- Home
- मनोरंजन
- मुंबई। .बॉलीवुड इंडस्ट्री में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो लोगों को अपने शिकंजे में लिया है। पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ऐक्ट्रेस यामी गौतम को समन भेजा। इसके बाद ईडी ने ऐक्टर डिनो मोरिया की करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली है। ईडी ने ये कार्रवाई स्टर्लिंग बायोटेक बैंक धोखाधड़ी और मनी लांड्रिग मामले में की है। डिनो मोरिया के अलावा कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल के दामाद, ऐक्टर संजय खान और डीजे अकील की भी संपत्ति कुर्क की गई है।ईडी ने कहा कि पीएमएलए के तहत चार लोगों की संपत्ति कुर्क करने के शुरुआती आदेश जारी किए गए हैं। संपत्ति की कीमत 8.79 करोड़ रुपये है। ईडी ने एक बयान में कहा कि संजय खान की तीन करोड़ रुपये, डीनो मोरिया की 1.4 करोड़ रुपये, डीजे अकील की 1.98 करोड़ रुपये और अहमद पटेल के दामाद इरफान अहमद सिद्दीकी की 2.41 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। ईडी ने अस्थायी रूप से रुपये की चल और अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। इस कुर्की के साथ कुल कुर्की 14,521.80 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।गौरतलब है कि 14,500 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मामले में स्टर्लिंग बायोटेक के मुख्य प्रमोटरों और डायरेक्टरों में से नितिन जयंतीलाल संदेसरा, चेतनकुमार जयंतीलाल संदेसरा और दीप्ति संदेसरा गायब हैं। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बताया था कि डिनो मोरिया और डीजे अकील को 2011 और 2012 के दौरान यह भुगतान किया गया। दोनों ने संदेसरा भाइयों द्वारा आयोजित किसी कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम दिल्ली में किया गया।इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए डिनो मोरिया और डीजे अकील को कुछ लाख रुपये दिए गए थे। एजेंसी का मानना है कि यह पैसा कंपनी ने बैंक धोखाधड़ी से अर्जित धन में से ही दिया है और वह इसे 'अपराध की कमाईÓ मानती है। संदेसरा बंधु गुजरात की औषधि कंपनी के प्रवर्तक और मालिक हैं।
- मुंबई। बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके मशहूर गुजराती ऐक्टर अरविंद राठौड़ का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 83 साल के थे। कुछ महीने पहले अरविंद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और उसके बाद कमजोरी के चलते वे काफी कमजोर हो गए थे। अरविंद की शादी नहीं हुई थी और वह अपने भतीजे की बहू और उनके बेटे के साथ रह रहे थे।अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म 'अग्निपथ' और 'खुदा गवाह' में महत्वपूर्ण किरदार निभाए थे। अरविंद ने बॉलिवुड में काम छोडऩे के बाद मुंबई भी छोड़ दिया था। इस समय वह अहमदाबाद में रह रहे थे। ऐक्टिंग में आने से पहले अरविंद एक फोटो जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते थे। अरविंद ने द लेडी किलर नाम की फिल्म 1968 में भी काम किया था। इसके साथ ही उन्होंने भादर तारा वहता पानी, सोन कंसारी, गंगा सती, मां खोदल तारो खामकरो जैसी गुजराती फिल्मों में भी काम किया था। साथ ही अरविंद एक समय पर गुजराती थिएटर में भी काफी ऐक्टिव रहते थे।
