- Home
- खेल
- मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने सोमवार को घोषणा की कि भारतीय महिला टीम इस साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी। मिताली राज और उनकी टीम ने अंतिम टेस्ट मैच दिसंबर 2014 में मैसुरू में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ खेला था और छह साल के लंबे अंतराल बाद टीम पारंपरिक प्रारूप का मैच खेलेगी। भारतीय महिला टीम कोविड-19 के कारण लगभग एक साल के ब्रेक के बाद इस समय लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेल रही है। इसके बाद दोनों टीमें टी20 श्रृंखला खेलेंगी। शाह ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ट्विटर पर इसकी घोषणा की। शाह ने ट्वीट किया, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टीम इंडिया (महिला टीम) इस साल के अंत में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की महिला टीम के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी। ‘वुमैन इन ब्लू' फिर से सफेद जर्सी पहनेगी।हालांकि शाह ने टेस्ट मैच के स्थल की घोषणा नहीं की लेकिन इसके ब्रिटेन के महिला टीम के दौरे के दौरान होने की उम्मीद है जो करीबन जून या जुलाई में होगा। महिला टीम के कोच पूर्व भारतीय आल राउंडर डब्ल्यूवी रमन हैं।
- एंटवर्प (बेल्जियम)। मनदीप सिंह के द्वारा 59वें मिनट में किये गये गोल के दम पर भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने सोमवार को यहां ब्रिटेन को 3-2 से हराकर अपना यूरोपीय दौरे को अजेय रहते हुए खत्म किया। हरमनप्रीत सिंह ने पहले ही मिनट में गोलकर भारत का खाता खोल दिया था जबकि मनदीप ने 28वें और फिर 59वें मिनट में गोलकर टीम की जीत सुनिश्चित की। ब्रिटेन के लिए जेम्स गॉल (20वें) और स्ट्राइकर एडम फोरस्टी (55वें मिनट) ने गोल किये। इससे पहले के मुकाबलों में सिमरनजीत सिंह के गोल से भारत ने ब्रिटेन को 1-1 से ड्रा पर रोका था। जबकि जर्मनी के खिलाफ पीआर श्रीजेश की अगुवाई वाली टीम ने पहले मुकाबले में 6-1 की जीत दर्ज की की और दूसरा मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा था। भारतीय टीम सोमवार को यहां आक्रामक शुरूआत करते हुए पहले मिनट में ही पेनल्टी कार्नर हासिल करने में सफल रही और उपकप्तान हरमनप्रीत ने उसे गोल में बदल कर शुरूआती बढ़त दिला दी। भारतीय टीम पहले क्वार्टर में बढ़त बरकरार रखने में सफल रही। ब्रिटेन ने दूसरे क्वार्टर में हालांकि स्कोर को 1-1 कर दिया। मैच के 20वें मिनट में मिडफील्डर गॉल ने मैदानी गोल कर टीम का खाता खोला। इस गोल के बाद भारतीय टीम थोड़े दबाव में आ गयी और ब्रिटेन पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहा। कप्तान श्रीजेश ने शानदार बचाव कर टीम को पिछड़ने से बचा लिया। मनदीप ने इसके बाद 28वें मिनट में पेनल्टी कार्नर के रिबाउंड पर गोल कर टीम को एक बार फिर बढ़त दिला दी। भारत ने एक गोल की बढ़त लेने के बाद तीसरे क्वार्टर में आक्रामक शुरूआत की। खिलाड़ी पांच बार ब्रिटेन के सर्कल में पहुंचने में कामयाब रहे लेकिन उसे गोल में नहीं बदल सके। चौथे क्वार्टर में भी भारतीय टीम का दबदबा था लेकिन 55वें मिनट में फोरस्टी ने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। आखिरी कुछ मिनटों में दोनों टीमों के बीच आक्रामक मुकाबला हुआ लेकन सीटी से पहले मनदीप के गोल से भारतीय टीम मैच अपने नाम करने में सफल रही।
- चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) सुंदर रमन को तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले महीने से शुरू होने वाले 2021 आईपीएल चरण से पहले सलाहकार नियुक्त किया। चेन्नई सुपर किंग्स के सूत्रों ने रविवार को कहा कि सुंदर रमन आईपीएल फ्रेंचाइजी की व्यवसायिक और विपणन रणनीतियों की देखरेख करेंगे। सूत्रों ने कहा कि अधिकारिक घोषणा भी जल्द ही की जायेगी। उन्होंने कहा, ''हां, सुंदर रमन बतौर सलाहकार आयेंगे और सीएसके की व्यवसायिक और विपणन रणनीतियों को देखेंगे।
- रोम। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में जीत दर्ज करके लगातार दूसरे सप्ताह दूसरा स्वर्ण पदक जीता और 53 किग्रा वजन वर्ग में फिर से नंबर एक रैंकिंग हासिल की जबकि बजरंग पूनिया ने रविवार को यहां पुरूष 65 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता 26 वर्षीय विनेश तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान है। उन्होंने 53 किग्रा के फाइनल में कनाडा की डायना मैरी हेलन वीकर को 4-0 से हराया। विनेश ने अपने सभी अंक पहले पीरियड में हासिल किये और दूसरे पीरियड में अपनी बढ़त बरकरार रखकर स्वर्ण पदक जीता। विनेश ने पिछले सप्ताह कीव में स्वर्ण पदक जीता था और इससे उन्हें यह विश्वास हो गया होगा कि ओलंपिक के लिये उनकी तैयारियां सही चल रही हैं। इस भारतीय पहलवान ने प्रतियोगिता में विश्व की नंबर तीन पहलवान के रूप में प्रवेश किया और 14 अंक हासिल करके फिर से नंबर एक बन गयी। कनाडा की पहलवान टूर्नामेंट से पहले 40वें नंबर पर थी लेकिन अब वह विनेश के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है। विनेश ने टूर्नामेंट में एक भी अंक नहीं गंवाया। उन्होंने तीन में से अपने दो मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वी को चित किया। सरिता मोर ने शनिवार को 57 किग्रा में रजत पदक जीता था।बजरंग ने पहले तुर्की के पूर्व कैडेट विश्व चैम्पियन सेलिम कोजान को 7-0 से हराया। कोजान ने कई हमले किये लेकिन भारतीय पहलवान ने अच्छा बचाव किया। सेमीफाइनल में बजरंग को अमेरिका के जोसफ क्रिस्टोफर मैक केना से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह 6-3 से जीत दर्ज करने में सफल रहे। बजरंग के ‘लेग डिफेंस' में काफी सुधार दिखा, पर फिर भी अमेरिकी पहलवान ने उनके दायें पैर को तीन बार पकड़ लिया। हालांकि बजरंग ने इस पकड़ पर मैक केना को अंक नहीं जुटाने दिये। भारतीय पहलवान ने पटखनी देकर अंक जुटाये और 4-2 से बढ़त हासिल कर ली। मैक केना ने दूसरे पीरियड में स्कोर के अंतर को 3-4 कर दिया पर बजरंग ने दो अंक जुटाकर जीत हासिल की। अब उनका सामना मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर से होगा जिन्होंने 65 किग्रा के दूसरे सेमीफाइनल में भारत के रोहित को 4-0 से हराया। रोहित अब कांस्य पदक के लिये भिड़ेंगे। वहीं 74 किग्रा के क्वार्टरफाइनल में नरसिंह पंचम यादव ने इटली के फिनिजियो पर तकनीकी श्रेष्ठता से आसान जीत दर्ज की लेकिन सेमीफाइनल में वह 2012 ओलंपिक चैम्पियन और चार बार के विश्व चैम्पियन जोर्डन अर्नस्ट बुरोघ से हार गये। नरसिंह भी कांस्य पदक के लिये खेलेंगे।
- बासेल। विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु को स्विस ओपन के फाइनल में रविवार को यहां ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मारिन ने एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी। पच्चीस साल की भारतीय खिलाड़ी के पास मारिन की फुर्ती और सटीक खेल का कोई जवाब नहीं था। स्पेन की इस खिलाड़ी ने सिंधु को सिर्फ 35 मिनट में 21-12, 21-5 से मात दी। दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधु की यह मारिन के खिलाफ लगातार तीसरी हार है। मारिन ने इससे पहले थाईलैंड में आयोजित दोनों सुपर 1000 स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया था। वह एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में उपविजेता रही थी। इस जीत से विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज मारिन ने साल का अपना तीसरा खिताब उठाया। विश्व रैंकिंग में सातवें पायदान पर काबिज सिंधु पिछले 18 महीने में अपना पहला फाइनल मुकाबला खेल रही थी। इस मैच से पहले विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ 13 मैचों में उन्होंने पांच में जीत दर्ज की थी। सिंधु ने पिछले चार मैचों में एक भी गेम नहीं गंवाया था लेकिन वह मारिन के खिलाफ दबाव में इस लय को बरकरार नहीं रख सकी। मारिन ने रियो ओलंपिक (2016) के फाइनल में भी सिंधु को हराया था।मारिन ने यहां 2-0 की बढ़त के शुरूआत की लेकिन सिंधु ने वापसी करते हुए अपनी बढ़त को 6-4 कर लिया। पूरे मुकाबले में यही एक समय था जब सिंधु के पास बढ़त थी। सिंधु के शॉट पर शटल कई बार नेट से टकराई जिससे मारिन को गेम में वापसी का मौका मिला और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सिंधु ने इस दौरान कुछ असहज गल्तियां कर दी जिससे मारिन की बढ़त 9-6 और फिर 11-8 हो गयी। उन्होंने इसके बाद अपनी खेल की गति बढ़ा दी जिसका सिंधु के पास कोई जवाब नहीं था। मारिन ने 21-12 के बड़े अंतर से पहले गेम को अपने नाम किया। मारिन इस लय को दूसरे गेम में भी बरकरार रखने में सफल रही जिसकी शुरुआत उन्होंने 5-0 की बढ़त से की लेकिन नेट पर हुई गलती के बाद सिंधु को सर्विस करने का मौका मिला। वह इसका फायदा उठाने में नकाम रही। मारिन जब 8-2 से आगे थी तब सिंधु ने अपने रैकेट को बदला लेकिन इससे भी उनकी किस्मत नहीं बदली और इंटरवल तक वह 2-11 से पीछे हो गयी। स्पेन की इस अनुभवी खिलाड़ी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए स्कोर को 18-3 किया और फिर 20-5 करने के बाद क्रास-कोर्ट शॉट लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। पिछले कुछ महीने से लंदन में अभ्यास कर रही सिंधु ने कोविड-19 दौर में लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद इस साल जनवरी में प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन में वापसी की। वह योनेक्स थाईलैंड ओपन के पहले दौर में हार कर बाहर हो गयी थी जबकि टोयोटा थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। सिंधु इसके बाद विश्व टूर फाइनल में ग्रुप चरण के तीन में से दो मैचों में हारकर नॉकआउट दौर में जगह बनाने में नाकाम रहीं थी। सिंधु अब 17 से 21 मार्च तक 8,50,000 डॉलर इनामी ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
- -पहला मैच चेन्नई में नौ अप्रैल को मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीचनई दिल्ली। दुनिया के सबसे आकर्षक टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन इस साल देश के छह शहरों में नौ अप्रैल से 30 मई के बीच किया जाएगा, जिसमें कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को यह घोषणा की। कोविड-19 के कारण पिछले साल आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करना पड़ा था और इस तरह से अब 2019 के बाद इस टूर्नामेंट की भारत में वापसी होगी। आईपीएल संचालन परिषद ने जो कार्यक्रम तैयार किया है उसके अनुसार मैचों का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में किया जाएगा। पहला मैच चेन्नई में नौ अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा जबकि फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। बीसीसीआई ने यहां जारी बयान में कहा, ''लीग चरण में प्रत्येक टीम चार स्थलों पर खेलेगी। लीग चरण में कुल 56 मैच होंगे जिनमें से चेन्न्ई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू 10-10 जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे। ''इसमें कहा गया है, ''इस आईपीएल की एक विशेषता यह होगी कि सभी मैच तटस्थ स्थलों पर खेले जाएंगे तथा कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी। सभी टीमें लीग चरण में छह स्थानों में से चार में खेलेगी।'' भारतीय क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि वह दो साल के बाद देश में टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने में सफल रहेगा। टूर्नामेंट के दौरान मैचों में दर्शकों की मौजूदगी पर फैसला नहीं किया गया है।बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ''पिछले साल यूएई में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ टूर्नामेंट के सुरक्षित और सफल आयोजन के बाद बीसीसीआई स्वदेश में सभी खिलाडिय़ों और टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ आईपीएल के आयोजन के प्रति आश्वस्त है। '' टूर्नामेंट में 11 दिन दो - दो मैच खेले जाएंगे। दिन के मैच दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से जबकि रात के मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। शाह ने कहा, ''टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार से तैयार किया गया है कि लीग चरण में प्रत्येक टीम को केवल तीन बार दौरा करने की जरूरत पड़ेगी। इससे आवागमन कम होगा और जोखिम कम होगा। आईपीएल का आयोजन खाली स्टेडियमों में होगा और दर्शकों को आने की अनुमति टूर्नामेंट के बाद के चरण में लिया जाएगा। '' मोटेरा के स्टेडियम में प्लेऑफ के अलावा फाइनल भी खेला जाएगा। इस नवनिर्मित स्टेडियम में हाल में भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैच खेले गये थे। अब ये दोनों टीमें इसी मैदान पर पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आईपीएल मैचों का आयोजन किया जाएगा।
- नई दिल्ली, जेएनएन। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में हराकर घर पर जीत का सिलसिला जारी रखा। इस जीत के साथ ही कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब वह भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने घर पर 10वीं सीरीज में जीत हासिल की है।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट में पारी और 25 रन से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की टीम दोनों पारी में मिलकर भी भारत की एक पारी के बराबर रन नहीं बना पाई। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 205 जबकि दूसरी पारी में महज 135 रन पर सिमट गई जबकि भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे। दूसरी पारी में अक्षर और अश्विन ने 5-5 विकेट लेकर मैच को खत्म कर दिया।कोहली ने बनाया कप्तानी का रिकॉर्डभारत में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में अब विराट कोहली पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भारत की कप्तानी करते हुए 9 टेस्ट सीरीज जीती थी। कोहली के नाम 10 सीरीज में जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली ने 6-6 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। सुनील गावस्कर की कप्तानी में भारत ने घर पर 4 सीरीज जीती थी
- अहमदाबाद। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के बुने फिरकी के जाल में एक बार फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को फांसकर भारत ने चौथा और आखिरी टेस्ट तीसरे ही दिन एक पारी और 25 रन से अपने नाम करके श्रृंखला 3.1 से जीत ली और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बना ली । जून में लॉडर्स पर होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा । भारत को फाइनल में पहुंचने के लिये इस मैच में ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन अक्षर और अश्विन ने दूसरी पारी में पांच पांच विकेट लेकर तीसरे ही दिन भारत को धमाकेदार जीत दिलाई। भारत की जीत के साथ आस्ट्रेलिया का विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया । भारत ने पहली पारी में ऋषभ पंत के शतक और वाशिंगटन सुंदर के नाबाद 96 रन की मदद से 365 रन बनाकर 160 रन की बढत ली थी । दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 135 रन पर आउट हो गई । नरेंद्र मोदी स्टेडियम की अनुकूल पिच पर अक्षर ने 24 ओवर में 48 रन देकर पांच और मैच में नौ विकेट लिये जबकि अश्विन ने 22.5 ओवर में 47 रन देकर पांच और मैच में कुल आठ विकेट लिये । अश्विन ने इस श्रृंखला में 30 विकेट लिये और एक शतक समेत 180 रन भी बनाये । वहीं अक्षर ने इस श्रृंखला में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी । इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (30) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका । डोम सिबली (तीन) , जाक क्रॉली (5) और जॉनी बेयरस्टॉ (0) सहज नहीं दिखे जबकि बेन स्टोक्स (0) गेंद की उछाल का अनुमान नहीं लगा सके और गलत स्वीप शॉट खेलकर आउट हुए । इंग्लैंड का आखिरी विकेट डैन लॉरेंस के रूप में गिरा जो 96 गेंद में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 50 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए । इससे पहले आठवें नंबर पर उतरकर परिपक्व बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले वाशिंगटन सुंदर पहले टेस्ट शतक से चार रन से चूक गए लेकिन भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाकर 160 रन की बढत ले ली । इक्कीस वर्ष के खब्बू बल्लेबाज सुंदर ने 174 गेंद में 96 रन बनाये लेकिन आखिरी तीन विकेट जल्दी गिरने से वह दूसरे छोर पर अकेले रह गए । भारत ने आखिरी तीन विकेट पांच गेंद के भीतर गंवा दिये । बेन स्टोक्स ने 27 . 4 ओवर में 89 रन देकर चार विकेट लिये । अपने पूर्व अंडर 19 साथी ऋषभ पंत की तरह शतक की ओर बढ रहे सुंदर ने अक्षर पटेल के साथ आठवें विकेट के लिये 106 रन जोड़कर भारत को विशाल बढत लेने से रोकने के इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया । अक्षर ने 97 गेंद में 43 रन बनाये जिसमें जैक लीच को जड़ा एक छक्का शामिल है । दोनों बल्लेबाजों ने जोखिम भरे शॉट लगाने की बजाय इक्के दुक्के रन लेकर रनगति को बढाना जारी रखा । दोनों ने बखूबी स्ट्राइक रोटेट की और इंग्लैंड के गेंदबाजों को दबाव नहीं बनाने दिया । जेम्स एंडरसन ने 25 ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट लिये । सुंदर ने अपनी पारी में दस चौके और एक छक्का लगाया जबकि अक्षर ने पांच चौके और एक छक्का जड़ा ।
- नयी दिल्ली। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) को स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बोक्साम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शनिवार को रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा। सिमरनजीत चोट के कारण अमेरिका की राशिदा इल्लिस के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए रिंग में नहीं उतर सकीं तो वहीं पूजा को अमेरिका के ही मेलिस्सा ग्राहम से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। पदार्पण कर रही मुक्केबाज जैसमीन (57 किग्रा) को भी यूरोपिय चैम्पियन इटली की इरमा तिस्ता से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जैसमीन ने तिस्ता को कड़ी चुनौती दी लेकिन तिस्ता की तकनीकी श्रेष्ठता का उनके पास कोई जवाब नहीं था। एशियाई चैम्नियन पूजा ने भी कड़ी चुनौती दी लेकिन ग्राहम की चपलता और जवाबी आक्रमण का वह सामना नहीं कर सकीं। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों का अभियान तीन रजत पदक और एक कांस्य पदक के साथ खत्म हुआ। छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा) ने सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक जीता था।
- बासेल। ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु ने शनिवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज की और स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में जगह बनायी। मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु ने चौथी वरीयता प्राप्त मिया को 43 मिनट में 22-20 21-10 से शिकस्त दी और जनवरी में योनेक्स थाईलैंड ओपन में दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी से पहले दौर में मिली हार का बदला चुकता किया। सिंधु ने कहा, आज मैंने अच्छी जीत दर्ज की और मिया के खिलाफ खेलना एक तरह से बदला चुकता करना ही था क्योंकि थाईलैंड में मैं उनसे हार गयी थी, इसलिये मेरे लिये यह काफी अहम थी और अब मेरा ध्यान फाइनल पर लगा है।सिंधु 2019 में यहां विश्व चैम्पियनशिप के बाद पहले फाइनल में पहुंची हैं। दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय का सामना अब रविवार को फाइनल में शीर्ष वरीय और रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मारिन से होगा। दो साल में यह दोनों के बीच पहली भिड़ंत हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कैरोलिना एक अच्छी खिलाड़ी है इसलिये यह आसान मैच नहीं होगा, मुझे अपना शत प्रतिशत देना होगा।पूर्व चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत हालांकि पुरूष एकल सेमीफाइनल की बाधा पार नहीं कर सके और पूर्व विश्व चैम्पियन तथा शीर्ष वरीय विक्टर एक्सेलसेन से 13-21 19-21 से हार गये। सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी युगल वर्ग के अंतिम चार में हार गयी। उन्हें छठी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कार्प से 10-21 17-21 से हार मिली। दुनिया की दसवें नंबर की जोड़ी सात्विक साइराज और चिराग ने जनवरी में टोयोटा थाईलैंड ओपन में भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया था । चौथी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने शुक्रवार को थाईलैंड के केंटाफोन वांगचारोन को 44 मिनट में 21-19, 21-15 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया था। वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त चिराग और सात्विक ने पांचवीं वरीयता प्राप्त ओंग यू सिन और टियो ई यि को 12-21, 21-19, 21-12 से मात दी थी। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत इससे पहले नवंबर 2019 में हांगकांग सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे ।
- टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के लिए आज का दिन ( 6 मार्च 2021 ) काफी ख़ास है। क्योंकि आज के ही दिन आज से 50 साल पहले 16 साल के सुनील गावस्कर जब उस समय की सबसे घातक वेस्टइंडीज टीम के सामने पोर्ट ऑफ़ स्पेन के मैदान में पहली बार बल्ला लेकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में उतरे थे। तब किसी ने नहीं सोचा था कि विंडीज के तेज गेंदबाजों के आगे बिना हेलमेट पिच पर उतरने वाला ये लड़का ना सिर्फ दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनेगा बल्कि आगे आने याली कई पीढ़ियों के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी होगा।जी हाँ, 71 साल के सुनील गावस्कर को आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान में कदम रखे हुए 50 साल पुरे हो गये हैं। जिस ख़ास अवसर पर उन्हें सोशल मीडिया में सभी खिलाड़ी अपने - अपने अंदाज में शुभकामनाएं दे रहे हैं। गावस्कर ने 6 मार्च 1971 को डेब्यू किया था। इस तरह गावस्कर के क्रिकेट की यादों को ताजा करते हुए क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए कहा, "मेरे आदर्श।"वहीं उसके बाद टीम इंडिया के कभी मध्यक्रम का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने सुनील गावस्कर के लिए ट्वीट करते हुए कहा, "50 सालों का आपका सफर शानदार रहा। हम जैसे खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया! आपने जो भी हमारे देश के लिए किया। उस पर हमे काफी गर्व है।"इतना ही नहीं टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने सुनील गावस्कर के लिए ट्वीट करते हुए कहा, "आपके साथ कमेंट्री करना वाकई मेरे लिए काफी सौभाग्य भरा रहा। सुनील भाई के बारे में बेस्ट चीज ये है कि अपने टेस्ट डेब्यू करने से लेकर आज तक वो सीखते आ रहे हैं।"बता दें कि सुनील गावस्कर ने अपने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक धाकड़ तेज गेंदबाजों के छक्के छुड़ाएं। इस तरह उन्होने भारत के लिए 125 टेस्ट मैच 10122 रन, जबकि 108 वनडे मैचों में उनके नाम 3092 रन दर्ज हैं।
- मुंबई। क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अभी कुछ दिन पहले ही माता-पिता बने हैं। अनुष्का ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। दोनों ने एक लंबे अफेयर के बाद शादी का फैसला लिया था। दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती है। हाल ही में विराट ने अनुष्का के साथ अपनी पहली मुलाकात का मजेदार किस्सा भी शेयर किया और बताया कि उस दिन क्या हुआ था।विराट ने इंटरव्यू में बताया कि पहली मुलाकात में वे अनुष्का के सामने नर्वस हो गए थे। विराट ने बताया कि 'जब मैं उनसे पहली बार मिला, तुरंत ही उनके साथ मजाक कर बैठा। मैं काफी नर्वस था और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। मुझे लगा मैं व्यवहार का काफी मजाकिया हूं, लेकिन जब मैंने उनके साथ मजाक किया तब मुझे अहसास हुआ यह नहीं बोलना चाहिए था।' विराट ने बताया, 'अनुष्का काफी लम्बी हैं और उन्होंने हील्स भी पहन रखा था। जब वह आई तो मुझे काफी लम्बी नजर आ रही थी, मैंने कहा आपको इससे ऊंची हील्स नहीं मिली ? उनका जवाब था 'एक्सक्यूजमी' ...दरअसल वह काफी आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही थी। जबकि मैं काफी नर्वस था।' बाद में उनकी मुलाकातें बढ़ी और 2017 में विराट और अनुष्का ने इटली में सात फेरे लेकर अपने प्यार को शादी की मुहर लगा दी।----
- वेलिंगटन। फ्रेया डेविस की शानदार गेंदबाजी और टैमी ब्यूमोंट के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड की महिला टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां मेजबान न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी।न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट 123 रन ही बना पायी। उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें एमी सैटरवेट ने सर्वाधिक 49 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज फ्रेया डेविस ने 23 रन देकर चार जबकि नताली साइवर और सराह ग्लेन ने दो-दो विकेट लिये। इंग्लैंड ने 17.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। उसकी शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 30 रन था। इसके बाद ब्यूमोंट (53 गेंदों पर 63 रन) और कप्तान हीथर नाइट (39 गेंदों पर 39 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी की जो निर्णायक साबित हुई।
- नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी को गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) से अब निजी कमरे में भेज दिया गया है और उनकी स्थिति में काफी सुधार है।श्री बेदी का कुछ दिन पहले मस्तिष्क में जमे रक्त के थक्के को हटाने के लिये ऑपरेशन किया गया था। इस 74 वर्षीय दिग्गज स्पिनर को शहर के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।बेदी की पिछले महीने हृदय संबंधी परेशानियों के कारण बाइपास सर्जरी की गयी थी। इसके बाद अब उनके मस्तिष्क में से थक्का निकालने के लिये सर्जरी की गयी।---
- बासेल। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और अजय जयराम ने गुरूवार को यहां अपने मुकाबले जीतकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत की सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी ने भी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में अच्छी फार्म जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु को महिला एकल स्पर्धा में अमेरिका की इरिस वांग को 21-13 21-14 से हराने में जरा भी मशक्कत नहीं करनी पड़ी जबकि पूर्व नंबर एक श्रीकांत ने पुरूष एकल के दूसरे दौर के मैच में फ्रांस के थॉमस रोक्सेल पर 21-10 14-21 21-14 से जीत दर्ज की और जयराम ने तीसरे वरीय रासमस गेमके को 21-18 17-21 21-13 से पराजित किया। जनवरी में टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर 1000 के सेमीफाइनल तक पहुंची सात्विक और अश्विनी की जोड़ी ने इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी और पिठा हैनिंगटयास मेंटारी की जोड़ी को मिश्रित युगल के दूसरे दौर के मुकाबले में 21-18 21-16 से शिकस्त दी। दूसरी वरीय सिंधु की भिड़ंत अब थाईलैंड की पांचवीं वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरूंगफान से होगी जबकि चौथे वरीय श्रीकांत का सामना अब अंतिम आठ में थाईलैंड के छठे वरीय कांटाफोन वांगचारोएन से होगा। जयराम अंतिम आठ में आठवें वरीय थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्ण से भिड़ेंगे। सात्विक और अश्विनी की जोड़ी का सामना मलेशिया के टान कियान मेंग और लाई पेई जिंग की पांचवीं वरीय जोड़ी तथा जर्मनी के जोन्स राल्फी जानसेन और किलासु ओस्टरमेयर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। हालांकि सौरभ वर्मा पुरूष एकल वर्ग में थाईलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत वितिदसर्ण से 17-21 14-21 से हारकर बाहर हो गये। इससे पहले ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल बुधवार की रात को पहले ही दौर में थाईलैंड की पी चाइवान से हारकर बाहर हो गई। दो बार की पूर्व चैम्पियन साइना को 58 मिनट तक चले मुकाबले में 16 . 21, 21 . 17, 21 . 23 से पराजय झेलनी पड़ी । साइना के पति और साथी शटलर पी कश्यप को भी स्पेन के पाब्लो एबियन से 15-21 10-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि युवा लक्ष्य सेन पुरूष एकल के पहले दौर में विक्टर स्वेंडसेन से 16-21 12-21 से हार गये। एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरूष युगल जोड़ी को रूस के सातवें वरीय व्लादिमीर इवानोव और इवान सोजोनोव से 16-21 18-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
- दुबई। भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की बल्लेबाजी सूची में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा जबकि कप्तान विराट कोहली एक पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गये। राहुल 816 अंक से इंग्लैंड के डेविड मलान (915) से पीछे हैं जो अपने शीर्ष स्थान पर डटे हुए हैं जबकि कोहली के 697 अंक हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (801) एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गये जबकि आस्ट्रेलिया के सफेद गेंद के कप्तान आरोन फिंच (788) चौथे स्थान पर खिसक गये। दक्षिण अफ्रीका के वान डर डुसेन (700) भी सूची में एक पायदान के लाभ से पांचवें स्थान पर पहुंच गये। न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के स्थानों में दोनों देशों के बीच चल रही श्रृंखला के पहले दो मैचों के बाद अपडेट हुई रैंकिंग में काफी बदलाव हुआ है। न्यूजीलैंड के डेवन कोनवे ने शुरूआती मैच में नाबाद 99 रन बनाये थे जिससे वह 46 पायदान के फायदे से महज आठ मैचों के बाद ही 17वें स्थान पर जबकि सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 97 रन की पारी के बूते तीन पायदान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंचे। आस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस 77 पायदान की छलांग से 110वें जबकि मैथ्यू वेड 118वें नंबर पर हैं।
- नयी दिल्ली। भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने बुधवार को यहां शहर के एक मशहूर अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया। विश्व कप विजेता कप्तान ने शहर के फोर्टिस अस्पताल में यह टीका लगवाया। इस तरह वह कोविड-19 टीका लेने वाले दूसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर बन गये, उनसे पहले भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अहमदाबाद में यह टीका लगवाया था। देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ। कपिल की पिछले साल अक्टूबर में एंजियोप्लास्टी हुई थी।
- नयी दिल्ली। पिछले साल ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के बाद पहली बार रिंग में उतरी छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किलो) ने स्पेन के कास्टेलानो में चल रहे बोक्साम इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया । मैरीकॉम ने इटली की जियोर्डाना सोरेंतिनो को बंटे हुए फैसले पर हराया । अब वह अमेरिका की वर्जिनिया फुश से खेलेगी । इससे पहले ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय मुक्केबाज मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष ने मंगलवार की रात को स्पेन के अमारी राडुआने को 5-0 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में जगह बनायी जिसमें उनका सामना कजाखस्तान के सुफीयुलिन जाकिर से होगा जो दो बार के एशियाई रजत पदकधारी हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता कौशिक जोर्डन में एशियाई क्वालीफायर में ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के एक साल बाद रिंग में वापसी कर रहे हैं। वह घुटने की चोट से परेशान थे।
- नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और शतक बनाया लेकिन इस बार क्रिकेट की पिच से दूर जब वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन (10 करोड़) फॉलोअर का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने। कोहली एशिया-प्रशांत क्षेत्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले व्यक्ति हैं।आईसीसी ने ट्वीट किया, ''विराट कोहली- इंस्टाग्राम पर 10 करोड़ फॉलोअर का आंकड़ा छूने वाले पहले क्रिकेट स्टार।'' कोहली इंस्टाग्राम में सर्वाधिक फॉलोअर वाले खिलाडिय़ों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 26 करोड़ 50 लाख फॉलोअर के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद अर्जेन्टीना के फुटबॉल कप्तान और एफसी बार्सीलोना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेस्सी और ब्राजील के नेमार का नंबर आता है जो क्रमश: 18 करोड़ 60 लाख और 14 करोड़ 70 लाख फॉलोअर के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 और एकदिवसीय क्रिकेट में 43 शतक दर्ज हैं। कोहली दो साल से अधिक समय से भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं।
- दोहा। सानिया मिर्जा ने डब्ल्यूटीए सर्किट में जीत के साथ वापसी की जब उन्होंने और स्लोवाकिया की उनकी जोड़ीदार आंद्रेजा क्लेपैक ने नादिया किचेनोक और ल्युडमाइला किचेनोक की युक्रेन की जोड़ी को हराकर यहां कतर टोटल ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।भारत और स्लोवेनिया की जोड़ी ने सोमवार रात डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में नादिया और ल्युडमाइला की जोड़ी को 6-4 6-7 10-5 से हराया। सानिया का 12 महीने में यह पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला था। वह पिछली बार फरवरी 2020 में दोहा ओपन में ही खेली थी जिसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में टेनिस प्रतियोगिताएं आयोजित नहीं की जा रही थीं।सानिया मातृत्व अवकाश के बाद जब प्रतिस्पर्धी टेनिस में लौटी थी तो उन्होंने नादिया के साथ ही जोड़ी बनाई थी और पिछले साल जनवरी में होबार्ट ओपन का खिताब जीता था। सानिया और आंद्रेजा ने हालांकि पहले सेट के शुरू में ही अपनी सर्विस गंवाई जिससे यह जोड़ी 0-3 से पिछड़ गई। चौथे गेम में भी यह जोड़ी अपनी सर्विस गंवाने के कगार पर थी लेकिन स्कोर 1-3 करने में सफल रही। भारत और स्लोवेनिया की जोड़ी ने सातवें गेम में किचेनोक बहनों की सर्विस तोड़कर वापसी की और स्कोर 4-4 किया। नौवें गेम में युक्रेन की जोड़ी की सर्विस तोडऩे और फिर अपनी सर्विस बचाकर सानिया और आंद्रेजा ने पहला सेट जीता। युक्रेन की जोड़ी ने दूसरे सेट में सानिया और आंद्रेजा की सर्विस तोड़कर 3-1 की बढ़त बनाई। भारत और स्लोवेनिया की जोड़ी ने सेट को टाईब्रेकर तक खींचा लेकिन हार गईं। सुपर टाईब्रेकर में सानिया और आंद्रेजा छाई रही। इस जोड़ी को 5-1 की बढ़त बनाने के बाद मुकाबला जीतने में अधिक परेशानी नहीं हुई।
- अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को यहां एक अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाया। शास्त्री ने सहयोग और समर्थन के लिए अपोलो अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद दिया। वह 58 बरस के हैं।इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ट्वीट किया, ''कोविड-19 टीके की पहली डोज लग गई। चिकित्सा पेशेवरों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद जिन्होंने महामारी के खिलाफ भारतीय झंडा बुलंद किया।''भारत में सोमवार से दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई जिसमें इसके दायरे को बढ़ाते हुए वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीडि़त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी टीके लगाए जा रहे हैं। शास्त्री ने लिखा, ''कांताबेन और उनकी टीम ने अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण के दौरान जो पेशेवरपन दिखाया उससे काफी प्रभावित हूं।'' अभी हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के किसी अन्य सदस्य को भी टीका लगा है या नहीं। भारतीय क्रिकेट टीम यहां इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में खेल रही है।चौथा और अंतिम टेस्ट अहमदाबाद में गुरुवार से खेला जाएगा। भारत अभी श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है।
- इंदौर। महाराष्ट्र की सयाली वानी ने हरियाणा की सुहाना सैनी को 4-3 से हराकर 82वीं कैडेट एवं सब जूनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता। शीर्ष वरीय सुहाना सब जूनियर फाइनल में 3-2 (11-6, 8-11, 11-5, 9-11, 11-5, 11-9) से आगे चल रही थी लेकिन अगले दोनों गेम गंवाकर मुकाबला हार गईं। कैडेट लड़कियों के फाइनल में एम हंसिनी ने तमिलनाडु की अनन्या मुरलीधरन को 4-2 (11-6, 8-11, 11-5, 9-11, 11-5, 11-9) से हराया।
- नयी दिल्ली। भारतीय पैरा तीरंदाज राकेश कुमार ने दुबई में फाजा विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में कंपाउंड व्यक्तिगत जबकि हरविंदर सिंह और पूजा की जोड़ी ने रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। राकेश ने फाइनल में हमवतन श्याम सुंदर को 143-135 से हराया जबकि सेमीफाइनल में उन्होंने तुर्की के अज्ञान को 143-138 से शिकस्त दी। हरविंदर और पूजा ने फाइनल में तुर्की की दुनिया की नंबर एक जोड़ी को हराया। श्याम सुंदर और ज्योति बालियान ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता। इन दोनों ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी रजत पदक जीते। इस प्रतियोगिता के साथ एक साल बाद पैरा तीरंदाजी की वापसी हो रही है। प्रतियोगिता में 11 देशों के 70 तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा और वरिष्ठ अधिकारी वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को यहां एक कार्यक्रम में तीरंदाजों को सम्मानित किया। मुंडा ने उम्मीद जतायी कि भारतीय तीरंदाज इस साल तोक्यो में होने वाले पैरालंपिक में भी पदक जीतने में सफल रहेंगे। इस अवसर पर दिग्गज निशानेबाज लिंबा राम ने तीरंदाजों को आगे बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित किया।
