- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जोन 2 क्षेत्र अंतर्गत दुर्गानगर, गंगानगर में मंडी गेट ओवर हेड टैंक से सुबह-शाम 1-1 घंटा जलापूर्ति की जाती है। घनी आबादी बस्ती होने के कारण फिर भी पानी की सप्लाई बाधित न हो इसके लिए रायपुर नगर निगम द्वारा 9 अलग -अलग स्थानों पर पावर पंप के माध्यम से आम लोगो में पेयजल की आपूर्ति की जाती है तथा समय -समय पर जनप्रतिनिधियो एवं बस्तियों के रहवासी नागरिको के मांग के अनुसार टैंकर के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाती है।
- दुर्ग. राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले में अवैध रूप से मुरूम खनन व रेत का परिवहन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। राजस्व और पुलिस विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई औचक कार्रवाई से अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम पाटन के निर्देश पर मंगलवार को सुबह पाटन अनुविभाग अंतर्गत थाना रचिरई क्षेत्र में राजस्व विभाग और पुलिस की टीम एक साथ पहुंचीजहां कार्यवाही के दौरान ग्राम कौही, बोरेंदा, केसरा, ओदरागहन, निपानी तथा कौही सेमर घाट में एक जेसीबी और दो ट्रक अवैध रेत उत्खनन करते हुए पकड़े गये। इसी तरह से थाना उतई क्षेत्र के ग्राम पतोरा में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग ने ग्राम महकाखुर्द के शासकीय भूमि में दो डम्फर और एक जेसीबी बिना रॉयल्टी पेपर के अवैध मुरूम उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़े। सभी को जप्त कर थाना उतई के सुपुर्द में किया गया। मौके पर नायब तहसीलदार राजस्व श्री मनोज रस्तोगी और पुलिस की टीम साथ थी।इसी प्रकार धमधा अनुविभाग अंतर्गत ग्राम कोड़िया तहसील अहिवारा में एक चैन माउंटेन मशीन और तीन हाईवा की बिना अनुमति के मुरुम के खनन एवं परिवहन किए जाने पर जप्ती की कार्रवाई की गई। ग्राम गिरहोला से 01 चैन माउंटेन तथा 3 हाईवा तथा ग्राम पोटिया से 1 चैन माउंटेन एवं 3 हाईवा जप्त कर सभी को थाना नंदिनीनगर की सुपुर्दगी में सौंपा गया है। उक्त कार्रवाई में राजस्व विभाग की ओर से श्री राधेश्याम वर्मा तहसीलदार अहिवारा, श्री खूबचंद वर्मा राजस्व निरीक्षक अहिवारा, श्री अरूण वर्मा राजस्व निरीक्षक मुरमुंदा, श्री खेमराज देवांगन पटवारी अहिवारा और पुलिस विभाग की ओर से श्री अलेक्जेंडर कीरो डीएसपी, श्री मनीष शर्मा थाना प्रभारी नंदिनी नगर एवं उनकी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।
-
0- बी.आई.टी. ऑडिटोरियम में हुआ आयोजन, अधिकारियों व कर्मचारियों को ई-ऑफिस की बारीकियों से कराया गया अवगत
दुर्ग, जिला कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली के सफल क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को बी.आई.टी. ऑडिटोरियम में दो पालियों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख, लिपिकों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों ने भाग लिया। सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय के आदेशानुसार 1 अप्रैल 2025 से सभी विभागों को ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करना अनिवार्य किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने ई-ऑफिस के उपयोग, कार्य प्रणाली, लॉगिन से लेकर पत्र भेजने तक की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से नोटशीट बनाकर, उसे अनुमोदन के लिए भेजकर, संबंधित अधिकारी की स्वीकृति के पश्चात पत्र जारी किया जा सकता है। ट्रेनर्स ने बताया कि यह संपूर्ण प्रक्रिया पेपरलेस होगी और कार्यालयीन कार्य प्रणाली पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से संचालित होगी। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान अपने विचार साझा करते हुए कहा कि शुरुआत में सभी को थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन एक बार प्रणाली शुरू हो जाने के बाद कार्य करना बेहद सरल और पारदर्शी हो जाएगा। उन्होंने मसूरी में अपने प्रशिक्षण के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार अन्य राज्यों से आए अधिकारी ट्रेनिंग करने के बाद ई-ऑफिस के माध्यम से अपने ऑफिस के कार्य संपन्न कर लेते थे। उन्होंने यह भी कहा कि “कोर्ट जैसे तत्काल मामलों में ई-ऑफिस बहुत उपयोगी सिद्ध होगा, जिससे जरूरी फाइलों पर कार्यवाही तत्काल संभव हो सकेगी।ई-ऑफिस प्रणाली से कार्यों में पारदर्शिता, समय की बचत और लंबित प्रकरणों में कमी आएगी। साथ ही अनावश्यक रूप से अधिकारियों और कर्मचारियों को अप्रुल के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कलेक्टर ने कहा कि जैसे पहले टाइपराइटर से कार्य होता था, फिर कंप्यूटर आया, और अब सभी कंप्यूटर में काम करना पसंद करते हैं। ठीक उसी तरह ई-ऑफिस भी धीरे-धीरे सभी को अपनाना होगा। यदि किसी विभाग में हार्डवेयर (कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर) या बजट की आवश्यकता है, तो उसका प्रस्ताव तैयार कर भेजें।साथ ही उन्होंने सभी से साधारण नस्ती से शुरुआत कर धीरे-धीरे पूरी प्रणाली को ई-ऑफिस में परिवर्तित करने की अपील की। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से इस नई व्यवस्था को गंभीरता से अपनाने और मैनुअल प्रक्रिया को जल्द से जल्द समाप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि किसी कर्मचारी या व्यक्ति को ई-ऑफिस प्रणाली के इस्तेमाल में कोई दिक्कत आती है, तो वे संबंधित स्तर पर नियुक्त अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी उपस्थित थे। - बिलासपुर. जिला पंचायत की बैठक 27 जून को आहूत की गई है। इसके अंतर्गत सामान्य सभा की बैठक दोपहर 12 बजे एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक शाम 4 बजे होगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी करेंगे। सामान्य सभा की बैठक में स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, कृषि, पशुपालन, विद्युत, मतस्य, क्रेडा विभाग, वन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में लोक निर्माण विभाग, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, खाद्य विभाग, जल संसाधन विभाग अंतर्गत कार्यों की जानकारी एवं समीक्षा की जाएगी।
- बिलासपुर. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कोटा विकासखंड के कपासिया कला निवासी युवराज सिंह बंजारे को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र सौंपा। जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा उनके पिता के आकस्मिक निधन उपरांत तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। कलेक्टर ने नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर अच्छे काम करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर अरविंथ कुमारन डी, उप संचालक पंचायत शालिनी सिंह उपस्थित थीं।
- 0-खाद-बीज उठाने में किसानों को न हो कोई परेशानी0-अवैध तरीके से सरकारी जमीन हथियाने वालों के विरूद्ध करें एफआईआर0-कलेक्टर ने टीएल बैठक में की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षाबिलासपुर. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा है कि बारिश शुरू होते ही सड़कों पर मवेशियों के बैठने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय निकाय सहित इससे जुड़े सभी विभाग आपसी तालमेल से ऐसे प्रबंधन करें कि सड़कों पर मवेशियां नहीं दिखें। उन्होंने साप्ताहिक टीएल बैठक में इस आशय के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि खेती किसानी का काम शुरू होने के साथ ही खाद, बीज एवं उर्वरक की मांग में वृद्धि हुई है। लिहाजा किसानों को इनकी आपूर्ति में सोसायटी अथवा निजी स्तर पर क्रय करने में कोई दिक्कत नहीं होने चाहिए। कृषि विभाग के साथ ही एसडीएम भी अपने स्तर पर इसकी नियमित मानीटरिंग करते रहें। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, एडीएम शिवकुमार बनर्जी, सहायक कलेक्टर अरविंथ कुमारन डी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने बैठक में कहा कि अवैध तरीके से शासकीय जमीनों की खरीदी एवं नामांतरण करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया जाए। संबंधित एसडीएम अपने स्तर पर इसकी जांच करें और तथ्यांे के आधार पर कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने रजिस्ट्री और नामांतरण की नयी व्यवस्था के तहत आने वाली कठिनाईयों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। प्राथमिकता के साथ इनमें आने वाली दिक्कतें दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि तीज त्योहार का मौसम शुरू होने वाले हैं। डीजे एवं अन्य किसी प्रकार के कोलाहल एवं ध्वनि प्रदूषण स्वीकार नहीं किए जाएंगे। संचालक एवं आयोजन समितियों की समय-समय पर बैठक लेकर उन्हें समझाइश दिया जाये। कलेक्टर ने माईनिंग एवं पुलिस विभाग को अवैध खनिज के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी रखने के निर्देश भी दिए।कलेक्टर ने कहा कि आगामी 14 जुलाई से विधानसभा का पावस सत्र शुरू होने जा रहा है। लिहाजा अधिकारी जवाब तैयार करने के लिए अपने कार्यालय में किसी को नामांकित कर इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें। विधानसभा का जवाब सटीक तरीके से तैयार कर समय-सीमा में भिजवाना सुनिश्चित करें।कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किये जा रहे वृक्षारोपण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छिटपुट के साथ आगामी 5 जुलाई को सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया जायेगा। जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता की भागीदारी इसमें सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बड़े आकार के पौधे लगाने के निर्देश दिए ताकि उनके बचने की संभावना ज्यादा रहे। एक-एक विभागवार वृक्षारोपण की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से उद्योग एवं खदान क्षेत्र में ज्यादा संख्या में पौधे लगाने पर जोर दिया। उद्योगों के काम-काज का मूल्यांकन जल संरक्षण के लिए किये जा रहे प्रयास और वृक्षारोपण से किया जायेगा। उन्होंने संबंधित विभागों से एक-एक उद्योग एवं खदान मालिकों की सूची एवं पौधरोपण की सूची भी मांगी है। उन्होंने शासन की फ्लैगशीप योजनाओं में सेचुरेशन लेवल हासिल करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड की कम संख्या पर स्वास्थ्य विभाग के प्रति गहरी नाराजगी दिखाई। स्वास्थ्य अधिकारियों को दौरा कर प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। लगभग एक तिहारी कार्ड बनाना अभी बचा हुआ है। कलेक्टर ने बैठक में खाद-बीज की आपूर्ति की समीक्षा की। कमी वाले सोसायटिओं में पहले सप्लाई के निर्देश दिए। उन्होंने उप संचालक को प्रतिदिन खाद-बीज के वितरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
- 0- समूह की दीदियों ने लंबित मानदेय के लिए दिया आवेदन0- अधिकरियों को आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देशबिलासपुर. कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को इत्मीनान से सुना। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण किया गया। साप्ताहिक जनदर्शन में लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर निजी और सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जनदर्शन के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री आरविन्थ कुमारन डी, एडीम श्री शिव कुमार बनर्जी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।साप्ताहिक जनदर्शन में आज तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेवरा निवासी श्रीमती सुशीला बाई ने महिला समूह द्वारा कचरा कलेक्शन का मानदेय एवं कचरा कलेक्शन के लिए सुरक्षात्मक सामग्री प्रदाय करने के संबंध में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि हम सभी मरियम महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं है हम विगत माह अप्रैल 2024 से ग्राम पंचायत नेवरा में सफाई कर्मचारी के रूप में काम कर रहे है। जिसका मेहताना राशि अभी तक हमें प्राप्त नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने ग्लब्स, ड्रेस, जूता आदि सुरक्षात्मक सामग्रियों की भी मांग की। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बिल्हा ब्लॉक के ग्राम अकलतरी के समूह की दीदियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर लंबित देयक 45 लाख रूपए का भुगतान करवाने आवेदन दिया। दीदियों ने बताया कि उनके द्वारा बिलासा पशु आहार संयंत्र में विगत 2 वर्षों से गुणवत्तायुक्त पशु-पक्षी आहार का उत्पादन पशु पालन विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस मामले को संयुक्त संचालक पशु पालन विभाग देखेंगे।कोटा ब्लॉक के ग्राम तेंदूआ निवासी श्री जियाराम ने शिकायत की कि मेरे पिता राम प्रसाद के नाम से आवास स्वीकृत हुआ है, मेरे पिता जी की मृत्यु हो चुकी है एवं आईडी में नॉमिनी के रूप में मेरी माता जी का नाम स्पष्ट रूप से दर्ज है लेकिन रोजगार सहायक के द्वारा अपनी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए लिए दूसरे के नाम पर जियो टैग कर राशि आहरण कर लिया गया है। कलेक्टर ने इस मामले केा सीईओ जिला पंचायत को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है। बेलगहना तहसील के आमामुड़ा निवासी श्री मंगल सिंह ने वन अधिकार पट्टे की भूमि का कब्जा वापस दिलाने कलेक्टर को आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि बेलगहना स्थित उनकी एक एकड़ जमीन को उन्होंने 80 हजार रूपए में बुधरू सिंह के पास गिरवी रखा था अब मेरे द्वारा पैसे वापस देने पर बुधरू सिंह नहीं ले रहा है और मेरी जमीन भी वापस नहीं कर रहा है। उन्होंने अपनी भूमि पर कब्जा दिलाने आवेदन दिया। इस मामले को वन विभाग के एसडीओ कोटा देखेंगे। तखतपुर ब्लॉक के श्री रमेश कुमार मानिकपुरी ने आकाशीय बिजली से उनकी पत्नी के देहांत होने से मुआवजा राशि के मांग के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने इन आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के त्वरित निर्देश दिए।----
- 0- मंडल की स्वावलंबन समिति की बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण निर्णयरायपुर। महाराष्ट्र मंडल की स्वावलंबन समिति बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करेगी। बेटियों के अभिभावकों के व्यवसाय के प्रति नजरिए में बदलाव लाने का प्रयत्न किए जाएंगे। अभिभावकों में व्यवसाय में आत्मनिर्भर मॉडल के प्रति विश्वास जगाया जाएगा। जिनकी लड़कियां स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहती है, उन्हें पूरी तरह मदद की जाएगी।स्वावलंबन समिति की प्रमुख शताब्दी पांडेय ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल स्वावलंबन समिति की बैठक मंडल कार्यालय में संपन्न हुई। इसमें तय किया गया कि प्रत्येक माह एक बार समिति के सदस्यों की बैठक होगी। मंडल में एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार के व्यवसाय करने वाले मराठी भाषी जुड़ेंगे। इससे एक- दूसरे के प्रति व्यवसाय- व्यवहार को बढ़ावा मिलेगा। सर्वप्रथम मंडल से जुड़े चुने हुए व्यवसायियों की सफलता की कहानी पर सत्र होगा, जो लोगों के लिए प्रेरणा का आधार बनेगा। साल 2047 के विकसित भारत की दृष्टि से स्कूली विद्यार्थियों को उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित किया जाएगा।सचिव चेतन दंडवते ने कहा कि जीएसटी एवं अन्य आवश्यक नियम- शर्तों के अनुपालन, दस्तावेजीकरण, सरकारी योजनाओं का युवा उद्यमियों के लिए लाभ पर विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन सत्र आयोजित किए जाएंगे। वहीं युवाओं को उद्यम से जोड़ा जाएगा। बेटियों पर विशेष फोकस किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र मंडल बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल में बच्चियों को 20 फीसद की विशेष छूट और दिव्यांग बालिका विकास गृह में बच्चियों का लालन-पालन किया जाता है।बैठक में प्रसन्न निमोणकर, मिलिंद शेष, चेतन दंडवते, श्याम सुंदर खंगन, परितोष डोंनगांवकर, शताब्दी पांडे, प्रवीण क्षीरसागर, सुबोध टोले, सुकृत गनोदवाले, भागीरथ कालेले समेत कई सभी उपस्थित रहे।
- 0- महाराष्ट्र मंडल के इस प्रकल्प से 42 सालों में 179 बच्चियों ने शिक्षा ग्रहण करने के बाद स्वावलंबी होकर नवजीवन में किया प्रवेशरायपुर। महाराष्ट्र मंडल के दिव्यांग बालिका विकास गृह में गरीब व जरूरतमंद परिवार के हाथ- पैर से दिव्यांग बच्चियों का नि:शुल्क प्रवेश जारी है। समता कॉलोनी स्थित दिव्यांग बालिका विकास गृह में विशेष बच्चियों की पूर्णतया मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, खान-पान एवं रहवास की व्यवस्था की जाती है। जब बच्चियों हायर एजुकेशन में सफलतापूर्वक पहुंचतीं हैं, तो उनके लिए पढ़ाई के साथ स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बच्चियों को कोचिंग में भेजने सहित हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।दिव्यांग बालिका विकास गृह के प्रभारी प्रसन्न विजय निमोणकर ने बताया की साल 1983 में बैरन बाजार स्थित किराए के मकान में शुरू हुए दिव्यांग बालिका विकास गृह में अब तक लगभग 179 बच्चियों की शिक्षा- दीक्षा, पालन- पोषण करने के बाद उन्हें स्वावलंबी बनाकर घर वापस भेजा गया है, या उनके रोजगार के साथ रायपुर में ही रहने की व्यवस्था कराई गई है। गत चार वर्षों में दिव्यांग बालिका विकास गृह की चार बच्चियों की महाराष्ट्र मंडल में ही शादी करवा कर उनके परिवारठ के साथ विदा किया गया है।निमोणकर ने बताया कि इस समय दिव्यांग बालिका विकास गृह से स्नातकोत्तर की डिग्री लेकर निकली बच्चियां विभिन्न निजी कंपनियों के साथ मंत्रालय, एनआईटी एवं विभिन्न शालाओं में शिक्षा कर्मी सहित विभिन्न पदों पर सफलतापूर्वक कार्यरत हैं। दिव्यांग बच्चियों को इस मंजिल तक पहुंचाने में महाराष्ट्र मंडल ने अपने विभिन्न संसाधनों व सहयोग से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ समेत समीप क्षेत्र में अगर कहीं कोई निम्न आय वर्ग वाले परिवार की कोई दिव्यांग बच्ची स्वजनों की निर्धनता की वजह से स्कूल जाने में असमर्थ है, स्वास्थ्य को लेकर अपेक्षित जांच पड़ताल एवं इलाज नहीं करवा पा रही है, तो ऐसी बच्ची के परिजनों से आग्रह है कि वह समता कॉलोनी रायपुर स्थित दिव्यांग बालिका विकास गृह में तत्काल संपर्क करें और अपनी बच्चियों के सुनहरे भविष्य को सुनिश्चित करें।दिव्यांग बालिका विकास गृह के प्रभारी प्रसन्न निमोणकर के मुताबिक इस समय दिव्यांग बालिका विकास गृह को लगभग पूरी तरह तोड़कर नया स्वरूप दिया जा रहा है। नए स्वरूप में दिव्यांग बच्चियों के लिए कई सुविधाओं का इजाफा होगा। उनके लिए कंप्यूटर रूम, इंटरटेनमेंट गार्डन, स्टडी रूम समेत विभिन्न अलग-अलग सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्र के जनता प्रतिनिधियों से भी महाराष्ट्र मंडल ने विशेष रूप से आग्रह किया है कि यदि उनके संपर्क में ऐसा कोई जरूरतमंद परिवार हो, जिनकी दिव्यांग बच्ची की आसानी से चिकित्सा सुविधा, शिक्षा आदि की व्यवस्था नहीं हो पा रही हो, तो वे तुरंत महाराष्ट्र मंडल से संपर्क करें व बच्ची के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए मोबाइल नंबर सहित उसका पूरा पता भी दें।
- 0- पात्र हितग्राहियों के जल्द बनाए जाएं आयुष्मान कार्ड– कलेक्टररायपुर, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।डॉ. सिंह ने कहा कि सीमांकन, त्रुटि सुधार, अविवादित नामांतरण, पात्र खसरे का बटांकन जैसे प्रकरणों को प्राथमिकता में लेकर त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी प्रकरण राजस्व कार्यालयों में अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रहना चाहिए।कलेक्टर ने आरसीसी (राजस्व न्यायालय) और पंचायत स्तर के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को इनका शीघ्र निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “राजस्व प्रकरणों का त्वरित समाधान आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए अत्यंत आवश्यक है, यह शासन की प्राथमिकता है।कलेक्टर डॉ. सिंह ने जिला स्तरीय कॉल सेंटर, हेल्पलाइन, जनदर्शन में लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को इनके शीघ्र निराकरण हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, डीएफओ श्री लोकनाथ पटेल, अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह राठौर, श्रीमती निधि साहू, श्री उमाशंकर बंदे, सुश्री अभिलाषा पैकरा, श्री मनीष मिश्रा, एडीएम श्री देवेंद्र पटेल, एएसपी श्री लखन पटले सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-
-कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
दुर्ग/ छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग के निर्देश के परिपालन में 25 जून 2025 को जिले में लोकतंत्र की हत्या आपातकाल पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन लोक निर्माण विभाग के सभागार में किया गया है। जिसमें संविधान की हत्या आपातकाल पर आधारित फोटोग्राफ प्रदर्शनी, फिल्म प्रदर्शनी, मीसाबंदियों/परिजनों का सम्मान/सम्मेलन एवं परिचर्चा/संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट परिसर दुर्ग से लोक निर्माण विभाग के सभागार तक तिरंगा यात्रा/मशाल रैली का आयोजन भी किया जायेगा। कलेक्टर श्री अभिजित सिंह ने उक्त कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन व आवश्यक व्यवस्था हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक पुलिस बल तैनाती हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग को प्रभारी अधिकारी तथा संपूर्ण कार्यक्रम हेतु संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिल्ली थॉमस को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार बैनर, आमंत्रण कार्ड की व्यवस्था हेतु आयुक्त नगर निगम दुर्ग को, कार्यकम की विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के कार्य हेतु उप संचालक, जनसम्पर्क दुर्ग को दायित्व दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग कार्यक्रम स्थल में दो उद्घोषक नियुक्त करेंगे, जो कार्यकम स्थल में संबोधित करेंगे एवं तिरंगे के साथ स्काउट/एनसीसी/एनएसएस की उप्लब्धता का दायित्व संभालेंगे।
इसी क्रम में कार्यक्रम स्थल पर प्रेजेन्टेशन हेतु प्रोजेक्टर, इंटरनेट, ऑपरेटर आदि की व्यवस्था एवं लिंक के माध्यम से फिल्म के प्रदर्शन हेतु जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी (एन.आई.सी.) दुर्ग एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, (चिप्स) जिला दुर्ग को, कार्यकम स्थल में विशिष्ट अतिथियों के लिए खानपान एवं जलपान की व्यवस्था हेतु खाद्य नियंत्रक दुर्ग को, कार्यक्रम के दौरान निर्वाध विद्युत व्यवस्था हेतु कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी मर्यादित दुर्ग को, वाहनों की समुचित पार्किंग व्यवस्था हेतु उप पुलिस अधीक्षक यातायात जिला दुर्ग को तथा तिरंगा यात्रा/मशाल रैली के आयोजन में तिरंगे के साथ स्काउट/एनसीसी/एनएसएस की उपलब्धता हेतु शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर पीजी, ऑटोनागस कॉलेज (साइंस कॉलेज) दुर्ग एवं शासकीय वामन वासुदेव पाटणकर गर्ल्स पीजी कॉलेज दुर्ग के प्राचार्य को प्रभारी अधिकारी का दायित्व दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेट ड्यूटी का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग श्री उत्तम ध्रुव, तहसीलदार एवं कार्य मजि. दुर्ग श्री प्रफुल्ल गुप्ता तथा अति. तहसीलदार एवं कार्य. मजि. दुर्ग श्रीमती क्षमा यदु को सौंपा गया है। कार्यक्रम स्थल में फूल/माला एवं पुष्प गुच्छ की आवश्यक व्यवस्था हेतु उप संचालक उद्यानिकी दुर्ग तथा मीसाबंदियों/परिजनों का सम्मान/सम्मेलन एवं परिचर्चा/संगोष्ठी करने का दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को सौंपा गया है। -
रायपुर/ रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत तेलघानीनाका चौक के समीप संचालित अवैध अहाता केन्द्र को अभियान चलाकर आबकारी विभाग, तहसीलदार कार्यालय, नगर पालिक निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़नदस्ता, नगर पालिक निगम जोन 2 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा यातायात विभाग और पुलिस थाना बल की स्थल पर उपस्थिति में नगर निगम के नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, नगर निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. धृतलहरे, उप अभियंता नगर निवेश सुश्री अंजलि बारले, श्री अमित सरकार एवं नगर निगम के अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में अभियानपूर्वक तोड़कर हटाने की कार्यवाही की.
-
रायपुर/ देवों के अधिदेव भगवान शंकर की पावन नगरी काशी में स्थित ‘काशी के कोतवाल’ श्री काल भैरव जी महाराज के दिव्य मंदिर में आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और देश के कल्याण हेतु प्रार्थना की।
इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने बाबा काल भैरव की विधिवत आराधना की और संपूर्ण राष्ट्र के लिए मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि बाबा भैरवनाथ की कृपा समस्त देशवासियों पर निरंतर बनी रहे, यही मेरी प्रार्थना है। उन्होंने देश के नागरिकों के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और कल्याण के प्रकाश के निरंतर प्रवाह की कामना भी की।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य की शांति, विकास और जनकल्याण की दिशा में अग्रसर यात्रा के लिए बाबा काल भैरव जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ईश्वर की कृपा से प्रदेश और देश में सुशासन और समृद्धि का मार्ग और अधिक सुदृढ़ होगा। -
रायपुर / मध्य क्षेत्रीय परिषद की वाराणसी में आयोजित 25वीं बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि अगली बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ के बस्तर में किया जाएगा। यह निर्णय देश के दूरस्थ और चुनौतीपूर्ण अंचलों को राष्ट्रीय नीति-निर्धारण की मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में देखा जा रहा है। बस्तर जैसे क्षेत्र में इस स्तर की बैठक का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के समावेशी विकास और सुशासन की नीति का सशक्त प्रतीक है।
बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि अगली परिषद बैठक तक बस्तर में नक्सल उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय और निर्णायक प्रगति हो चुकी होगी। इस विश्वास के साथ, परिषद ने बस्तर क्षेत्र को शांति, स्थायित्व और विकास के एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने का लक्ष्य रखा है। यह घोषणा राज्य और केंद्र के बीच बेहतर समन्वय और सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रमाण है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि बस्तर में इस तरह की उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन न केवल क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, बल्कि इससे वहां के विकास को नई ऊर्जा भी प्राप्त होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से बस्तर अब संघर्ष का नहीं, संभावनाओं का प्रतीक बनने की ओर अग्रसर है। -
रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी से सौजन्य भेंट की।
- भिलाई नगर। स्वच्छता के सिरमौर इंदौर (म.प्र.) में दो दिवसीय प्रशिक्षण लेने भिलाई के महापौर नीरज पाल और निगम कमिश्नर राजीव कुमार पांडेय शामिल हुए हैं। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आयोजित है। प्रथम दिवस प्रशिक्षण में संपूर्ण शहर क्षेत्र में डोर टू डोर कलेक्शन एवं आईसीएसीसी डोर टू डोर में लगे वाहन, श्रमिकों का मॉनिटरिंग एक ही स्थान पर एक ही भवन के नीचे 85 वार्डों को 22 जोन कंप्यूटर में एक विशेष ऐप के माध्यम से किए जाने का अवलोकन किए । भिलाई महापौर नीरज पाल, आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के साथ कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली वैज्ञानिक तरीके से कचरा प्रबंधन, खाद निर्माण, जैव ऊर्जा के निर्माण के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त किये । साथ ही यह भी देखें शहर वासियों के सहयोग के बगैर स्वच्छता संभव नहीं है। इंदौर शहर के स्वच्छता में नगर निगम टीम के साथ-साथ शहर वासियों का विशेष योगदान है। महापौर नीरज पाल और आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने भी भिलाई शहर वासियों से स्वच्छता में सहयोग हेतु सभी से आग्रह किए हैं। जिससे स्वच्छता में हमारे भिलाई शहर का नाम भी रोशन हो।द्वितीय दिवस सीवरेज ट्रीटमेंट 245 MLD प्लांट का अवलोकन कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किए । सीवेज ट्रीटमेंट, जिसे अपशिष्ट जल उपचार भी कहा जाता है, एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग दूषित पानी को साफ करने के लिए किया जाता है ताकि उसे सुरक्षित रूप से पर्यावरण में छोड़ा जा सके या पुन: उपयोग किया जा सके. यह प्रक्रिया घरों, व्यवसायों और उद्योगों से निकलने वाले गंदे पानी से हानिकारक पदार्थों को हटाती है ।
- भिलाई नगर। अंतरराष्ट्रीय विश्व योगा दिवस के अवसर पर 21 जून को नेहरू नगर पूर्व स्थित योग उद्यान में नगर निगम भिलाई के उद्यान विभाग के द्वारा 50 पौधों का रोपण किया गया । स्थल के अनुरूप फूलदार और शोभायमान पौधे जैसे चंपा, टिकोमा, टर्मिनलिया पौधों को प्राथमिकता दी गई । जिसमें मुख्य रूप से महापौर परिषद के सदस्य संदीप निरंकारी, वार्ड 6 के पार्षद रवि शंकर कुर्रे, सेवानिवृत अधिकारी अशोक पहाड़िया, मूर्ति शर्मा, गोपाल शर्मा, भूतपूर्व एल्डरमैन राजेश मेश्राम, नवभारत पत्रकार दीपक दहाड़, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू, सहायक उद्यान अधिकारी संजय शर्मा, सद्दाब अहमद, सुपरवाइजर विनोद गौतम, ललित यादव एवं गणमान्य नागरिकों के साथ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
- -कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने तैयारियों का लिया जायजा*दुर्ग, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में बाढ़ आपदा से बचाव की आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने के लिए शिवनाथ नदी में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। नगर सेना विभाग द्वारा जिला स्तर पर उपलब्ध समस्त बाढ़ बचाव सामग्रियों का मॉकड्रिल किया गया। कलेक्टर ने राज्य आपदा मोचन दल की तैयारियों की सराहना की। मॉकड्रिल में अतिवृष्टि के दौरान शिवनाथ नदी में ग्रामीण जन लकड़ी या छोटे-छोटे बोट के माध्यम से नदी पार करते समय बोट पल्टी हो जाने एवं गांव में पानी भर जाने की स्थिति में किस प्रकार से जिले में उपलब्ध मोटर बोट, स्क्यूबा डायविंग, अंडरवाटर कैमरा, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय आस्का लाइट, पेलिकन लाइट, सर्च लाइट विभिन्न प्रकार के वस्तुओं का प्रयोग कर बाढ़ बचाव कार्य का लाइव डेमो (मॉकड्रिल) का आयोजन किया गया।मॉकड्रिल के दौरान राज्य आपदा मोचन बल ;एसडीआरएफ) की टीम ने नदी में डूब रहे व्यक्तियों को बचाने, तेज बहाव में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने और गांव में पानी भरने की स्थिति में राहत पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण अभियानों का अभ्यास किया। इस मौके पर आधुनिक उपकरणों जैसे मोटर बोट, स्क्यूबा डाइविंग किट, अंडरवाटर कैमरा, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय, आस्का लाइट, पेलिकन लाइट और सर्च लाइट का उपयोग कर लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया।कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीआरएफ की तैयारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के मॉकड्रिल से आपदा के समय त्वरित और समन्वित कार्यों में मदद मिलेगी। इस अभ्यास में ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु घरेलू सामग्री जैसे टीपा, भगोना, ड्रम, मटका, ट्यूब आदि से राफ्ट बनाना, और पानी की बोतल को एयरटाइट कर अस्थायी लाइफ जैकेट के रूप में उपयोग करना सिखाया गया। एसडीआरएफ और जिला बचाव दल के जवानों ने इन उपायों का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी दी। इस अवसर पर एडीएम श्री विरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी व श्रीमती लता उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर श्री हितेष पिस्दा एवं श्री उत्तम धु्रव, नगर सेना पुलिस श्री नागेन्द्र सिंग, स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सहित राज्य आपदा मोचन बल और नगर सेना के दल एवं ग्रामीणजन उपस्थिति थे।
- शासन की कल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ*धरती आबा उत्कर्ष अभियान शिविर में मंझगांव के बिरहोर परिवारों को मिली 5 लाख की स्वास्थ्य सहायता*बिलासपुर. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मँझगांव में आयोजित शिविर में बैगा,बिरहोर परिवारों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में बिरहोर समुदाय के कुंज राम बिरहोर और बसंती बिरहोर को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख की स्वास्थ्य सहायता दी गई। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया और कहा कि उनके क्षेत्र में शिविर लगने से उन्हें योजना का लाभ आसानी से मिल सका।मँझगांव शिविर में बिरहोर समुदाय की बसंती बिरहोर और कुंज राम बिरहोर को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक इलाज की सुविधा मिलेगी। बसंती ने कहा कि कार्ड में इलाज की सुविधा मिलने से अब उन्हें स्वास्थ्य समस्या होने पर खर्च की चिंता नहीं रहेगी, बसंती ने बताया कि वह मँझगांव की रहने वाले है और समूह से जुड़कर झाड़ू बनाने का काम करती है, इसी से वे अपनी आजीविका चलाते हैं, बसंती ने बताया कि उसे सरकार की तरफ से 1000 रुपए भी पिछले 16 माह से मिल रहा है जो उन जैसी गरीब महिलाओं के लिए बड़ा सहारा है।इसी शिविर में कुंज राम बिरहोर को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक इलाज की सुविधा के लिए कार्ड मिला है, उम्र के इस पड़ाव पर कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं आती है ऐसे में यह मदद हम जैसे गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। कुंज राम ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान भी मिला है जिससे अब वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन बिता रहा है। कुंज राम ने कहा कि हमारे गांव में आकर हम आदिवासी परिवारों की सुध लेने के लिए हम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं। शिविर में अन्य योजनाओं से लाभान्वितों ने भी शासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि धरती आबा अभियान ने उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का अवसर दिया है।उल्लेखनीय है कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य आदिवासी समुदायों, विशेषकर विशेष पिछड़ी जनजातियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें सामाजिक आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास करना है। यह अभियान जनजातीय वर्ग के लिए वरदान साबित हो रहा है।
- रायुपर। महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक समिति की ओर हर एकादशी पर आनलाइन मोड पर होने वाला विष्णु सहस्त्रनाम पाठ रविवार को एकादशी पर भी उत्साह के साथ जारी रहा। आध्यात्मिक समिति की समन्वयक आस्था काले ने बताया कि आनलाइन मोड पर एकादशी पर सुबह विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया गया। नागपुर से जुड़ी अलखनंदा नारद और डा. मंजिरी अलोनी ने सभी से पाठ करवाया। आनलाइन पाठ के दौरान संध्या खंगन, अंजलि नलगुंडवार, अंजलि खेर, प्रणिता नलगुंडवार, अनुपमा नलगुंडवार, रोहिणी नेने, मंजूषा मरकले, श्यामल जोशी, अर्चना जतकर, दिव्या पात्रीकर, शताब्दी पांडेय, प्रीति देसाई, हर्षा रोकडे, आस्था काले, सुजाता देशपांडे, आरती टेंबरे, नागपुर से ज्योत्सना किरवई समेत अनेक महिला सभासद जुड़ी थीं।
- *जोनों से बिछाई जा रही डिस्ट्रीब्यूशन पाईप लाईन को पानी टंकी से सर्वे कर कनेक्ट करें, ताकि व्यवस्थित जलापूर्ति शीघ्र की जा सकेरायपुर /नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम मुख्यालय में प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक एवं अधीक्षण अभियंता श्री संजय बागडे ने सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता श्री बद्री चंद्राकर कार्यपालन अभियंता जल श्री नर सिंह फरेन्द्र की उपस्थिति में सभी जोनो के जल विभाग के सहायक अभियंताओ और उपअभियंताओं की उपस्थिति में बैठक लेकर जल कार्य विभाग की कार्य समीक्षा करते हुए अभियंताओं को आवष्यक निर्देष दिये।प्रभारी अपर आयुक्त ने निर्देशित किया कि जल विभाग के अभियंतागण स्वीकृति अनुसार योजना में विभिन्न जोनो द्वारा बिछाई जा रही डिस्ट्रीब्यूशन पाईप लाईन को सर्वे के बाद पानी टंकी से कनेक्ट करें ताकि शीघ्र नागरिको को सुव्यवस्थित जलापूर्ति की जा सके। जलापूर्ति करने के बाद उक्त क्षेत्रो को शीघ्र टैंकर मुक्त क्षेत्र घोषित करने की तैयारियां करे।प्रभारी अपर आयुक्त और अधीक्षण अभियंता ने अभियंताओं के निर्देशित किया है कि नालियों के भीतर गई पाईप लाईनो को तत्काल सुरक्षित रूप से शिफ्ट करें और इसके साथ ही जोनो की टीमें जहां भी पाईप लाईन लीकेज मिले, उन्हें तत्काल प्राथमिकता से सुधारने का कार्य करवाये। शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुगम तरीके से करवाना सुनिश्चित किया जाये।