रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने महापौर मीनल चौबे पार्षदों सहित फील्ड में उतरेंगी
महापौर जोन 1 और 3 पहुंचीं, सफाई को लेकर चर्चा कर सुझाव दिए, सफाई व्यवस्था सुधारने दिए अनेक निर्देश,कहा सफाई सुधारना प्राथमिकता, इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
रायपुर/ रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था को राजधानी शहर के अनुरूप सुधारने अब नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे वार्ड पार्षदों सहित फील्ड पर उतरेंगी. महापौर ने पार्षदों को सफाई कार्य में जागरूक रहने का सुझाव दिया है. आज महापौर श्रीमती मीनल चौबे नगर निगम जोन 1 और जोन 3 कार्यालय पहुंचीं एवं नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर सहित जोन 1 अध्यक्ष श्री गज्जू साहू,जोन 3 अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू, एमआईसी सदस्य श्री नन्दकिशोर साहू, श्री संतोष सीमा साहू, पार्षद डॉ मनमोहन मनहरे, श्रीमती अम्बिका साहू, श्रीमती परमिला बल्लाराम साहू, श्री सोहन लाल साहू, श्री राजेश कुमार देवांगन, श्री कैलाश बेहरा, श्री राजेश गुप्ता, श्रीमती पुष्पा रोहित साहू, श्री प्रदीप कुमार वर्मा, श्री महेश कुमार ध्रुव, अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, जोन 1 जोन कमिश्नर डॉ दिव्या चंद्रवंशी, जोन 3 जोन कमिश्नर श्रीमती प्रीति सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री डी. के. पैकरा, श्री सुशील मोडेस्टस, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री खेमलाल देवांगन, श्री पूरन कुमार ताण्डी, अन्य सम्बंधित जोन 1 और जोन 3 अधिकारियों,रामकी कम्पनी के स्थानीय अधिकारी प्रतिनिधि श्री योगेश कुमार की उपस्थिति में सफाई कार्य को लेकर समीक्षा कर सफाई व्यवस्था राजधानी के अनुरूप सुधारने वार्ड पार्षदों से चर्चा कर सुझाव लिए और अधिकारियों को अनेक निर्देश दिए.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि सफाई कार्य उनकी प्राथमिकता है और सभी घरों से प्रतिदिन शत - प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. महापौर ने सभी नियमित और ठेका सफाई कामगारों की ड्यूटी पर शत - प्रतिशत संख्या में निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया है. महापौर ने कहा कि सफाई व्यवस्था सुधार कार्य में कोई कोताही कदापि सहन नहीं की जाएगी. सफाई करने और कचरा उठाने को लेकर कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, प्रतिदिन शहर का कचरा उठना चाहिए. शहर राजधानी के अनुरूप साफ दिखना चाहिए, इसके लिए सभी आवश्यक सख्त कदम उठाने के निर्देश महापौर ने दिए हैँ. महापौर ने बाजारों में कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना की कार्यवाही लगातार करने जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया है. महापौर ने वार्ड पार्षदों को सफाई के कार्य में जागरूक रहने का सुझाव दिया है.
महापौर ने वार्डों में अवैध निर्माण कार्यों पर लगातार अभियान चलाकर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जोन कमिश्नरों को दिए हैँ.


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment