ओपनएआई की ‘चैटजीपीटी गो' सेवा भारत में एक साल तक मुफ्त मिलेगी
नयी दिल्ली. कृत्रिम मेधा (एआई) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ओपनएआई के एआई टूल ‘चैटजीपीटी गो' की ग्राहकी-आधारित सेवा मंगलवार से देशभर में शुरू हो गई। सीमित समय के भीतर इससे जुड़ने वाले भारतीय उपयोगकर्ताओं को एक साल तक यह सेवा निःशुल्क मिलेगी। इस प्रचार अभियान का हिस्सा अभी चैटजीपीटी वेब या गूगल प्ले स्टोर से बना जा सकता है जबकि यह अगले सप्ताह एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा। ‘चैटजीपीटी गो' को ओपनएआई ने हाल ही में सब्सक्रिप्शन मॉडल पर पेश किया है। इसके तहत भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए बढ़ी हुई संदेश सीमा, तस्वीरों के निर्माण और फाइल अपलोड की सुविधा मिलेगी। यह साल भर चलने वाला निःशुल्क प्रचार अभियान मंगलवार को बेंगलुरु में ओपनएआई के पहले ‘डेव-डे एक्सचेंज' कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ। ओपनएआई में उपाध्यक्ष और चैटजीपीटी के प्रमुख निक टर्ली ने कहा, ‘‘कुछ महीने पहले भारत में चैटजीपीटी गो की शुरुआती पेशकश के बाद से, हमने अपने उपयोगकर्ताओं से जो स्वीकृति और रचनात्मकता देखी है, वह प्रेरणादायक रही है।'' टर्ली ने कहा, ‘‘हम ‘चैटजीपीटी गो' को एक साल के लिए मुफ्त में उपलब्ध करा रहे हैं ताकि भारत भर में अधिक से अधिक लोगों की उन्नत एआई तक आसानी से पहुंच बन सके और वे उसका लाभ उठा सकें। भारत में ‘चैटजीपीटी गो' के मौजूदा ग्राहक भी 12 महीने की मुफ्त पहुंच सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ओपनएआई ने बयान में कहा, ‘‘यह प्रमोशन ओपनएआई की ‘इंडियाफर्स्ट' प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है और इंडियाएआई मिशन का समर्थन करता है। यह भारत में एआई को लेकर बढ़ती रफ्तार को मजबूत करता है।



.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
Leave A Comment