हिमाचल के हरिपुरधार में गहरी खाई में गिरी बस, 14 लोगों की मौत, 52 घायल
नाहन.। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बड़ा बस हादसा हुआ है. सिरमौर जिले के रेणुकाजी के हरिपुरधार में एक प्राइवेट बस गहरी 100 मीटर खाई में गिर गई और छह महीने की बच्ची, बस ड्राइवर समेत अब तक 14 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 52 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गया और लोगों की भीड़ मौके की तरफ दौड़ी और घायलों को निकाला.
अहम बात है कि कुल 39 सीटर इस बस में 66 लोग सवार थे. इसमें जिन 14 लोगों की मौत हुई है, उनमें सात महिलाएं शामिल हैं. सीएम सुक्खू, परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हादसे पर दुख जताया है. सिरमौर की डीसी प्रियंका सिंह ने मौतों की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, बस में मालिक की बेटी और बेटा भी सवार थे, जो कि घायल हैं. इसके अलावा, कुछ घायलों को सोलन अस्पताल भी भेजा गया है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं और घायलों का हाल जाना है. परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 14 मौतों की पुष्टि की है.
दरअसल, शिमला जिले के कुपवी के लिए यह बस जा रही थी. जैसे ही बस रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार के करीब पहुंची तो एक मोड़ से नीचे जा गिरी. “जीत कोच” नाम की बस करीब 100 मीटर नीचे गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए. आनन फानन में घायलों को हरिपुरधार के स्थानीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर रेफर किया गया है. हालांकि, अस्पताल में जरूरी सुविधाएं ना होने पर लोगों ने नाराजगी भी जताई है. क्योंकि इस अस्पताल को ऊपरी अस्पताल का दर्जा दिया गया था, लेकिन सुक्खू सरकार ने इसे डिनोटिफाई कर दिया था.
बताया जा रहा है कि हरिपुरधार बाजार से 100 मीटर पहले यह अनहोनी हुई. परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि निजी बस के गहरी खाई में गिरने से लोगों के दुःखद निधन एवं कई यात्रियों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. इस भीषण हादसे में दिवंगत आत्माओं को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवारों को यह अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करतें हैं.









.jpg)
Leave A Comment