- क्रेफेल्ड (जर्मनी)। युवा खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद के एक मिनट के अंदर किये गये दो गोल के साथ पूरी टीम की शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय हॉकी टीम ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करते हुए रविवार को यहां जर्मनी को 6-1 से करारी शिकस्त दी। भारत के लिए विवेक (27वें और 28वें मिनट) के अलावा, नीलकांत शर्मा (13 वें मिनट), ललित कुमार उपाध्याय (41 वें मिनट), आकाशदीप सिंह (42 वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (47 वें मिनट) ने गोल किये। लंबे समय के बाद मैदान पर उतरी भारतीय टीम शुरू से आक्रामक खेल का सहारा लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे जिससे जर्मनी की टीम दबाव में आ गयी। भारत को आक्रामक खेल का फायदा पहले क्वार्टर के 13वें मिनट में मिला जब नीलकांत शर्मा ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर टीम का खाता खोला। इसके अगले ही मिनट में हालांकि जर्मनी के कांटेस्टाइन स्टैब ने बराबरी का गोल दाग दिया।दूसरे क्वार्टर की शुरुआत मेजबानों ने भारत पर दबाव बनाने के साथ लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। भारतीय टीम ने हालांकि इसका शानदार बचाव करते हुए जवाबी हमला किया जिससे मिडफील्डर विवेक ने 27वें और 28वें मिनट में दो गोल दागे। जर्मनी ने तीसरे क्वार्टर में भी भारत पर दबाव बनाये रखा और टीम ने छह पेनल्टी कार्नर हासिल किये। कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने हांलाकि जर्मनी को गोल नहीं करने दिया। रक्षापंत्ति की शानदार खेल के बाद भारतीय अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों ललित और आकाशदीप ने 41वें और 42वें मिनट में दो गोल कर विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज टीम का मैच में प्रभुत्व बना दिया। आखिरी क्वार्टर में मैच के 47 मिनट में भारतीय टीम पेनल्टी कार्नर हासिल करने में सफल रही और इस बार हरमनप्रीत ने कोई गलती नहीं कि जिससे टीम की बढ़त 6-1 की हो गयी। मैच के बाद कप्तान श्रीजेश ने कहा, इतने लंबे समय के बाद खेलना बिल्कुल रोमांचकारी था। कोच ने हमें खेल का लुत्फ उठाने की सलाह दी थी और हमने ऐसा ही किया।
- छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों से 11 हजार 797 धावकों ने कराया था पंजीयनहैदराबाद के अनीब थापा रहे पहले स्थान परमहिला वर्ग में उत्तरप्रदेश की रीनू रही अव्वल, तामसी सिंह ने प्राप्त किया दूसरा स्थानसांसद दीपक बैज ने विजेताओं को किया पुरस्कृतरायपुर/ अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन में आज हजारों धावकों ने दौड़ लगाई। मैराथन दौड़ सबेरे 6.30 बजे जिला मुख्यालय नारायणपुर के उच्चतर माध्यमिक विधालय मैदान से शुरू हुई। इस मैराथन दौड़ के लिए छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों के 11 हजार 797 धावकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था। बस्तर सांसद श्री दीपक बैज ने अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के तीसरे आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप, भिलाई नगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र, कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू, बस्तर आईजी श्री पी.सुंदरराज, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव एनएमडीसी और भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारीगण और अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के ब्रांड एम्बेस्डर श्री अनुज शर्मा और अनुराग शर्मा एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।सांसद श्री बैज और मुख्य अतिथियों ने सभी विजयी धावकों को पुरस्कृत किया और अपनी शुभकामनाएं दी। पहले स्थान प्राप्त विजेताओं को मैडल और 1 लाख 61 हजार रूपए की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया। द्वितीय स्थान पर रहे धावक को 61 हजार रूपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 31 हजार रूपए की नकद राशि और मैडल से पुरस्कृत किया गया। मैराथन दौड में 10 स्थान प्राप्त करने वालों को भी पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही नारायणपुर जिले और ओरछा विकासखंड के 10 पुरूष वर्ग और 10 महिला वर्ग को भी मैडल और 5-5 हजार रूपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।मैराथन दौड़ शुरू होने के पूर्व हजारों धावकों को वार्मअप कराने हेतु जुम्बा डॉस कराया गया, जिसका धावकों ने खूब आनंद लिया। मैराथन दौड़ ओरछा विकासखंड के ग्राम बासिंग में संपन्न हुई जहां विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरूष वर्ग में हैदराबाद के अनीब थापा मगर ने 55 मिनट 19 सेकंड में 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं महाराष्ट्र के धावक श्री अंगारिया विक्रम सिंह भरत ने 55 मिनट 59 सेकण्ड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं महाराष्ट्र के ही दीपक बापू 56 मिनट 39 सेकण्ड में दौड़ पूरी कर तीसरे स्थान पर रहे।महिला वर्ग में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन वर्ष 2020 में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली उत्तर प्रदेश की धाविका कुमारी रीनू ने इस मैराथन में 1 घंटा 7 मिनट 16 सेकेन्ड में दौड़ पूरी कर पहले स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश के ही धाविका कुमारी तामसी सिंह ने 1 घंटा 7 मिनट 58 सेकण्ड में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान पर रही। तीसरा स्थान महाराष्ट्र की कुमारी ज्योति जे चौहान ने प्रापत किया। इन्होंने दौड़ 1 घंटा 8 मिनट 42 सेकण्ड में पूरी की।



























.jpg)