तानों से परेशान बहू ने सास की ली जान ! उखाड़े नाखून ! फोड़ी आंख ! फिर खुद को लगाई आग
दानापुर। बिहार के दानापुर के परसा बाजार थाना क्षेत्र के सकरैचा में बहू द्वारा सास की हत्या करने के बाद खुद को आग लगाए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी बहू जब घर से बाहर जलते हुए निकली तो गांव के लोग अचंभित रह गए। गांव के लोगों ने तुरंत उसे बचाने का प्रयास किया और हॉस्पिटल भेजा। जानकारी के अनुसार, सास धर्मशीला देवी की निर्मम हत्या करने के बाद आरोपी बहू आरती देवी खुद को आग लगाई थी।
आरोप है कि बहू ने सास की आंख भी निकाल ली और हाथ की उंगली भी काट दी। घटना के जानकारी के बाद परसा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर के पटना पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं घायल आरोपी बहू आरती को भी इलाज के लिए पीएमसीएच में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, गांव के ही रहने वाले राजकुमार साव की पत्नी धर्मशीला और उनकी बहू में हमेशा मारपीट हुआ करती थी । साव के अनुसार गुरुवार की सुबह दोनों में काफी झगड़ा हुआ। उसके बाद आरोपी बहू आरती ने अपनी सास धर्मशीला देवी की हत्या कर दी और उसकी आंख भी निकाल ली। यहां तक कि उसके हाथ की भी उंगली भी काट दी और उसके बाद खुद डिप्रेशन में आकर अपने आप को आग के हवाले कर लिया।
आग लगने के बाद जब वह दरवाजा खोल घर से बाहर निकली तो देखने वालों के होश उड़ गए। आग से लिपटी बहू को गांव के लोगों ने बचाया और उसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment