उद्यमियों को बैंकिंग एवं वित्तीय मार्गदर्शन देने कार्यशाला 7 नवम्बर को
बिलासपुर, /रैम्प योजना के तहत सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) इकाइयों, महिला उद्यमियों, स्व सहायता समूह तथा कारीगरों को बैंक ऋण, सरकारी योजनाओं एवं वित्तीय सहायता से जोड़ने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला 7 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से जल संसाधन परिसर के प्रार्थना सभा भवन में होगी।
कार्यशाला में विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण योजनाओं की जानकारी, एमएसएमई एवं शाखाओं से संबंधित वित्तीय समस्याओं का समाधान, क्रेडिट लिंक्ड योजनाओं की जानकारी, उद्यमियों और बैंकर्स के मध्य प्रत्यक्ष संवाद, महिला उद्यमियों एवं एसएचजी हेतु विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बिलासपुर एवं ए श्रीधर राव मो.न. 7587097969 से संपर्क कर सकते है।


.jpg)
.jpg)

.jpg)



.jpg)

.jpg)
Leave A Comment