सैनिकों को आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए ले जा रहा वाहन खाई में गिरा, 10 की मौत
भद्रवाह/जम्मू. सैनिकों को आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए ले जा रहा सेना का एक बख्तरबंद वाहन बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे उसमें सवार 10 जवानों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर लगभग 9,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित खन्नी टॉप पर उस समय हुआ, जब सेना के बुलेटप्रूफ वाहन ‘कैस्पर' के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और यह 200 फुट गहरी खाई में जा गिरा। ‘कैस्पर' एक ‘माइन-रेजिस्टेंट एंबुश प्रोटेक्टेड (एमआरएपी)' वाहन है, जिसे सैनिकों को उन संवेदनशील इलाकों से सुरक्षित रूप से गुजरने की सुविधा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है, जहां बारूदी सुरंगें बिछाए जाने या आईईडी (संवर्द्धित विस्फोटक उपकरण) लगाए जाने की आशंका अधिक होती है। सेना के जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने इस घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया और कहा कि खराब मौसम में दुर्गम इलाके से गुजरते समय वाहन सड़क से फिसल गया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद सेना और पुलिस ने तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया, हालांकि तब तक चार सैनिकों की जान जा चुकी थी और 17 अन्य घायल अवस्था में पाए गए। उन्होंने बताया कि बचाव दल को सेना का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला। अधिकारियों के मुताबिक, बचाव अभियान के दौरान बाद में, चोटों के चलते छह और सैनिकों की मौत हो गई।
अधिकारियों के अनुसार, घायल जवानों में से एक की हालत “स्थिर” बताई जा रही है और उसे भद्रवाह उप-जिला अस्पताल में चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है, जबकि 10 अन्य को विशेष उपचार के लिए हवाई मार्ग से उधमपुर कमान अस्पताल ले जाया गया। भद्रवाह के अतिरिक्त उपायुक्त सुमित कुमार भुटयाल ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, “सेना का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया, जिससे हमने 10 जवान खो दिए और 11 अन्य घायल हो गए।” व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, डोडा में खराब मौसम के बीच दुर्गम इलाके से गुजर रहा सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा। इस वाहन में आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए जा रहे सैनिक सवार थे। हादसे में कई जवान हताहत हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने हादसे पर गहरा दुख जताया। राजनाथ ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “मैं डोडा में हुए सड़क हादसे से बेहद व्यथित हूं, जिसमें हमने भारतीय सेना के 10 बहादुर जवानों को खो दिया। मेरी हार्दिक संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।” उन्होंने लिखा कि घायल जवानों को चिकित्सा देखभाल प्रदान की जा रही है और सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उमर ने हादसे में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने बचाव अभियान की भी सराहना की। उपराज्यपाल ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, “मैं डोडा में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में भारतीय सेना के 10 बहादुर जवानों की जान जाने से बहुत दुखी हूं। हम अपने बहादुर सैनिकों की उत्कृष्ट सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे।” सिन्हा ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है। घायल सैनिकों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को उनका सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” वहीं, खरगे ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए सड़क सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की अपील की।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। पूरा देश शोक की इस घड़ी में एकजुट है और हमारी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” उन्होंने कहा, “पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे दिल दहला देने वाले हादसों को रोकने के लिए सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, दुर्गम इलाकों में आवागमन को बेहतर बनाने और सड़क सुरक्षा उपायों को लागू करने की तत्काल आवश्यकता है।” डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष आजाद ने कहा, “शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” सेना के उत्तरी कमांडर ने कहा कि जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और कमान के सभी रैंक के जवान वीरों को सलाम करते हैं और दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जान गंवाने वाले सैनिकों के असामयिक निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, “उत्तरी कमान के सभी सदस्य शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और हादसे में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।







.jpeg)


Leave A Comment