- -उनकी कहानी सुन स्टार की आंखों से निकल पड़े आंसूहैदराबाद। साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी अपकमिंग फिल्म आरआरआर लेकर सुर्खियों में बने हैं। हाल ही में इस फिल्म के दूसरे शिड्यूल की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हुई है। इस बीच आरआरआर स्टार राम चरण से मिलने उनके 3 फैंस हैदराबाद जा पहुंचे। जहां उनके सफर के बारे में जानकर सुपरस्टार राम चरण की आंखों से भी आंसू आ गए और उन्होंने खुशी से अपने फैंस को गले लगा लिया। दरअसल, सामने आई जानकारी के मुताबिक राम चरण के ये तीन फैंस तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल से निकल कर पैदल ही फिल्म स्टार राम चरण के हैदराबाद स्थित घर जुबली हिल्स तक जा पहुंचे। जो करीब 230 किमी लंबा था। इस सफर को पूरा करने में इन फैंस को 4 दिन तक का वक्त लगा। आखिरकार ये फैंस अपने फेवरेट स्टार राम चरण से मिलने की ख्वाहिश को पूरा कर पाए और एक्टर से उनके घर पर मुलाकात की। राम चरण यहां अपने फैंस से मिलकर उनके लंबे सफर के बारे में सुनकर भावुक हो गए। जिसके बाद एक्टर ने अपने फैंस को गले लगा लिया। इसके साथ ही राम चरण ने अपने इन फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। जो इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।इन फिल्मों में बिजी हैं राम चरणफिल्म स्टार राम चरण निर्देशक एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म आरआरआर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी। इसके बाद वो अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म आचार्य में पिता चिरंजीवी के साथ भी दिखेंगे। इनके अलावा एक्टर जल्दी ही रोबोट फेम निर्देशक शंकर के साथ भी अपनी साई-फाई फिल्म को लेकर भी चर्चाओं में है।
- चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथे' दीपावली, 2021 के मौके पर रिलीज होगी। निर्माता सन पिक्चर्स ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। कलानिधि मारन के मालिकाना हक वाली सन पिक्चर्स ने एक ट्वीट में पूछा, '' क्या आप अन्नाथे दीपावली के लिये तैयार हैं?'' इस फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है और यह चार नवंबर, 2021 को रिलीज होगी। इस फिल्म में नयनतारा और कीर्ति सुरेश अहम रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म को सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म का संगीत डी इमान ने दिया है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग चेन्नई और हैदराबाद में की गई है। ये एक रूरल ड्रामा फिल्म है। .
- मुंबई। अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बृहस्पतिवार को बॉलीवुड में 30 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। हालांकि, करिश्मा कपूर यह उपलब्धि 21 जून को ही हासिल कर चुकी थीं जब 30 साल पहले उनकी पहली फिल्म ‘प्रेम कैदी' प्रदर्शित हुई थी। उन्होंने बृहस्पतिवार को इंस्टाग्राम पर 1990 के दशक की अपनी सुपर हिट फिल्मों का मोंताज (कई दृश्यों को मिलाकर बनाया गया वीडियो) साझा किया। करिश्मा (47 वर्षीय) ने 1990 के दशक में हास्य फिल्म ‘राजा बाबू' (1994), ‘साजन चले ससुराल (1996), रोमांटिक फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी', राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी फिल्म ‘दिल तो पागल है' और ‘ हम साथ-साथ है' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। उन्होंने ‘कुली नंबर-1', ‘हीरो नंबर-1' और ‘बीवी नंबर-1' फिल्मों में भी काम किया। करिश्मा ने 90 के दशक की यादों को संजोने वाले वीडियो को साझा किया।
- मुंबई। द कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभानी वाली अदाकारा अर्चना पूरन सिंह पिछले 34 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की और पिछले एक दशक से टीवी पर राज कर रही हैं। अर्चना पूरन सिंह के बच्चे उनके नाम को आगे बढ़ाने के लिए इंडस्ट्री में कदम जमाना चाहते हैं। अदाकारा ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि उनके फिल्मी बैकग्राउंड का बच्चों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। वो अपने दम पर काम तलाश रहे हैं और ऑडिशन दे रहे हैं।अदाकारा अर्चना पूरन सिंह ने बताया है, आर्यमान सेठी और आयुष्मान सेठी सभी नए कलाकारों की तरह ऑडिशन दे रहे हैं। मेरा बड़ा बेटा आर्यमान तो अच्छे किरदारों के लिए बहुत मेहनत कर रहा है। उन्हें इंडस्ट्री से खास ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है। वो अपना नाम बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। लोग सोचते हैं कि एक्टर्स के बच्चों को आसानी से काम मिल जाता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। उनकी अपनी स्ट्रगल होती है। मुझे खुशी है कि मेरे बच्चे मेहनत कर रहे हैं और उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है। मुझे उम्मीद है कि वो अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाएंगे और उनका फिल्मी सफर लम्बा होगा।अदाकारा अर्चना पूरन सिंह के पति परमीत सेठी जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर हैं। परमीत सेठी यशराज बैनर के साथ भी काम कर चुके हैं। अर्चना के बयान से साफ है कि परमीत सेठी भी चाहते हैं कि उनके बच्चे अपने दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाएं। ऐसा देखा गया है कि इंडस्ट्री के डायरेक्टर्स अपने बच्चों के लिए फिल्में बनाते हैं लेकिन परमीत सेठी वो रास्ता अपनाने के मूड में नहीं हैं।
- मुंबई। वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार को कल मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिलीप कुमार के ट्वीटर हैंडल पर बताया गया कि बढ़ती उम्र संबंधी रोगों के उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।छह जून को भी सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें मुंबई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया। उपचार के बाद 11 जून को उन्हें छुट्टी दे दी गयी थी। अब दिलीप कुमार के करीबी दोस्त फैसल फारूकी ने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी दी है।फैसल फारूकी ने सोशल मीडिया के जरिए दिग्गज अभिनेता के तबीयत के बारे में बताया है। उन्होंने दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए उनकी तबीयत के बारे में बतााया है। फैसल फारूकी ने अपने ट्वीट में कहा,'दिलीप कुमार को उम्र संबंधी परेशानियों की वजह से हिंदुजा अस्पताल, खार में भर्ती करवाया गया है। दिलीप साहब की उम्र 98 हैं, जिसके कारण उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साब ने आपके प्यार और प्रार्थना की सराहना की है।'
- मुंबई। निर्देशक प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा 2' इस साल 23 जुलाई को ‘डिज़्नी+ हॉटस्टार' पर रिलीज होगी। डिजिटल मंच ‘डिज़्नी+ हॉटस्टार' के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर साझा किया गया और इसकी रिलीज की तारीख की जानकारी दी गई। ट्वीट में लिखा था, ‘‘ अपने पसंदीदा कलाकारों को देखने का इंतजार अब खत्म और इस बार प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ दोगुना ‘हंगामा' होगा। क्या आप हंसी के दंगल के लिए तैयार हैं?'' फिल्म, 2003 में आई ‘हंगामा' का सीक्वल है और इस साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म निर्माताओं ने कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण सिनेमाघरों के बंद रहने के मद्देनजर इसे सीधे ‘ओवर द टॉप' (ओटीटी) मंच पर रिलीज करने का मई में फैसला किया। फिल्म ‘हंगामा 2' का ट्रेलर बृहस्पतिवार को जारी किया जाएगा। परेश रावल एक बार फिर इसमें नजर आएंगे और उनके साथ शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, मीज़ान और प्रणिता सुभाष फिल्म के साथ जुड़ने वाले नए सितारे हैं। आशुतोष राणा, मनोज जोशी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और टीकू तलसानिया भी इसमें अहम किरदार निभाते दिखेंगे। पहली ‘हंगामा' में परेश रावल के अलावा शोमा आनंद, अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी और रिमी सेन नजर आए थे।
