दो से आठ साल के 4 बेटों की हत्या कर पिता ने खुद फांसी लगाई!
घर के बाहर पेड़ पर लटक गया, अलग रहती थी पत्नी
बांसवाड़ा। राजस्थान में एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। यहां बांसवाड़ा में कुशलगढ़ के डूंगलापानी गांव में एक पिता ने अपने चार मासूम बेटों को एक-एक कर गला घोंट कर मार डाला। बच्चों की मां उनके साथ नहीं रहती थी। पिता ने झगड़ा होने के बाद उसे घर से निकाल दिया था। वह मजदूरी करने गुजरात गई हुई है। पुलिस ने पत्नी को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है।
पुलिस के मुताबिक इस घटना के बारे में तब पता चला जब सुबह गांव का एक व्यक्ति अपनी दुकान पर जा रहा था। सबसे पहले उसी ने बाबूलाल का शव बबूल के पेड़ पर लटके हुए देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस पेड़ के पास स्थित युवक के घर पहुंची तो वहां बच्चों के शव जमीन पर पड़े थे।
पुलिस ने बताया कि परिवार काफी गरीब था। वहीं बाबूलाल को शराब पीने की लत थी। इसी वजह से पति और पत्नी के बीच काफी झगड़े होते रहते थे। कुछ दिन पहले बाबूलाल ने पत्नी को घर से निकाल दिया था। इसके बाद वह कुछ दिन अपने मायके में रही, फिर मजदूरी करने गुजरात चली गई थी। ऐसे में बाबूलाल अपने चारों बच्चों के साथ झोपड़ी में रहता था।
पुलिस के मुताबिक बाबूलाल (40) ने पहले एक-एक करके चारों बच्चों राकेश (8), मांगीलाल (6), विक्रम (4) और गणेश (2) का गला घोंटा और फिर बबूल के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। बच्चों की हत्या और आत्महत्या करने का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है। मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment