ग्रामीण विकास के मजबूत स्तंभ थे अजित दादा’, एनसीसी रैली में बोले पीएम मोदी
नई दिल्ली।‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित वार्षिक एनसीसी–पीएम रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने भावुक स्वर में कहा कि अजित दादा ने महाराष्ट्र और देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का दिन देश के लिए दुख लेकर आया है। उन्होंने बताया कि सुबह महाराष्ट्र में हुई एक दुखद विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके कुछ साथी असमय काल के गाल में समा गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि अजित पवार ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और गांवों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य किया।
पीएम मोदी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश अजित पवार के परिवार और हादसे में जान गंवाने वाले अन्य लोगों के परिजनों के साथ खड़ा है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह क्षति अपूरणीय है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीसी केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक ऐसा आंदोलन है, जो भारत की युवा शक्ति को आत्मविश्वासी, अनुशासित और संवेदनशील बनाता है। यह युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। उन्होंने इस वर्ष बड़ी संख्या में शामिल हुई गर्ल्स कैडेट्स की विशेष रूप से सराहना की।
पीएम मोदी ने बताया कि बीते वर्षों में एनसीसी कैडेट्स की संख्या 14 लाख से बढ़कर 20 लाख हो चुकी है, जो युवाओं में देशसेवा और अनुशासन की बढ़ती भावना को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने लाल किले से कहा था कि यही समय है, सही समय है। आज का दौर युवाओं के लिए अवसरों से भरा हुआ है। सरकार का प्रयास है कि युवा इस कालखंड का अधिकतम लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया युवा भारत की क्षमता पर भरोसा कर रही है और इस भरोसे की वजह युवाओं में स्किल और संस्कार हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि अजित पवार एक जननेता थे, जिनका जमीनी स्तर पर गहरा जुड़ाव था। महाराष्ट्र की जनता की सेवा में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही। प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीबों एवं वंचितों को सशक्त बनाने के प्रति उनका समर्पण प्रेरणादायी था। उनका असामयिक निधन अत्यंत दुखद है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment