- Home
- छत्तीसगढ़
- - पीएम आवास पाकर भावुक हुए तुलसीराम, कहा बच्चों को मिला सुरक्षित छत, चिंता हुई दूरमोहला । विकासखंड मानपुर के ग्राम दोरबा निवासी श्री तुलसीराम पिता दसरूराम, जो वर्षों से मिट्टी के कच्चे घर में विषम परिस्थितियों में जीवन बिता रहे थे। लेकिन आज प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मिले पक्के घर में आत्मसम्मान और सुरक्षा के साथ जीवन बिता रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंध रखने वाले तुलसीराम रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनका पुराना मकान से बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता था। मकान जर्जर होने के कारण हर मौसम उनके लिए एक नई चुनौती लेकर आता था।वर्ष 2024-25 की ग्राम सभा उनके लिए उम्मीद की किरण बनकर आई। जब उन्हें यह बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत उनके नाम से आवास स्वीकृत हुआ है, तो श्री तुलसीराम भावुक हो गए, मानो वर्षों का इंतजार अचानक पूरा हो गया। ग्राम पंचायत के सहयोग से आवास निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई, और आज वे अपने पक्के, मजबूत और सुंदर घर में अपने परिवार के साथ संतोष और सुकून के साथ रह रहे हैं। उनका चेहरा आत्मविश्वास से भरा हुआ है और आंखों में एक नई चमक है। श्री तुलसीराम ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा प्रधानमंत्री आवास योजना मेरे लिए केवल एक योजना नहीं, बल्कि मेरी जिंदगी की एक नई शुरुआत है। अब मेरे बच्चों के लिए सिर छुपाने के लिए एक सुरक्षित छत है, और मुझे अपने भविष्य की चिंता नहीं हैं।
- -राज्य के स्कूलों में 9 हजार स्मार्ट क्लास और 22 हजार कंप्यूटर लगाने की घोषणा-नई तकनीकी सुविधाओं से होगा शिक्षा का विस्तार:मंत्री श्री गजेंद्र यादवरायपुर। राजधानी रायपुर स्थित जे. आर. दानी शासकीय कन्या उत्कृष्ट हिंदी माध्यमिक विद्यालय में आज 25वीं राज्य स्तरीय शाला क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। चार दिनों तक चले इस आयोजन ने राज्यभर के विद्यार्थियों की प्रतिभा को एक मंच पर प्रस्तुत किया और विद्यालय प्रांगण खेल भावना तथा ऊर्जा से गूंज उठा।राज्य के स्कूलों में 9 हजार स्मार्ट क्लास और 22 हजार कंप्यूटर लगाए जाएंगेस्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने 25वीं राज्य स्तरीय शाला क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राज्य के स्कूलों में 9 हजार स्मार्ट क्लास और 22 हजार कंप्यूटर लगाने की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से जोड़ना समय की आवश्यकता है और सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है।विद्यार्थियों को मिलेगा आधुनिक तकनीक का लाभस्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थी डिजिटल कंटेंट, ई-लर्निंग मॉड्यूल, वीडियो लेक्चर और इंटरैक्टिव पढ़ाई का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इससे कठिन विषयों को सरल और रोचक तरीके से समझना आसान होगा। वहीं 22 हजार कंप्यूटरों की उपलब्धता से विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा, इंटरनेट से जुड़ाव और डिजिटल स्किल विकसित करने का अवसर मिलेगा।ग्रामीण और वनांचल अनुसूचित क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर बेहतर होगाइस योजना से खास तौर पर ग्रामीण और वनांचल अनुसूचित क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बड़ा लाभ होगा। अब उन्हें भी शहरों जैसी आधुनिक शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर से पढ़ाई में समान अवसर मिलेंगे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का स्तर बेहतर होगा।प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मददस्मार्ट क्लास और कंप्यूटर से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे जेईई, नीट और अन्य राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी। ऑनलाइन टेस्ट, प्रश्नपत्र और अध्ययन सामग्री आसानी से उपलब्ध होगी, जिससे उनकी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ेगी।शिक्षक और शिक्षा व्यवस्था को भी लाभस्मार्ट क्लास से केवल विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि शिक्षक भी लाभान्वित होंगे। शिक्षक डिजिटल साधनों का उपयोग करके विषयों को और बेहतर ढंग से पढ़ा पाएंगे। ऑनलाइन संसाधनों की मदद से अध्यापन का स्तर ऊँचा होगा और कक्षाओं में सहभागिता बढ़ेगी।भविष्य की ओर मजबूत कदमश्री गजेंद्र यादव ने कहा कि यह पहल राज्य को डिजिटल एजुकेशन के क्षेत्र में नई ऊँचाई पर ले जाएगी। आने वाले समय में विद्यार्थी न केवल पढ़ाई में बल्कि तकनीक, नवाचार और कौशल विकास में भी आगे बढ़ पाएंगे। यह कदम राज्य के शिक्षा तंत्र को आधुनिक बनाने और विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।चार दिवसीय आयोजन में खेलों का रोमांचइस प्रतियोगिता का आयोजन 27 सितम्बर से 30 सितम्बर तक किया गया। राज्य के सभी संभागों के विभिन्न जोनों से आए खिलाड़ियों ने हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, सॉफ्ट टेनिस, रोलर स्केटिंग और साइक्लिंग जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। पूरे आयोजन के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों का संघर्ष, अनुशासन और जीतने का जज़्बा दर्शकों के लिए प्रेरणादायी रहा। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और अधिक बढ़ा।शिक्षा मंत्री का प्रेरक संदेशसमारोह को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने कहा कि जीवन स्वयं एक खेल है जिसमें जीत और हार दोनों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हारने वाले खिलाड़ी को कभी निराश नहीं होना चाहिए और जीतने वाले को अहंकार से दूर रहना चाहिए। मंत्री ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी समान रुचि रखनी चाहिए, क्योंकि खेल हमें जीवन जीने का उत्साह और अनुशासन सिखाते हैं।खेल और शिक्षा का गहरा रिश्ताकार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक स्वरूप तभी पूर्ण होता है जब उसमें खेल, कला और संस्कृति का समावेश हो। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, परिश्रम और सामूहिकता की भावना विकसित करते हैं। वहीं विधायक श्री सुनील सोनी ने विद्यार्थियों को संस्कारों के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि संस्कारवान विद्यार्थी ही आदर्श नागरिक बन सकते हैं और संस्कारों के बल पर ही जीवन की कठिनाइयों का सामना संभव है। कलेक्टर श्री गौरव सिंह ने परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और विद्यार्थियों को उनमें सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ और उज्ज्वल भविष्य की कामनाशिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है और विद्यार्थियों को अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे राज्य और देश का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को नई प्रेरणा और आत्मविश्वास मिलेगा, जो उन्हें जीवन की हर चुनौती का सामना करने में मदद करेगा।गणमान्य अतिथियों की उपस्थितिसमारोह में विधायक श्री मोतीलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालय परिवार तथा राज्यभर से आए विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन ने यह संदेश दिया कि शिक्षा, खेल और संस्कृति के समन्वय से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है और यही उनकी सफलता की असली कुंजी है।
-
*मुख्यमंत्री श्री साय रायपुर शहर के विभिन्न गरबा महोत्सव में हुए शामिल, मातारानी का दर्शन कर लिया आशीर्वाद*
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय नवरात्रि के पावन पर्व पर विगत रात्रि राजधानी रायपुर स्थित विभिन्न गरबा समारोहों में शामिल हुए। उन्होंने मातारानी का दर्शन कर प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर रायपुर शहर गरबा के रंग में सराबोर दिखाई दिया और हर तरफ़ उत्सव का उल्लास वातावरण में व्याप्त था।मुख्यमंत्री श्री साय भानपुरी स्थित श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज, आशीर्वाद भवन में श्री गुजराती लोहाणा महाजन समाज द्वारा आयोजित "झणकारो 2025", इनडोर स्टेडियम में "रंगीलो रास 2025" तथा ओमाया पार्क में "रास गरबा उत्सव" में सम्मिलित हुए। इन आयोजनों में समाजजनों ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक कच्छ पगड़ी पहनाकर और तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया। गरबा की धुनों और रंगारंग माहौल में मुख्यमंत्री की उपस्थिति ने जनसमूह में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया।प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएँ देते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि नवरात्रि उत्साह, उमंग और सद्भावना बढ़ाने का पर्व है। यह पर्व सामाजिक समरसता को और मजबूत करता है तथा जन-जन में ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में देवी को विभिन्न स्वरूपों में पूजा जाता है और मातृशक्ति के आशीर्वाद से प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी, धमतरी में मां अंगारमोती एवं बिलईमाता, सरगुजा और रतनपुर में मां महामाया, डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी जैसे अनेक स्वरूपों में माता प्रदेश में विराजमान हैं। इन सभी शक्तिपीठों का आध्यात्मिक महत्व न केवल प्रदेश की आस्था को मजबूत करता है बल्कि सांस्कृतिक धरोहर के रूप में भी छत्तीसगढ़ को विशिष्ट पहचान प्रदान करता है।उन्होंने कहा कि नवरात्र के प्रथम दिन ही यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जीएसटी रिफॉर्म लागू कर देश की आर्थिक गतिविधियों को नई गति प्रदान की है। यह सुधार न केवल व्यापार को सुगम बनाएगा बल्कि उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ भी देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ‘बचत उत्सव’ के माध्यम से आम नागरिकों की जेब में पैसों की उल्लेखनीय बचत हो रही है और यह अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार कर रही है।मुख्यमंत्री श्री साय ने लोगों से आह्वान किया कि जब भी बाजार जाएँ तो स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी को प्राथमिकता दें। स्वदेशी से न केवल देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है बल्कि स्थानीय स्तर पर उत्पादन और स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होते हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को अपनाना आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है और यही देश की समृद्धि का आधार बनेगा।इस अवसर पर रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री सुनील सोनी, आरंग विधायक श्री अनुज शर्मा, पूर्व विधायक श्री देवजी भाई पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंडल आयोग के अध्यक्ष सहित कच्छ कड़वा पाटीदार समाज और श्री गुजराती लोहाणा महाजन समाज के वरिष्ठजन एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। -
बालोद।, इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर द्वारा विकसित धान की नवीन किस्म विक्रम टी.सी.आर. की खेती जिले में लगभग 550 हेक्टेयर क्षेत्र में की जा रही है। उपसंचालक कृषि विभाग ने बताया कि यह किस्म बालोद जिला के लिए उपयुक्त व अधिक उत्पादन क्षमता के कारण किसानों द्वारा इसे अत्याधिक पसंद किया जा रहा है, यही कारण है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष इनका रकबा बढा है। ग्राम खैरवाही के किसान श्री ईश्वर नेताम, त्रिलोचन व कमलेश्वर ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा विक्रम टी.सी.आर. के गुणो की जानकारी दी गई, जिससे इस वर्ष प्रोत्साहित होकर उसकी खेती कर रहे है। फसल की वर्तमान स्थिति बहुत अच्छी है। विक्रम टी.सी.आर. पुरानी किस्म सफरी-17 में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करके विकसित किया गया है, इसकी उंचाई 105-110 से.मी. होने के कारण आंधी तूफान या तेज हवा से भी गिरने से बच जाता है, कम अवधि (120-125 दिन) होने से अन्य किस्मों की अपेक्षा कम पानी की आवश्यकता होती है, चूंकि बालोद जिला में धान की खेती कृषकों के द्वारा मुख्य रूप से की जाती है। अतः जल संरक्षण करते हुए इस किस्म का उपयोग कर अधिक उपज के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उप संचालक कृषि ने बताया कि विक्रम टी.सी.आर. का दाना लम्बा पतला सूखा रोधी, होने के साथ-साथ झुलसा रोग प्रतिरोधी है एवं आपेक्षाकृत कीट पतंग भी कम देखा गया है। सबसे बड़ी बात इसकी उत्पादन क्षमता 60-65 क्विटल प्रति हेक्टेयर है। इस वर्ष इस किस्म का प्रचार-प्रसार कर 42 है. में बीज उत्पादन कार्यक्रम हेतु पंजीयन कराया गया है। उन्होंने किसानो से अपील की है कि इस उन्नत किस्म का उपयोग कर अपना उत्पादन बढाए एवं अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करें।
- भिलाई नगर। आयुक्त नगर पालिक निगम, भिलाई राजीव कुमार पांडेय के निर्देशानुसार और महापौर परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप, शहर में लगे अवैध बैनर, फ्लेक्स और पोस्टरों को हटाने का व्यापक अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर पालिक निगम के सभी जोनों में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।इस कार्रवाई के दौरान, शहर के विभिन्न स्थानों, विशेषकर यूनिपोल और अन्य सार्वजनिक जगहों से बड़ी संख्या में अवैध विज्ञापन हटाए गए। यह अभियान शहर की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया है।वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरजपाल और आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के निर्देशानुसार, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध बैनर और होर्डिंग्स को हटाने का अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न जोनों से कुल 5615 बैनर और होर्डिंग्स हटाए गए हैं।अभियान की जोन-वार जानकारी इस प्रकार है:जोन 1: 1046जोन 2: 2612जोन 3: 729जोन 4: 761जोन 5: 467इस अभियान का उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित बनाना है। शहर के विधायक, महापौर एवं आयुक्त द्वारा सभी नागरिकों से अपील किया गया है कि वे शहर की सुंदरता बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार के अवैध प्रचार सामग्री का उपयोग न करें।निगम की टीमों ने सभी जोनों से कुल 5615 बैनर और पोस्टर हटाए। यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि शहर को विरूपित करने वाले अनाधिकृत विज्ञापनों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।नगर पालिक निगम भिलाई, शहरवासियों से अपील करता है कि वे अनाधिकृत रूप से किसी भी प्रकार के बैनर, पोस्टर या फ्लेक्स न लगाएं, और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें।
- भिलाई नगर। आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई राजीव कुमार पांडेय के अथक प्रयास से प्रधानमंत्री आवास योजना के 70 हितग्राहियों का भुगतान किया गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत, 'लाभार्थी के नेतृत्व में निर्माण' (BLC) घटक के अंतर्गत, भिलाई नगर के 70 पात्र लाभार्थियों को मकान निर्माण के लिए ₹44.10 लाख की राशि का भुगतान किया गया है। यह भुगतान चार अलग-अलग चरणों में किया गया, जिसमें उन लाभार्थियों को शामिल किया गया है जिन्होंने निर्माण के विभिन्न स्तरों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (शहरी) का उद्देश्य शहरी गरीबों के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के BLC घटक के तहत, पात्र लाभार्थियों को स्वयं के भूखंड पर नया घर बनाने या मौजूदा घर का विस्तार करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह सहायता चार किस्तों में दी जाती है, जो निर्माण कार्य की प्रगति के आधार पर जारी की जाती है।आज जिन 70 लाभार्थियों को भुगतान किया गया है, उन्होंने योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार अपने घरों का निर्माण कार्य विभिन्न स्तरों का कर लिये हैं। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है, जिससे योजना में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित होती है।
- दुर्ग। कोसरिया यादव युवा समाज, मठपारा दुर्ग द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर समाजजनों ने पुष्पगुच्छ एवं शाल-श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया।समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री गजेन्द्र यादव ने समाज के भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन्हें समाज का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला है। श्री यादव ने समाज के लोगों से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने विशेष रूप से नारी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को नई दिशा दे सकती है। आज नारी शक्ति समाज के सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। ऐसे में हर परिवार को अपने बच्चों—विशेषकर बेटियों—को अवश्य पढ़ाना चाहिए। मंत्री यादव ने उपस्थितजनों को शासन की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक उन्नति से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी तथा इनका लाभ लेकर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने युवा समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाकर समाज और प्रदेश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।इस अवसर पर सभापति श्याम शर्मा, पार्षद नरेंद्र बंजारे, द्वारिका साहू, गोविन्द देवांगन, कुलेश्वर साहू, गुलाब वर्मा, कमल देवांगन, मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर, बंटी चौहान, कौशल साहू, लोकेश यादव, श्री पुन्नाराम यादव, नारायण यादव, अरुण यादव, ईश्वर यादव, गणेशराम यादव, सुरेश यादव, पवन यादव, दादू अहीर, डॉ. मनोज यादव, सुखदेव यादव सहित सामाजिकजन उपस्थित रहे।
- - घर में लगवाया 05 किलोवाॅट का सोलर सिस्टम, योजना को बताया दूरदर्शीबालोद। , प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिले के ग्राम जगन्नाथपुर के निवासी श्री डोमन लाल साहू ने अपने घर की छत पर 05 किलोवाट का सौर सिस्टम स्थापित करवाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की इस पहल ने न केवल उनके बिजली बिल को शून्य कर दिया है, बल्कि उन्हें ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाकर एक नए युग की शुरुआत की है। डोमन लाल ने बताया कि वे एक कृषक हैं, उनका परिवार पूर्ण रूप से कृषि कार्य पर निर्भर है, वे अपने संयुक्त परिवार में रहते हैं। पहले उनके घर का मासिक बिजली बिल काफी अधिक आता था, जो उनके लिए आर्थिक बोझ का कारण बनता था। लेकिन, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवाने का निर्णय लिया। 05 किलोवाट के सौर सिस्टम की स्थापना के बाद न केवल उनकी बिजली की जरूरतें पूरी हो रही हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेजकर वे अब ऊर्जा उत्पादक की भूमिका निभा रहे हैं। श्री डोमन लाल ने उत्साह के साथ कहा कि यह योजना मेरे लिए वरदान साबित हुई है। अब मेरा बिजली बिल शून्य हो गया है, और मैं अतिरिक्त बिजली बेचकर कुछ आय भी अर्जित कर रहा हूँ। यह शासन की बहुत ही प्रशंसनीय पहल है। उन्होंने इस योजना को आम लोगों को ऊर्जादाता बनाने की क्रांतिकारी पहल करार दिया है। उन्होंने कहा कि पहले हम बिजली के उपभोक्ता थे, लेकिन अब हम ऊर्जा का उत्पादन कर रहे हैं। यह शासन की दूरदर्शी सोच है, जो न केवल हमारी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है, बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ बना रही है। उन्होंने अपने गांव और आसपास के लोगों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और अपने घरों पर सौर सिस्टम स्थापित करें। यह न केवल आपके बिजली बिल को कम करेगा, बल्कि आपको आत्मनिर्भर भी बनाएगा।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देश के हर घर को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत घरों की छतों पर सौर पैनल स्थापित किए जाते हैं, जिससे बिजली का उत्पादन होता है। यह न केवल बिजली बिल को कम करता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देता है। योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिससे सौर सिस्टम लगवाने की लागत कम हो जाती है।श्री डोमन लाल ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में यह एक दूरदर्शी योजना है, जो न केवल आम उपभोक्ताओं को बिजली बिल से राहत देती है बल्कि उन्हें ऊर्जा उत्पादक बनाती है। अब उपभोक्ता ऊर्जा दाता की भूमिका निभा रहे हैं, जो देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार प्रकट करता हूॅ।
- अंतिम दिन गुरूर विकासखण्ड के ग्राम खैरडीगी में जनजातीय परिवार के लोगों को उनके कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की दी गई जानकारीविजन एक्शन प्लान तैयार करने की कार्यवाही जारी, 02 अक्टूबर को आयोजित विशेष ग्राम सभा में कराया जाएगा अनुमोदनबालोद, । केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत बालोद जिले के सभी चयनित 186 गांवों में विलेज वर्कशाप का आयोजन आज 29 सितंबर तक पूर्ण कर लिया गया है। आज अंतिम दिन गुरूर विकासखण्ड के ग्राम खैरडीगी में विलेज वर्कशाप के दौरान जनजातीय परिवार के लोगों को उनके कल्याण हेतु संचालित शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान ग्राम खैरडीगी के लिए नियुक्त वालिंटियरों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा जनजातीय परिवार के लोगों के लिए संचालित स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा जैसी सेवात्मक गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि आदि सेवा पर्व के दौरान विलेज वर्कशाप का आयोजन पूर्ण होने के पश्चात् जिले के चयनित सभी 186 गांवों के लिए विलेज एक्शन प्लान 2030 की तैयारी की जा रही है। इसके अंतर्गत आज जिले के विभिन्न ग्रामों में वालिंटियरों, आदि सेवकों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर विलेज एक्शन प्लान 2030 तैयार करने के हेतु योजना बनाई गई। ज्ञातव्य हो कि सभी के सहमति से तैयार की गई इस विलेज एक्शन प्लान को 02 अक्टूबर को आयोजित विशेष ग्राम सभा में अनुमोदन कराया जाएगा।विदित हो कि विलेज एक्शन प्लान 2030 के तहत प्रत्येक गांव के लिए विकास का दीर्घकालिक रोडमैप बनेगा। 02 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में इन योजनाओं का अनुमोदन होगा। ग्राम स्तर पर आदि सेवा केन्द्र स्थापित होंगे, जहां शिकायत निवारण और सेवा वितरण की व्यवस्था होगी। साथ ही ग्राम विकास योजना क्रियान्वयन कैलेंडर बनाया जाएगा, जिससे योजनाएं समयबद्ध तरीके से लागू हो सकेंगी। उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर से अलग-अलग तिथियों में जिले के विभिन्न आदिवासी बहुल ग्रामों में आयोजित आदि सेवा पर्व के दौरान बड़ी संख्या में जनजातीय परिवार के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की। इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को साफ-सफाई की विशेष महत्व की जानकारी देते हुए उन्हें स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।
- बालोद,। उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति जिला बालोद द्वारा संचालित, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में व्याख्याता संस्कृत, गणित, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य (संविदा) पद के लिए दस्तावेज़ सत्यापन हेतु पात्र अभ्यर्थियों की अंतरिम प्रावीण्य सूची के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतुआमंत्रित किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव ने बताया कि व्याख्याता संस्कृत, गणित, जीव विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं वाणिज्य पद के लिए दस्तावेज़ सत्यापन में उपस्थित 1:10 के अनुपात में पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 सितंबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे से स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा बालोद में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार हेतु आमंत्रित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में मूल दस्तावेज़ के साथ अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
- -कम लागत में बहुपयोगी होने से साबित हो रहा है अत्यंत फायदेमंदबालोद। , केन्द्र सरकार द्वारा बिजली बिल की बचत और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अनेक दृष्टि से हितग्राही एवं उपभोक्ताओं के लिए लाभप्रद साबित हो रहा है। इसकी बेहतर उपयोगिता एवं महत्ता के कारण जिला मुख्यालय बालोद के रामदेव चौक संजय नगर निवासी श्री सोहन लाल टावरी के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सस्ता, सुलभ बिजली प्राप्त करने का कारगर माध्यम बन गया है। बहुत ही कम खर्च में अपने घर में लगाए गए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सोलर पैनल के माध्यम से पूरे घर में लाईट, कूलर, पंखा, एसी, नल आदि के उपयोग हेतु निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित होने से यह योजना सोहन लाल टावरी के लिए कम लागत में बहुपयोगी एवं अत्यंत फायदेमंद साबित हो रहा है।प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत अपने घर में लगे सोलर पैनल के लाभ के संबंध में जानकारी देते हुए श्री सोहन लाल टावरी ने बताया कि यह योजना हम उपभोक्ताओं के लिए अनेक दृष्टि से अत्यंत फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अपने घर में सोलर प्लेट लगाने के पश्चात् हर माह बिजली बिल पटाने की समस्या से भी मुक्ति मिली है। उन्होंने बताया कि इस योजना के फायदे एवं महत्व के संबंध में जानकारी मिलने के पश्चात् उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से 27 अक्टूबर 2024 को अपने घर में 05 किलोवाॅट का सोलर पैनल लगाया था। इस कार्य में उसे लगभग 02 लाख 75 हजार रूपये का लागत आया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सोलर पैनल लग जाने से अपने घर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में अनेक दृष्टि से लाभकारी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने केन्द्र सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना की भूरी-भूरी सराहना करते हुए इस योजना को अतिरिक्त बिजली उत्पादन एवं विद्युत की बचत, सरंक्षण एवं संवर्धन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना बहुत ही कम निवेश में समुचित विद्युत प्राप्त करने का बहुत ही कारगर माध्यम है।
- -जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जारी किया आदेशबालोद । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवशी ने आदेश जारी कर स्व.श्री योगेश्वर प्रसाद भारद्वाज ग्राम पंचायत सचिव का सेवाकाल के दौरान 21 जुलाई 2024 को आकस्मिक निधन होने से नियमानुसार ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति उनके सुपुत्र श्री उमाकांत भारद्वाज को प्रदान किया हैं।उन्होंने शासन द्वारा जारी समस्त प्रावधानों व कार्यालय जिला पंचायत बालोद में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण उपरान्त प्रदाय अनुशंसा के आधार पर श्री उमाकांत भारद्वाज पिता स्व० श्री योगेश्वर प्रसाद भारद्वाज, ग्राम अर्जुनी, विकासखण्ड गुरूर को ग्राम पंचायत सचिव (कर्मी) के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करते हुए कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर ग्राम पंचायत सोंहपुर, जनपद पंचायत गुरूर में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रुप से पदस्थ किया है।
- -कार्यशालाओं में की जा रही है विकास कार्यों पर चर्चा-डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम झींकाटोला में हुआ कार्यशाला का आयोजनबालोद । आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिले के चयनित ग्रामों में श्आदि सेवा पर्वश् का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जागरूकता रैली, कार्यशाला एवं विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास को गति देना है। आदि सेवा पर्व के तहत जिले के चयनित ग्रामों में कार्यशालाओं का सफल आयोजन किया जा रहा है। जहां वालंटियर्स द्वारा ग्रामीणों के साथ सीधे संवाद स्थापित कर गाँव के दीर्घकालिक विकास के संबंध में विस्तृत और सार्थक चर्चाएँ भी कर रहे हैं। इन चर्चाओं में गाँव की मूलभूत आवश्यकताओं, स्थानीय संसाधनों के उपयोग, और भविष्य की योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम झींकाटोला में आदि सेवा पर्व के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि आदि सेवा पर्व का आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा ।जिसके अंतर्गत शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के साथ साथ स्थानीय भागीदारी को सुनिश्चित करना है।
- दुर्ग / अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान हेतु वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 01 अक्टूबर को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्वामी विवेकानंद सभागार, जेल तिराहा, पद्मनाभपुर में आयोजित होगा। आयोजन जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सौजन्य से किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव होंगे। अध्यक्षता सांसद श्री विजय बघेल करेंगे। इस गरिमामयी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, पाटन विधायक श्री भूपेश बघेल, वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू तथा भिलाई नगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव, महापौर श्रीमती अल्का बाघमारे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन उपस्थित रहेंगे।
- - जिला पंचायत परिसर में सत्यम् महिला स्व-सहायता समूह कर रही संचालन- मोटे अनाज से बने स्वादिष्ट व्यंजनों से आत्मनिर्भर बनी महिलाएंदुर्ग, / दुर्ग जिले की महिलाओं ने एक नई पहल की है। आज जिला पंचायत परिसर दुर्ग में सत्यम् महिला स्व-सहायता समूह द्वारा मोटे अनाज (मिलेट्स) से बने व्यंजनों की मोबाइल फूड वैन की शुरुआत की गई। इस नवाचार पहल का शुभारंभ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन ने फीता काटकर किया। सीईओ श्री दुबे ने कहा कि मोटे अनाज जिसे अब “श्री अन्न” के रूप में जाना जाता है, स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। यह पोषक तत्वों से भरपूर, ग्लूटन-फ्री तथा औषधीय गुणों से युक्त होेते हैं। यह पहल भारत सरकार द्वारा घोषित मोटे अनाज वर्ष के उद्देश्यों के अनुरूप एक महत्वपूर्ण कदम है।इस फूड वैन को ग्राम बोड़ेगांव निवासी और स्व-सहायता समूह की सदस्य श्रीमती भारती टंडन संचालित कर रही हैं। वे 2018 से बिहान योजना से जुड़ी हैं और पहले भी मुरकु पापड़, मसाले और जैविक खाद का निर्माण कर 2-3 लाख रुपये सालाना कमाती थीं। अब वे मोटे अनाज आधारित उत्पादों से 3-4 लाख रुपये वार्षिक कमाकर “लखपति दीदी” योजना की मिसाल बन चुकी हैं।फूड वैन में छत्तीसगढ़ी स्वाद को ध्यान में रखते हुए मिर्ची भजिया, आलू गुड़ा, डोसा, मुटिया, अनरसा, खुर्मी, बरा, कोदो की खिचड़ी, इडली, पकोड़ा, और रागी-बाजरा लड्डू जैसे कई पारंपरिक एवं पौष्टिक व्यंजन परोसे जा रहे हैं। इस कार्य में स्व-सहायता समूह की कुल 11 महिलाएँ - सीमा बाई, नंदकुमारी, शेष बाई, अंजू, वर्षा, अंतु, द्रौपदी, चित्ररेखा, ज्योति, निर्मला और प्रमिला बंजारे मिलकर कार्य कर रही हैं और अपने उत्पादों से आमदनी अर्जित कर रही हैं।
- - आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबरदुर्ग, / मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पात्र विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना का उद्देश्य राज्य के प्रतिभावान और निम्न आय वर्ग के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की उच्च शिक्षण संस्थाओं जैसे कि आईआईटी, एम्स, आईआईएम, एनएलयू, एमबीबी में अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार इस योजना के अंतर्गत वे छात्र पात्र होंगे जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़े वर्ग में आते हों और जिनके पालकों की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक न हो। शासकीय सेवकों के आश्रितों को योजना से वंचित रखा गया है, किंतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बच्चे इसका लाभ ले सकते हैं।आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र और विस्तृत निर्देश जिला दुर्ग की वेबसाइट durg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, दुर्ग में अंतिम तिथि तक जमा किए जा सकते हैं।
- दुर्ग, / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दुर्ग जिले के तीन पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल क्रमशः भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच और पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड को अपने वार्षिक लेखा परीक्षित खाते निर्धारित समय-सीमा के भीतर जमा नहीं करने तथा चुनाव लड़ने के दौरान निर्धारित समय-सीमा के भीतर व्यय रिपोर्ट दाखिल नही किये जाने पर आयोग, भारत के संविधाान के अनुच्छेद 324 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29ए के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त राजनीतिक दलों को पंजीकृत दलों की सूची से हटाने का प्रस्ताव किया है। राजनीतिक दल भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच और पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड के अध्यक्ष को जारी नोटिस में प्रस्ताविक कार्यवाही करने के पहले आयोग ने उन्हें अभ्यावेदन/कारण बताने का अवसर, यदि कोई हो, प्रदान करने का निर्णय लिया है। पार्टी के अध्यक्ष या महासचिव का हलफनामा और वे सभी सहायक दस्तावेज जिन पर पार्टी भरोसा करना चाहती है, सलंग्न कर निर्वाचन आयोग को 09 अक्टूबर 2025 तक प्रस्तुत करना होगा। आयोग द्वारा पार्टी के सुनवाई हेतु 09 अक्टूबर 2025 की तिथि निर्धारित की गई है।निर्वाचन आयोग द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत के किसी भी नागरिक संघ/व्यक्तिगत निकाय का राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29ए धारा के द्वारा शामिल होता है। राजनीतिक दलों के पंजीकरण हेतु दिशानिर्देशों के पैरा-3 के अनुसार, राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण हेतु आवेदक को अपने संविधान में यह घोषित करना होगा कि वह अपने वार्षिक लेखापरीक्षित लेखे आयोग को प्रस्तुत करेगा। ये दिशानिर्देश आयोग द्वारा अनुच्छेद 324 के अंतर्गत जारी किए गए हैं और सभी राजनीतिक दलों पर बाध्यकारी हैं, जिससे राजनीतिक दल के लिए इनका अनुपालन अनिवार्य हो जाता है। इस प्रकार, वार्षिक लेखापरीक्षित लेखे प्रस्तुत न करना, संविधान के अंतर्गत पार्टी द्वारा लिए गए दायित्व का उल्लंघन है। इसके अतिरिक्त, पार्टी द्वारा चुनाव व्यय विवरण दाखिल न करना, पार्टी निधि और चुनाव व्यय में पारदर्शिता और जवाबदेही पर आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन है, जो कॉमन कॉज बनाम भारत संघ एवं अन्य (एआईआर 1996 एससी 3081) मामले में माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, पत्र संख्या 76/पीपीईएमएस/पारदर्शिता/2014 दिनांक 14.10.2014 के अनुसार जारी किए गए थे।समय के साथ, बड़ी संख्या में राजनीतिक दल पंजीकृत हुए हैं। कई दलों (दिसंबर 2018 तक पंजीकृत) ने पिछले 3 वित्तीय वर्षों (2021-22, 2022-23 और 2023-24) के लिए अपने वार्षिक लेखा परीक्षित खाते निर्धारित नियत तिथि अर्थात क्रमशः 30.11.2022, 31.12.2023 और 15.12.2024 के भीतर प्रस्तुत नहीं किए हैं। इसके अलावा, इन दलों ने चुनाव लड़ा है, लेकिन निर्धारित समय अवधि के भीतर व्यय रिपोर्ट दाखिल नहीं की गई है।
- - रबी फसल की बीमा राशि प्रदाय करने दिया आवेदनदुर्ग / जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा एवं श्री उत्तम ध्रुव भी उपस्थित थे। जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, सीसी रोड निर्माण, ऋण पुस्तिका सुधार, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 108 आवेदन प्राप्त हुए।आदित्य नगर वार्डवासियों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 21 स्थित आदित्य नगर क्षेत्र की मुख्य सड़क, जो पानी टंकी के पास से होकर गुजरती है। यह मार्ग बीते 42 वर्षों से वार्डवासियों की आवाजाही का एकमात्र साधन है। लेकिन हाल ही में कुछ लोगों द्वारा इस सड़क पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से पक्के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।ग्राम पोटिया धमधा के किसान ने रबी फसल का बीमा राशि प्रदाय करने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें रबी सीजन 2025 में बोई गई चना फसल का फसल बीमा लाभ नहीं दिया गया, जबकि गांव के अन्य किसानों को बीमा राशि प्राप्त हो चुकी है। कलेक्टर ने तहसीलदार धमधा को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत ननकट्ठी के सरपंच द्वारा तालाब को नीलामी करने की शिकायत की। समूह ने बताया कि जय मा सरस्वती स्व सहायता समूह द्वारा तालाब में मत्स्य पालन करना चाहती है। वे भीम तालाब एवं नया देहान तालाब में मत्स्य पालन हेतु आवेदन देना चाहते थे, लेकिन सरपंच ने उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया। उन्हें जनपद पंचायत भेजा गया, लेकिन जनपद कार्यालय ने यह कहते हुए आवेदन लेने से इनकार कर दिया कि तालाब की नीलामी ग्राम पंचायत स्तर पर ही होती है। बिना सूचना और प्रक्रिया के तालाब की नीलामी सूचना ग्राम पंचायत स्तर में चस्पा कर दी गई है। समूहों को इस व्यवसाय से महिलाओं को रोजगार प्रदान होता है।ग्राम पंचायत छाटा की महिलाओं ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन नही मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि राशन वितरण समय पर नहीं होता और दुकान का कोई तय समय नहीं है। समय पर भुगतान नहीं होने से स्टॉक देर से आता है और कई बार हितग्राही राशन से वंचित रह जाते हैं। कई महीनों से शक्कर और नमक भी नहीं मिला है। गरीब और भूमिहीन परिवार, जो शासकीय राशन पर निर्भर हैं, उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। इस पर कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
-
-नगर निगम द्वारा डब्ल्यूआरएस, रावणभाठा, चौबे कालोनी, राजेन्द्र नगर, शंकरनगर, रामकुण्ड में दशहरा हेतु व्यवस्था दी जायेगी
- नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का दशहरा उत्सव में पालन करें- आयुक्त
रायपुर ।नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने दशहरा उत्सव 2 अक्टूबर को नगर के डब्ल्यूआरएस, रावणभाठा, चौबे कालोनी, राजेन्द्र नगर, शंकरनगर, रामकुंड में होने वाले सार्वजनिक दशहरा उत्सव आयोजन हेतु दशहरा मैदानों के समतलीकरण सफाई व्यवस्था, पेयजल प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था उत्सव स्थलों सहित संबंधित मार्गो की सफाई व्यवस्था हेतु निगम अधिकारियों को प्रशासनिक कार्य दायित्व सौंपते हुए निगम अधिकारियों की दशहरा उत्सव (रावण पुतला दहन) आयोजन एवं दुर्गा विजर्सन आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु प्रशासनिक समिति गठित कर दी है। इस समिति में नोडल अधिकारी अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय मो. नं. 9424264100 एवं अधीक्षण अभियंता श्री संजय बांगड़े मो. नं. 7223999319, श्री राजेश नायडू मो. नं. 9644000770, प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर मो. नं. 9425502640, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा मो. नं. 9907992294, जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव मो. नं. 8253087778, स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती तृप्ति पाणीग्रही मो. नं. 9591285715 को रखा गया है। आयुक्त ने समिति को दशहरा उत्सव / दुर्गा विसर्जन आयोजन हेतु केन, शामियाना, लाईट, माईक, गोताखोर, चिकित्सा सुविधा आदि की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिये है। इस समिति को जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल मो. नं. 9238343470 द्वारा आवश्यक सहयोग किया जायेगा ।