- मुंबई। नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज ‘‘फील लाइक इश्क'' आधुनिक प्रेम को बयां करती छह अलग-अलग कहानियां का संकलन है। इस सीरीज के निर्माताओं ने यह बात कही है। छह एपिसोड वाली यह रोमांस-ड्रामा सीरीज इस साल 23 जुलाई को स्ट्रीमिंग मंच पर रिलीज होगी।‘‘लिटिल थिंग्स'' और ‘‘व्हॉट द फॉक्स'' जैसे कार्यक्रमों के लिए पहचाने जाने वाले रुचिर अरुण ने कलाकार राधिका मदान और अमोल पराशर अभिनीत ‘‘सेव द डे/डेट'' एपिसोड का निर्देशन किया है। निर्देशक ने कहा कि इस एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि प्यार कैसे ‘‘कहीं भी, कभी भी और किसी भी उम्र में हो सकता है।'' अरुण ने कहा कि यह एक ऐसी कहानी है जहां दो बिल्कुल अलग मिजाज के लोग एक शादी में मिलते हैं और बहुत सारा वक्त साथ में बिताते-बिताते उन्हें अहसास होता है कि उनके बीच कुछ और बाकी है। ताहिरा कश्यप खुराना ने अपने एपिसोड ‘‘क्वांटीन क्रश'' को एक साधारण प्रेम कहानी बताया। इसमें काजोल चुग और मिहिर आहूजा ने अभिनय किया है। ताहिरा ने कहा, ‘‘यह एक साधारण सी कहानी है जिसमें परवाह, मासूमियत और दोस्ती की बात की गयी है। काजोल चुग और मिहिर आहूजा ने निम्मी और मनिंदर के किरदारों को इतने आराम से निभाया है कि दर्शकों का मूड हल्का रहे।'' आनंद तिवारी ने कहा कि उनका एपिसोड ‘‘स्टार होस्ट'' एक संयोग की ‘‘साधारण-सी कहानी'' है जिससे दो पूरी तरह अजनबी लोग एक साथ आते हैं। इसमें रोहित सराफ और सिमरन जेहानी ने अभिनय किया है। दानिश असलाम ने इस सीरीज के ‘‘शी लव्स मी, शी लव्स मी नॉट'' एपिसोड का निर्देशन किया है। इसमें अभिनेता सबा आजाद और अभिनेत्री संजीता भट्टाचार्य अहम भूमिकाओं में हैं। सीरीज के दो एपिसोड ‘‘द इंटरव्यू'' और ‘‘इश्क मस्ताना'' का निर्देशन क्रमश: सचिन कुंदलकर और जयदीप सरकार ने किया है। कुंदलकर ने कहा कि ‘‘द इंटरव्यू' विश्वास, सम्मान, समझ, परवाह जैसी अलग-अलग भावनाओं का मिश्रण है और दो लोगों के बीच मजबूत संबंध को दिखाता है। इसमें नीरज माधव और जायन खान ने अभिनय किया है। ‘‘इश्क मस्ताना'' के बारे में सरकार ने कहा, ‘‘तान्या माणिकताला और स्कंद ठाकुर के साथ काम करना काफी अच्छा अनुभव रहा। दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है।'' देवरथ सागर ‘‘फील लाइक इश्क'' के क्रिएटर निर्देशक हैं जिसका प्रोडक्शन म्यूटेंट फिल्म्स एंड ऑसमनेस टीवी ने किया है।
- मुंबई। एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन हो गया। हार्ट अटैक के कारण फिल्ममेकर राज कौशल का निधन बुधवार सुबह 4.30 बजे हुआ। राज कौशल की उम्र 49 थी।राज कौशल के दोस्त और डायरेक्टर ओनिर ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है। ये ट्वीट ओनिर ने आज सुबह 930 बजे किया, जिसमें उन्हें राज कौशल को याद करते हुए कहा कि 'तुम बहुत जल्दी चले गए। आज हमने फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर को खो दिया है। ये बेहद दुखद है। ये मेरी पहली फिल्म माई ब्रदर निखिल के प्रोड्यूसर थे। ये उन प्रोड्यूसर्स में से एक थे, जिन्होंने हमारे नजरिये पर भरोसा कर हमे हमेशा सपोर्ट किया। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना।' इनके अलावा सेलीब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी।मंदिरा बेदी और राज कौशल की शादी 14 फरवरी 1999 को हुई थी। इनकी एक बेटी और एक बेटा हैं। रविवार को मंदिरा और राज ने एक पार्टी की थी, जिसमें इन दोनों ने अपने करीबी दोस्त नेहा धूपिया, अंगद बेदी, जहीर खान आदि को बुलाया था। निधन के बाद सबसे पहले आशीष चौधरी उन्हें देखने पहुंचें। राज ने 'शादी का लड्डू', 'प्यार में कभी कभी', और 'एंथनी कौन है' इन तीनों फिल्मों का निर्देशन किया था।राज के निधन की खबर पाते ही उनके घर कई दोस्त और परिजन दुख की इस घड़ी में मंदिरा और बच्चों का साथ देने के लिए पहुंचे। पति के निधन से मंदिरा बेदी का रो-रोकर बुरा हाल है। राज के शव को जब एंबुलेंस में रखा जा रहा था, तब मंदिरा उन्हें देख फफक पड़ी। मंदिरा फूट-फूटकर रोने लगीं, तब उनके दोस्त और ऐक्टर रॉनित रॉयने उन्हें सहारा दिया। संभाला और हौसला दिया। राज कौशल को जानने वाले लोग बताते हैं कि वह यारों के यार थे। मंदिरा बेदी और राज ने अक्टूबर 2020 में एक बेटी तारा बेदी को गोद भी लिया। तारा की उम्र तब 4 साल थी। मंदिरा और राज की पहली मुलाकात 1996 में हुई थी। राज तब ऐड फिल्म्स बनाने वाली कंपनी में काम करते थे और उन्हें 'फिलिप्स' के विज्ञापन के लिए एक लड़की की तलाश थी। मंदिरा 'शांति' टीवी शो और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्म से तब स्टार बन चुकी थीं। इस पहली मुलाकात के बाद दोनों की अच्छी खासी दोस्ती हो गई, जो प्यार और फिर शादी के रिश्ते में बदल गई।
- मुंबई। जाने-माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को निमोनिया होने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शाह की पत्नी एवं अदाकारा रत्ना पाठक शाह ने बुधवार को बताया कि अभिनेता (70) को मंगलवार को उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें निमोनिया हुआ है और अभी उनका इलाज चल रहा है। रत्ना पाठक शाह ने बताया कि शाह को निमोनिया हुआ है और अब उनका स्वास्थ्य स्थिर है। उन पर इलाज का असर दिख रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अभिनेता नसीरुद्दीन शाह आखिरी बार 2020 में ड्रामा मी रक़्सम में नजर आए थे।
- मुंबई। फिल्मकार करण जौहर ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी निर्माण कम्पनी के बैनर तले बनने वाली अगली फिल्म वकील एवं कार्यकर्ता सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित होगी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य नायर के जीवन पर आधारित इस फिल्म का नाम ‘ द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर' होगा। यह रघु पलट, (शंकरन नायर के परपोते) और उनकी पत्नी पुष्पा पलट द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित होगी। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी करेंगे। इसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए शंकरन नायर की ब्रिटिश राज के खिलाफ बहुचर्चित अदालती लड़ाई को दिखाया जाएगा। करण जौहर (49) ने ट्विटर पर इस संबंध में जानकारी देते हुए लिखा, ‘‘ सी. शंकरन नायर की अनकही कहानी लाने को उत्साहित हूं, एक ऐतिहासिक पुरुष बड़े पर्दे पर....।'' जौहर का ‘धर्मा प्रोडक्शन्स' फिल्म का निर्माण ‘स्टिल एंड स्टिल मीडिया कलेक्टिव' के साथ मिलकर करेगा। फिल्म से जुड़े कलाकारों की जानकारी अभी नहीं दी गई है।
- मुंबई। मशहूर अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा ने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबी पारी खेली है और आज भी वे फिल्मों में सक्रिय हैं। कभी सबसे स्टाइलिश विलेन के तौर पर पहचान बनाने वाले डैनी का परिवार फिल्मी चमक-दमक से हमेशा दूर रहा है। डैनी की पत्नी का नाम गावा डेन्जोंगपा है, जो चोग्याल वंश की अंतिम उत्तराधिकारी मानी जाती हैं। इसलिए ये एक रॉयल परिवार भी हैं। डैनी के दो बच्चे हैं बेटी पेमा और बेटा रिनजिंग।जहां तक पेमा की बात है तो उनकी खूबसूरती के सभी कायल हैं। पेमा डेन्जोंगपा एक उद्यमी हैं और रिपोर्टों के अनुसार, वह युकसोम ब्रुअरीज में निदेशक हैं। पेमा ने लंदन कॉलेज ऑफ कम्युनिकेशन से एनिमेशन में बीए ऑनर्स किया है। पेमा का एक्टिंग क्षेत्र में आने का कोई विचार नहीं है। वहीं डैनी का बेटा रिनजिंग जल्द ही बॉलीवुड में कदम भी रखने वाला है। इनकी आने वाली पहली फिल्म "स्क्वाड" है। जिसमें 'कभी खुशी कभी गम' फेम मालविका राज हैं।
- मुंबई। दिवंगत कलाकार इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने सोमवार को कहा कि वह बतौर अभिनेता अपना करियर बनाने पर पूरा ध्यान देने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ रहे हैं। बाबिल ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय से फिल्म अध्ययन में ‘बैचलर ऑफ़ आर्ट्स' कर रहे थे। वह निर्देशिका अनविता दत्त की ‘नेटफ्लिक्स' पर आने वाली फिल्म से बतौर अभिनेता अपने करियर का आगाज करेंगे। अभिनेता ने पढ़ाई छोड़ने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों और विश्वविद्यालय के लिए एक भावुक संदेश लिखा। उन्होंने लिखा, ‘‘ आपकी बहुत याद आएगी मेरे प्रिय दोस्तों। मुंबई में मेरे केवल एक या दो दोस्त हैं। आप सभी ने दूसरे देश में मुझे घर जैसा महसूस कराया.....शुक्रिया। मुझे आप सभी से प्यार है। आज ‘फिल्म बीए' को छोड़ दिया, क्योंकि अब मैं अपना पूरा ध्यान अभिनय पर लगाना चाहता हूं। अलविदा वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय । '' फिल्मकार शूजीत सरकार और निर्माता रॉनी लहिरी ने भी पिछले सप्ताह बाबिल के साथ एक फिल्म बनाने की घोषणा की थी, जिसकी विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गई है।
- मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रविवार को अपनी आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग पूरी की और संजय लीला भंसाली के निर्देशन में काम करने को ‘जीवन बदलनेवाला अनुभव' करार दिया। इस फिल्म में आलिया गंगूबाई का किरदार अदा कर रहीं हैं, जो कमाठीपुरा-मुंबई की रेड लाइट इलाके की 60 के दशक की सबसे शक्तिशाली, प्रिय और सम्मानित महिला थी। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें भंसाली और टीम के अन्य सदस्य मौजूद हैं। भट्ट ने कहा कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी' 2020 के निसर्ग चक्रवात और फिर पिछले महीने ताउते तूफ़ान से लेकर कोविड-19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन से गुजरते हुए यह यात्रा पूरी की है। शूटिंग के दौरान ही भट्ट और भंसाली दोनों ही संक्रमित भी पाए गए थे। भट्ट ने कहा कि फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वह सेट से एक अलग इंसान बनकर जा रही हैं और इस फिल्म की दो साल की शूटिंग की यात्रा का अनुभव जीवन बदलनेवाला है। भंसाली के साथ काम करना उनके लिए सपना पूरा होना जैसा है। इस साल की शुरुआत में फिल्म निर्माताओं ने 30 जुलाई को सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज की घोषणा की थी लेकिन अब तारीख को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।
- नयी दिल्ली। संगीत एप्लिकेशन ‘गाना' भाषाओं में विविधता और स्वतंत्र संगीत के आधार पर अगले तीन वर्षों के दौरान पचास करोड़ ग्राहकों से जुड़ने की उम्मीद कर रही है। कंपनी अपनी सामग्री के विस्तार और विदेशी ग्राहक आधार बढ़ाने की रणनीति के साथ दो साल के समय में लाभ कमाना शुरू करने की भी उम्मीद कर रही है। टाइम्स इंटरनेट और गाना के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष गौतम सिन्हा ने कहा, ‘‘भले ही हमारे पास ग्राहकों की अच्छी-खासी संख्या हो गई हैं, लेकिन पचास करोड़ श्रोताओं तक पहुंचने की संभावना बहुत निकट है। वर्तमान में हमारे 18.5 करोड़ सक्रिय उपभोक्ता हैं और हम लगातार अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए इसे पचास करोड़ तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।'' गौरतलब है कि गाना एप्लिकेशन संगीत सुनने वाली प्रमुख मोबाईल एप्लिकेशन में से एक हैं।
- मुंबई। अभिनेत्री नीना गुप्ता इस समय काफी चर्चा में हैं। पहले अपनी किताब और अब अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म को लेकर। 40 साल के बाद नीना गुप्ता को अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला है। अमिताभ बच्चन के साथ नीना गुप्ता पहली बार फिल्म 'गुडबाय' में नजर आएंगी। इस वजह से वे काफी खुश हैं।नीना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा,'लोग यह जानकर बहुत हैरान है कि फिल्म 'गुडबाय' पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसमें मुझे अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन यह सच है। मैं इस बात से खुश हूं कि कम से कम मुझे उनके साथ काम करने का मौका तो मिला है।' नीना कहती हैं,'हम कई सालों से एक प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा कर रहे थे, लेकिन वह मुमकिन नहीं हो पाया। पता नहीं क्यों?' नीना गुप्ता अपने उत्तराखंड के मुक्तेश्वर वाले घर में दो महीने बिताने के बाद मुंबई वापस आ गई हैं। साथ ही मुंबई आते ही नीना ने फिल्म 'गुडबाय' की शूटिंग भी शुरू कर दी है। जो कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण रोक दी गई थी।विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म 'गुडबाय' में नीना, अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका निभाएंगी। हालांकि ऐसा पहली बार होगा कि नीना और अमिताभ की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। वहीं नीना काफी समय से बच्चन की फैमिली फ्रेंड हैं। नीना कहती हैं,'जयाजी (जया बच्चन) मुझे हर साल अपनी दिवाली पार्टी में बुलाती हैं और मिस्टर बच्चन एक शानदार मेजबान हैं।' हालांकि ,नीना कहती हैं,'अभिनेता के साथ अच्छे तालमेल हैं, लेकिन जब उनके साथ ऐक्टिंग करने की बात आती है, तो वह घबरा जाती हैं। शुरू में सेट पर काफी नर्वस रहती थी। सच कहूं तो मुझे अमिताभ के सामने ऐक्टिंग करने में थोड़ा डर लग रहा था। हालांकि, जैसे-जैसे समय बीतता गया। हमने सेट पर बहुत बातें कीं और फिर सब नॉर्मल हो गया।'
- मुंबई। हाल ही में बॉलीलुड अदाकारा यामी गौतम ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके फैंस को हैरत में डाल दिया था। इसी बीच बॉलीवुड की एक और हसीना ने सात फेरे ले लिए हैं। यहां हम बात कर रहे हैं फिल्म बधाई हो में नजर आ चुकी अदाकारा अंगीरा धर की जिन्होंने बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर आनंद तिवारी के साथ गुपचुप शादी कर ली है।अंगीरा धर ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए अंगीरा धर ने बताया कि उन्होंने आनंद तिवारी के साथ अप्रैल में सात फेरे लिए थे। यानी अंगीरा धर यामी गौतम से करीब एक महीना पहले ही दुल्हन बन गई थीं। अंगीरा धर ने फैंस से ये बात छिपाई।अंगीरा धर की शादी को करीब 2 महीने होने को जा रहे हैं। शादी की तस्वीर शेयर करते हुए अंगीरा धर ने लिखा, '21 अप्रैल 2021 को मैंने आनंद तिवारी के साथ शादी कर ली थी। शादी के समारोह में कुछ खास दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। हम दोनों की दोस्ती का रिश्ता अब बदल चुका है। जीवन में अब सब लोग अनलॉक होने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में हमने भी अपनी खुशियों को अनलॉक करने का फैसला कर लिया है।'---
