्य भावना और सैन्य रणनीतियों का अध्ययन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। विषयों की इस विविधता ने न केवल प्रविष्टियों की गुणवत्ता को बढ़ाया, बल्कि प्रतिभागियों की भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की समझ को भी बढ़ाया।
एक महत्वपूर्ण विस्तार के रूप में विदेशों में स्थित सीबीएसई- संबद्ध स्कूलों ने पहली बार इस पहल में भाग लिया। 18 देशों के 91 स्कूलों के 28,005 छात्रों ने अपनी प्रविष्टियां प्रस्तुत कीं, जो भारत की वीरता और राष्ट्रीय गौरव की कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक ले जाने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुई और जिसने इस पहल की अंतर्राष्ट्रीय पहुंच को और मजबूत किया।
आपको बता दें, इस परियोजना में स्थानीय स्तर पर विद्यालयों द्वारा गतिविधियां आयोजित करना, वीरता पुरस्कार विजेताओं द्वारा राष्ट्रव्यापी संवाद कार्यक्रम (ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से) आयोजित करना तथा MyGov पोर्टल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को जमा करना शामिल था। विद्यालय स्तर की गतिविधियां 10 नवंबर, 2025 को समाप्त हुईं।
वहीं, राज्य और जिला स्तर पर मूल्यांकन के बाद राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन के लिए लगभग 4,020 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें से शीर्ष 100 प्रविष्टियों को सुपर-100 विजेताओं के रूप में चुना गया। इन विजेताओं को नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक विजेता को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार और विशेष अतिथि के रूप में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2026 देखने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर के 100 विजेताओं के अतिरिक्त राज्य/केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर आठ विजेताओं (प्रत्येक श्रेणी से दो) और जिला स्तर पर चार विजेताओं (प्रत्येक श्रेणी से एक) का चयन किया जाएगा तथा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश/जिला अधिकारियों द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
गौरतलब हो, परियोजना वीर गाथा की शुरुआत 2021 में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में की गई थी। इस पहल का उद्देश्य वीरता पुरस्कार विजेताओं के साहस, उनके वीरतापूर्ण कार्यों और उनकी जीवन यात्राओं को उजागर करना तथा छात्रों में देशभक्ति और नागरिक कर्तव्यबोध की भावना का विकास करना है। पहले संस्करण से लेकर पांचवें संस्करण तक यह परियोजना एक प्रेरणादायक आंदोलन के रूप में विकसित हुई है, जिसकी पहुंच देशभर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में स्थित भारतीय स्कूलों तक भी निरंतर बढ़ती गई है।
अपनी शुरुआत के बाद से परियोजना वीर गाथा ने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। पहले दो संस्करणों में से प्रत्येक में 25 राष्ट्रीय विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिसमें पहले संस्करण में लगभग 8 लाख और दूसरे संस्करण में लगभग 19 लाख छात्रों ने भाग लिया। तीसरे संस्करण ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जिसमें 100 राष्ट्रीय विजेताओं का चयन किया गया और इसमें 1.36 करोड़ छात्रों की सहभागिता रही, जो वीर गाथा 4.0 में बढ़कर 1.76 करोड़ हो गई।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english