प्रभारी अपर आयुक्त ने अभियंताओ को नगर निगम क्षेत्र में पावर पंपो और हैण्ड पंपो को डिसइन्फेक्शन कार्य दिये गये निर्देशानुसार 3 चरणों में शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिये।प्रभारी अपर आयुक्त और अधीक्षण अभियंता ने वर्तमान में चल रहे पेयजल टैंकरो की जोनवार जानकारी ली एवं टैंकरो से जलापूर्ति कार्य करने पर नागरिको को गर्मी में पेयजल उपलब्ध कराने मिली सहायता के संदर्भ में जानकारी ली।प्रभारी अपर आयुक्त और अधीक्षण अभियंता ने अभियंताओं से इस पर प्रतिवेदन देने कहा कि इस वर्ष नलकूप खनन कार्य करवाने के बाद उक्त क्षेत्र में नागरिकों के पेयजल की समस्या को दूर करने में कितना सहयोग मिला इस हेतु उन्होने प्रमाणिक और सत्यापित जानकारी देने के निर्देश दिये। प्रभारी अपर आयुक्त और अधीक्षण अभियंता ने मानसून में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की तैयारियों की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निर्देश दिये गये कि कही भी चेम्बर खुले हुए या टूटे फुटे हो उन्हें तत्काल ढक्कन लगाकर ढक देवे अथथा कार्य होने पर बंद करवा दें और टूटे फुटे चेम्बरो में आवष्यक व्यवहारिक सुधार और मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से जोन से करवाये। प्रभारी अपर आयुक्त और अधीक्षण अभियंता ने अभियंताओ को बारिष में शुद्ध पेयजल आपूर्ति राजधानी शहर में करने सभी आवश्यक तैयारियां प्राथमिकता से करने निर्देशित किया है।
-
रायपुर - अमृत मिशन योजना के तहत् लाभांडी में 2500 कि.ली. क्षमता का उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण कार्य कराया गया है। जलागार निर्माण कार्य वर्ष 2023 में पूर्ण कर लिया गया है एवं जलागार पेयजल आपूर्ति हेतु पूर्णतः तैयार है। उक्त जलागार से पाईप लाईन का कार्य पूर्व की योजना में सम्मिलित था, जो कि राशि के अभाव में क्रियान्वयन नहीं किया जा सका। वर्तमान में उक्त जलागार से पाईप लाईन बिछाये जाने हेतु 15वें वित्त आयोग के जल घटक से प्राप्त होने वाली राशि से ही कियान्वयन किये जाने हेतु स्वीकृति हेतु प्रकरण राज्य शासन को दिनांक 18 जून 2025 प्रेषित किया गया है, जिसकी स्वीकृति के पश्चात् कार्य किया जावेगा।
- 0 रात्रि में कार्य हेतु खुदाई की गई, जिसे पाईप डालने पश्चात रात में ही गड्ढा पाटा गयारायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के क्षेत्र के अंतर्गत रानी दुर्गावती वार्ड क्र.49 अंतर्गत राशि रु. 18.59 लाख का पाईप लाईन विस्तार कार्य लगभग 700 मीटर में किया जा रहा है, जिससे रिद्धी सिद्धी, रामाराम कालोनी में पानी की समस्या दूर हो सके। उक्त क्षेत्र में पाईप लाईन विस्तार हेतु रात में खुदाई की गई थी। जिसे पाईप लाईन डालने के पश्चात् रात में ही गड्डे को पाटा गया है। उक्त क्षेत्र में पाईप लाईन विस्तार पूर्ण होने के पश्चात् टेस्टिंग कर कांक्रीटीकरण का कार्य किया जावेगा।
- रायपुर - नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 क्षेत्र के अंतर्गत हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्र. 35 अंतर्गत शहीद स्मारक भवन के पास से मौदहापारा तक भाजपा कार्यालय होते हुए पुलिया एवं नाली निर्माण का कार्य निरंतर प्रगति पर है। उपरोक्त कार्य के लिए कार्यादेश दिनांक 29 मई 2025 को जारी किया गया है। कार्यदेश दिनांक से कार्य निरत्तर प्रगति पर है एवं कार्य पूर्ण करने की तिथि 7 माह की है।
- कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु अधिकारियों को सौंपा गया दायित्वबालोद .छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार भारत में आपातकाल लगाए जाने के पश्चात् 50 वर्ष पूर्ण होने पर आपातकाल के दौरान ’लोकतंत्र की हत्या’ के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन 25 जून को बालोद नगर पालिका परिषद के टाउन हॉल में किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अंतर्गत अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा को संपूर्ण कार्यक्रम के सूचारू संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार बालोद को मंच में बैठक व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालोद को टाउन हाॅल बालोद में आवश्यक बैठक व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र, पेयजल एवं स्वअल्पाहार की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।इसी तरह जिला जनसंपर्क अधिकारी एवं ई-जिला प्रबंधक को आपातकाल पर आधारित फोटोग्राफ, प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम स्थल पर आपातकाल पर आधारित फिल्म दिखाए जाने आवश्यक व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मीसा बंदियो, परिजनों को कार्यक्रम स्थल पर ले जाने तथा पंचायत विभाग के उपसंचालक को बैंक ड्रॉप एवं फ्लेक्स लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर संगोष्ठी, परिचर्चा हेतु आवश्यक व्यवस्था, वक्ता लोगों को आमंत्रित करना एवं जिले के समस्त स्कूल, काॅलेजों में आपातकाल पर आधारित चर्चा, परिचर्चा, संवाद, वाद-विवाद, निबंध लेखन इत्यादि की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद, जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालोद को शाम 06 बजे तिरंगा यात्रा एवं विशाल मशाल रैली टाउन हॉल से शहर के प्रमुख चैक चैराहा तक की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।