उपराष्ट्रपति 23 जनवरी को ओडिशा में नेताजी के जन्मस्थान का दौरा करेंगे
भुवनेश्वर. उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन 23 जनवरी को ओडिशा का एक दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह कटक में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मस्थल पर उनकी जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कटक में नेताजी जन्मस्थान संग्रहालय का दौरा करने के अलावा उपराष्ट्रपति जिला संस्कृति भवन का भी उद्घाटन करेंगे। नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था। मुख्य सचिव अनु गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में विशेष निर्देश दिए। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, राधाकृष्णन शुक्रवार को सुबह करीबी आठ बजकर 50 मिनट पर भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और सीधे सड़क मार्ग से कटक के लिए रवाना होंगे। वह वहां सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति भुवनेश्वर लौटेंगे और लोक भवन (पूर्व में राजभवन) में दोपहर का भोजन करेंगे, जिसके बाद वह अपराह्न दो बजे तक कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगे।

.jpeg)








Leave A Comment