कार्यकर्ता ही भाजपा की ताकत: नितिन नबीन ने साझा की प्रधानमंत्री मोदी से मिली सीख
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नितिन नबीन के रूप में अब तक का सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मिला है। मंगलवार को नितिन नबीन औपचारिक रूप से भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। इस मौके पर ‘मोदी स्टोरी’ के तहत उनसे जुड़ा एक अनुभव साझा किया गया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले संगठनात्मक संस्कारों को याद किया।
‘मोदी स्टोरी’ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा पोस्ट में लिखा गया कि भाजपा एक ऐसा संगठन है, जहां कार्यकर्ता को सबसे आगे रखा जाता है। सामान्य कार्यकर्ताओं को भी देश के नेतृत्व के लिए तैयार करना पार्टी की संगठनात्मक परंपरा रही है और नितिन नबीन का राष्ट्रीय दायित्व संभालना इसी संस्कार का सशक्त प्रमाण है।
एक्स पर साझा किए गए वीडियो में नितिन नबीन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने कार्यकर्ताओं से जुड़ाव बनाए रखने, संवाद कायम रखने और संगठन की जड़ों को मजबूत करने का महत्व सीखा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता भाजपा की मूल पहचान है।
नितिन नबीन ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि बिहार में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान पटना में एक बड़ी रैली का आयोजन हुआ था। उस समय भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पटना पहुंचे थे और प्रोटोकॉल के तहत उनका स्वागत एयरपोर्ट पर किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पहुंचे, तो स्वागत के दौरान उन्होंने पूछा कि बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं या नहीं। हां में जवाब मिलने पर पीएम मोदी ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं से मिलते हुए आगे बढ़ेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पैदल चलकर बाहर आए, कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया और सभी का अभिवादन किया।
नितिन नबीन ने कहा कि यह एक छोटा सा प्रसंग था, लेकिन इससे प्रधानमंत्री मोदी के भीतर कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान का भाव साफ दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहें तो गाड़ी में बैठकर हाथ हिलाते हुए भी निकल सकते थे, लेकिन उन्होंने खुद पैदल चलकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया।
नितिन नबीन के अनुसार, यही अनुभव उनके लिए प्रेरणा बना और उन्होंने संगठन में कार्यकर्ता केंद्रित सोच और मजबूत जमीनी जुड़ाव के महत्व को गहराई से समझा।




.jpeg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment