हिमाचल प्रदेश बस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक मदद का किया ऐलान
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुए बस हादसे पर दुख व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इसके साथ ही उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।
पीएम मोदी के हवाले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बस हादसे में लोगों की मौत बहुत दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पोस्ट में लिखा, “हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार में बस हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को राहत एवं बचाव कार्यों पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। मौके पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता घायलों की सहायता के लिए मौजूद हैं।”
इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में आत्मबल प्रदान करें।वहीं, हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”सिरमौर जिले के हरिपुरधार क्षेत्र में निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना बहुत दुखद है। इस भीषण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की सूचना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है।”
यह हादसा सिरमौर जिले के हरिपुरधार के पास हुआ है। बस कुपवी से शिमला जा रही थी। इस दौरान बस हरिपुरधार के पास खाई में गिर गई।









.jpg)
Leave A Comment