नगर निगम के आयुक्त ने दशहरा उत्सव (रावण पुतला दहन) आयोजन के दौरान माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एनजीटी एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने के आदेश संबंधित निगम अधिकारियों को दिये है। आयुक्त ने डब्ल्यूआरएस रावण पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 2 को, रावणभाठा पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 6 को, चौबे कालोनी रावण पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 7 को, राजेन्द्र नगर रावण पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 10 को, शंकरनगर रावण पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 3 को एवं रामकुण्ड रावण पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 7 को सौपा है एवं संबंधित जोन कमिश्नर कार्य के नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये है। माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के आदेश आयुक्त ने अधिकारियों को दिये है।
-
- महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर होटलों में मांस मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जाएगी
रायपुर - रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर और महावीर निर्वाण दिवस 21 अक्टूबर 2025 को मांस मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर पालिक निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर 'और महावीर निर्वाण दिवस 21 अक्टूबर 2025 को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर और महावीर निर्वाण दिवस 21 अक्टूबर 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे और इस हेतु अपने अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों में मांस मटन की दुकानों का सतत निरन्तर पर्यवेक्षण करेंगे।रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर प्रतिबंध आदेश का व्यवहारिक पालन करवाने होटलों में उक्त पावन पर्व दिवसों पर मांस-मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जाएगी। - दुर्ग / कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसुचित जाति विकास मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब के मुख्य आतिथ्य में विगत दिवस सतनामी आश्रम कल्याण समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब ने सतनामी आश्रम कसारीडीह, सिविल लाईन दुर्ग में अतिरिक्त कक्ष (नवीकृत कम्युनिटी हॉल) के द्वार पर फीता काटकर कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक दुर्ग (ग्रामीण) श्री ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा भी उपस्थित थे।मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब ने अपने उद्बोधन में समाज की एकता, अखण्डता पर विशेष जोर देते हुए सभी को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री कोर्सेवाड़ा ने उपस्थित नागरिकों को अतिरिक्त कक्ष के उद्घाटन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को गुरु घासीदास जी के बताए सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। विधायक श्री ललित चंद्राकर ने उपस्थित अतिथियों व नागरिकों को संबोधित करते हुए बाबा गुरू घासीदास की अमर वाणी ’’मनखे-मनखे एक समान’’ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सर्व समाज की उन्नति, प्रगति एवं एकता के लिए बाबाजी से आशीर्वाद मांगा।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सरस्वती बंजारे, विधायक प्रतिनिधि श्री सतीश साहू, श्री नटवर ताम्रकार, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.एल. जोशी,, पार्षद श्रीमती सरिता चंद्रकार, श्री कासीराम कोसरे, श्री मनीष कोठारी, अध्यक्ष महिला समिति भिलाई श्रीमती पार्वती ढ़ीढ़ी, सतनाम भवन अध्यक्ष श्री बी.एल. कुर्रे सहित समितियों के सचिव व कोषाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 04 शिवाजी नगर अंतर्गत वार्ड क्रं 51 असफाक अहमद द्वारा एच.एस.सी.एल. कालोनी जी.ई. रोड के दक्षिण भाग में सार्वजनिक दुर्गा मंच के सामने रिक्त सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल पर अतिक्रमण कर शेड निर्माण करने तथा पक्का दुकान बनाने का प्रयास किया जा रहा था। जिसे बंद कराया गया व टीन शेड हटाये जाने सूचना पत्र तामिल किया गया था। दिनांक 19.08.2025 को बेदखली कार्यवाही के दौरान मौके पर खड़ी सुजुकी स्विफ्ट कार को क्षति से बचाव हेतु अनावेदक की पत्नी द्वारा 2 दिवस के भीतर स्वयं से कब्जा हटा लिए जाने की लिखित सहमति दी गई थी। वर्तमान में उक्त स्थल से कब्जा नहीं हटाया गया था। जिसे कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, निगम एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से जे.सी.बी. के माध्यम से बेदखली कार्यवाही कर कब्जामुक्त कराया गया।
-
दुर्ग, / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में 30 सितंबर 2025 को शाम 4.00 बजे कलेक्ट सभा कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में एजेंडा अनुसार पिछले पालन प्रतिवेदन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत निर्माण कार्य, मनरेगा से कंपोस्ट पिट एवं सोकपिट निर्माण, असफल हैंड पंप में रिचार्ज पिट निर्माण, त्रिस्तरीय जल शुद्धिकरण ईकाई, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंर्ट, फिकल स्लज मैनेजमेंट, बर्तन बैंक, गोबरधन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन युक्त ओडीएफ प्लस घोषित ग्राम, व्यक्तिगत शौचालय की प्रगति एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण इत्यादि कार्यों एवं विषयों की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्धारित समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
-
-ग्राम सभा के मुख्य विषय एवं दिशा-निर्देश
दुर्ग, / छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा-6 में ग्रामसभा का प्रत्येक तीन मास में कम से कम एक सम्मिलन आयोजित करने का प्रावधान है। संचालक पंचायत संचालनालय छ.ग. के निर्देशानुसार निर्धारित तिथियों 23 जनवरी, 14 अप्रैल, 20 अगस्त एवं 02 अक्टूबर के अतिरिक्त प्रतिवर्ष माह जून एव नवम्बर में सुविधाजनक तिथियों में प्रत्येक ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाता है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं उनके आश्रित ग्रामों में ग्रामसभा का आयोजन करने के लिये एक समय सारणी तैयार कर स्थानीय आवश्यकता अनुसार अधिकारियों/कर्मचारियों को विशेष जिम्मेदारी दी है। 02 अक्टूबर 2025 में आयोजित ग्रामसभा में विभिन्न बिन्दुओं पर विशेष रुप से चर्चा किया जायेगी। जिसमें ग्रामसभा की पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन, पंचायतों में विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन, पिछली छःमाही में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम् प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति की समीक्षा, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन के संबंध में कार्यवाही, जरुरतमंद व्यक्तियों के लिये पंचायतों द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं उसके लाभान्वितों के नामों का वाचन, जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लबित निराकृत एवं वितरित प्रमाण पत्रों की जानकारी, मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवारण पर चर्चा करना एवं उससे निपटने चिकित्सकीय सुविधाओं का अवलोकन करना एवं इस संबंध में जागरुकता फैलाना, ग्राम पंचायतों में अनिवार्य कर के आरोपण एवं वसूली के प्रगति की समीक्षा, पंचायतो के/वर्तमान पदाधिकारियों तथा अधिकारी/कर्मचारियों जिनसे पंचायतों के लेखा/हिसाब लेना है, अथवा बकाया राशि है, उनके नामों का वाचन, ग्राम पंचायतों की समस्त सड़कों पर, मवेशियों (आवारा एवं पालतू) के कारण हो रहे दुर्घटनाओं में जान-माल की क्षति को रोकने हेतु उस ग्राम पंचायत क्षेत्र से गुजरने वाली समस्त सडकों (विशेषतः राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग तथा मुख्य जिला मार्गा) के संबंध में सभी सभव उपायों एवं प्रभावी व्यवस्था की चर्चा करना, आमजनों में जागरुकता बढ़ाना एवं अपने मवेशियों को सड़कों पर खुले नहीं छोड़ने का संकल्प पारित करना तथा सड़कों पर खुला छोड़े जाने पर छ.ग. पंचायत राज अधिनियम, 1993 के प्रावधानों के तहत् जुर्माना/शास्ति अधिरोपित करना, अवारा पशुओं के प्रबंधन पर चर्चा की जाएगी। पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 परिणामों का सुधार के लिए पारदर्शिता, जवाबदेही और भागीदारी योजना को बढ़ावा देने के लिए समुदाय के साथ 9 विषयों के विषयगत स्कोर के साथ-साथ समग्र स्कोर सहित ग्राम पंचायत स्तरीय प्रदर्शन डेटा साझा किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामों में एचआईव्ही फैलने के कारणों एवं बचाव के उपाय, भेदभाव कम करने के लिए एचआईव्ही/एड्स/एक्ट 2017 की जानकारी एवं गर्भवती महिलाओं को एचआईव्ही एवं सिफलिस जांच हेतु प्रोत्साहित करने पर चर्चा होगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 की ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण आयोजित ग्राम सभा के पूर्व ड्राफ्ट कार्ययोजना पर चर्चा व पूर्व वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना की समीक्षा की जाएगी।एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत धान उत्पादक कृषकों से वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष में फसल गिरादावरी के आधार पर भूईयां सॉफ्टवेयर में प्रविष्ट एवं एग्रीगेट पोर्टल में डिजिटल क्रॉप सर्वे में धान के रकबे के आधार पर खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में उपरोक्त संबंध में ग्राम सभाओं में कार्यवाही की जाएगी। जिसके अंतर्गत ग्राम के कृषक जिनका एग्रीस्टेक पंजीयन है एवं जिनके जमीनों के फार्म आईडी पंजीकृत हो चुके है, उन्हें पंचायत भवन में चस्पा करें। उनको विशेष ग्राम सभाओं में पठन कराया जायेगा। विशेष ग्राम सभा में प्रामवार धान के रकबा एवं कृषकवार डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं गिरदावरी के धान का रकबा जो पंजीकृत हुआ है उसका पठन ग्राम सभाओं में कराते हुए पंचायत भवन पर चस्पा कराया जायेगा। साथ ही बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के संबंध में चर्चा होगी। जिसके अंतर्गत 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के संबंध में चर्चा की जाएगी। भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए सहकार में समृद्धि अंतर्गत पहलों की जानकारी ग्राम सभा के सदस्यों को देना एवं अधिक से अधिक संख्या में सहकारी समिति के सदस्य बनने तथा उनकी सेवाओं का लाभ उठाने के संबंध में चर्चा होगी। उपरोक्त बिन्दुओं के अतिरिक्त कलेक्टर/जिला पंचायत/जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत द्वारा स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये अन्य विषयवस्तु को ग्रामसभा के एजेण्डे में सम्मिलित कर सकते है। ग्रामसभा के आयोजन में लिये गये निर्णयों की अधिकतम 15 मिनट की विडियो रिकार्डिंग की जाएगी एवं विडियो को ग्राम सभा निर्णय (GS NIRNAY) मोबाईल एप्प में अपलोड किया जाएगा। भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ग्राम सभाओं की कार्यवाही का ए. आई. आधारित कार्यवाही विवरण तैयार करने हेतु नवीन पोर्टल ’सभागार’ बनाया गया है। जनपद पंचायत अंतर्गत न्यूनतम 4 ग्राम पंचायतों में इस उपकरण का उपयोग करते हुए कार्यवाही विवरण तैयार करना सुनिश्चित करने कहा गया है। इस उपकरण का उपयोग करने की ’SOP’ संलग्न होगी। साथ ही ग्राम सभा के गतिविधियों को वाइब्रेट ग्राम सभा पोर्टल (http://meetingonline.gov.in) एवं GPDP पोर्टल में शत्-प्रतिशत् अपलोड कराना सुनिश्चित करने कहा गया है। जनपद पंचायत अंतर्गत आयोजित ग्रामसभा में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग (पंचायत शाखा) को उपलब्ध कराया जाएगा। - -युक्तियुक्तकरण से मिले 2 शिक्षक, पढ़ाई में आया सुधाररायपुर, / रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक के ग्राम गोरभट्टी स्थित शासकीय माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को शिक्षक युक्तियुक्तकरण से बड़ा लाभ मिला है। विद्यालय में कक्षा छठवीं से आठवीं तक में लगभग 40–50 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। लेकिन पहले यहाँ केवल प्राइमरी स्कूल के शिक्षक कार्यरत थे। इस वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। शासन द्वारा युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के बाद विद्यालय में दो नए शिक्षकों की नियुक्ति की गई। अब विद्यालय में कुल दो शिक्षक हो गए हैं, जिससे सभी कक्षाएँ सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं और शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हुआ है। शिक्षकों की संख्या बढ़ने से विद्यार्थियों को नियमित कक्षाओं का लाभ मिल रहा है।विद्यार्थियों की प्रगति से पालक भी उत्साहित हैं और इस पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। युक्तियुक्तकरण की यह पहल न केवल शिक्षण व्यवस्था को सशक्त बना रही है, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।



.jpg)

.jpg)
.jpg)





.jpg)

.jpg)












.jpg)