ब्रेकिंग न्यूज़

पत्नी का सबसे हंसकर बात करना पति को पसंद नहीं था, बच्चों को सुलाया और फिर उसका गला घोंट दिया!

ग्वालियर। पत्नी पर शक के चलते आरोपी पति ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने रात में पहले अपने दोनों बच्चों को सुलाया फिर पत्नी का गला घोंट दिया। घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात डबरा के अमरापुरा गांव की है। वारदात का पता सोमवार सुबह को चला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पति को पत्नी पर संदेह था। वह हर किसी से हंस हंसकर बात करती थी। बच्चों के भविष्य की भी चिंता नहीं थी। दंपती का एक बेटा रोहित और बेटी नेहा है। घर में क्लेश या शक का खामियाजा अब इन्हें को भुगतना पड़ेगा। मां की जान चली गई, पिता को पुलिस ले गई और बच्चों के पास न मां की ममता रही, न ही पिता का सहारा। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए दंपती आपस में झगड़ रहे थे और उन्हीं को अनाथ कर दिया।
डबरा देहात थाना क्षेत्र के अमरापुरा निवासी 25 वर्षीय लल्लो देवी पुत्री सीताराम पाल का विवाह डबरा निवासी आरोपी राम अख्तयार पाल से हुआ था। उसके दो बच्चे भी हैं। आठ दिन पहले किसी बात पर आरोपी पति से बहस होने के बाद लल्लो अपने मायके में आ गई थी। तभी से वह यहां रह रही थी। दो दिन बाद उसका आरोपी पति भी आ गया और ससुराल में ही रहने लगा। रविवार रात खाना खाने के बाद दोनों के बीच में बहस हुई। उसके बाद वह अपने कमरे में सो गए। रात करीब 12 बजे आरोपी राम अख्तयार पत्नी के पास पहुंचा। उस समय उसके बच्चे जाग रहे थे। पहले बच्चों को सुलाया और उसके बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी वहां से चुपचाप निकलकर भाग गया।
सोमवार सुबह लल्लो का भाई, बहनोई आरोपी राम अख्तयार को किसी काम से बुलाने आया। काफी आवाज देने के बाद भी न तो लल्लो की आवाज आई न ही उसके आरोपी पति की। अंदर जाकर देखा तो बहन का शव बिस्तर पर पड़ा था। आरोपी पति गायब था। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
बस स्टैंड पर छिपा मिला आरोपी पति
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने हत्या आरोपी राम अख्तयार को डबरा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। उसे थाना लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे। पिछले आठ दिन से उसे समझाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं हुई। रविवार रात भी वह उसे बच्चों के भविष्य की कहकर समझा रहा था, लेकिन वह बच्चों के भविष्य को नहीं देख रही थी, इससे गुस्से में उसने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english