- मुंबई। टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जिनकी किस्मत उन्हें इस फील्ड में ले आई। ऐसे तमाम नाम है जो एक्टिंग करने से पहले कुछ और काम किया करते थे। आज जानते हैं कुछ ऐसे ही हसीनाओं के बारे में जो एक्टिंग से पहले कुछ और काम किया करती थीं।सना अमीन शेखटीवी पर कई यादगार रोल अदा करने वाली सना अमीन शेख एक्टिंग से पहले आर जे का काम किया करती थीं। सना ने लम्बे समय तक बतौर आरजे काम किया है।प्रीतिका रावअमृता राव की बहन प्रीतिका राव ने टीवी सीरियल्स में कई याददार रोल अदा किए हैं। एक्टिंग फिल्म में एंट्री मारने से पहले प्रीतिका ने फिल्म जर्नलिस्ट के तौर पर काम किया है।निया शर्माटीवी की नागिन के रूप में मशहूर निया शर्मा ने दिल्ली से जर्नलिज्म की पढ़ाई की थी। मुंबई आने से पहले निया ने बतौर जर्नलिस्ट काम किया है।कृतिका सेंगरकृतिका सेंगर ने एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थ के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। सीरियल पुनर्विवाह के जरिए कृतिका ने खूब लोकप्रियता बटोरी थी। कृतिका ने एक्टिंग में हाथ आजमाने से पहले एक ऐड एजेंसी में काम किया था।दीपिका कक्कड़ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ ने एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले जेट एयरवेज में काम किया था। यहां पर दीपिका ने बतौर एयर होस्टेस काम किया करती थीं।दिव्यांका त्रिपाठीनूं मैं तेरी दुल्हन और ये है मोहब्बतें सीरियल से लोकप्रिय हुई दिव्यांका त्रिपाठी लम्बे समय से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि दिव्यांका ने अपना करियर ऑल इंडिया रेडियो के साथ शुरु किया था। मुंबई आने से पहले दिव्यांका ने राइफल अकादमी में बतौर अधिकारी काम भी किया था।हिना खानहिना खान ने टीवी इंडस्ट्री में सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैÓ के जरिए कदम रखा था। इस सीरियल में अक्षरा बनकर हिना ने लाखों-करोड़ों दिल जीत लिए थे। मुंबई आने से पहले हिना खान दिल्ली के एक कॉल सेंटर में जॉब किया करती थी, जहां पर उन्हें मंथली 25 हजार रुपये मिलते थे।एरिका फर्नांडिस'कसौटी जिंदगी की 2' फेम एरिका फर्नांडिस एक्टिंग करने से पहले मॉडलिंग में हाथ आजमा रही थीं।दृष्टि धामीमधुबाला सीरियल से लोकप्रियता बटोरने वाली दृष्टि धामी भी एक्टिंग करने से पहले अलग काम करती थी। इस फील्ड में हाथ मारने से पहले दृष्टि ने डांस इंस्ट्रक्टर के रूप में काम किया था।
- मुंबई । अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने फिल्म ‘सिया' की शूटिंग फिर शुरू कर दी है। महाराष्ट्र सरकार ने एक सप्ताह पहले राज्य में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फिल्म और टीवी उद्योग को काम शुरू करने की अनुमति दे दी थी। देश में कोविड-19 की दूसरी लहर आने के बाद अप्रैल में शहर में शूटिंग रोक दी गई थी। मार्च में फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में शुरू करने के बाद फिल्म ‘मुक्काबाज' के अभिनेता विनीत कुमार सिंह भी अप्रैल में संक्रमित पाए गए थे। अभिनेता (36) ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ काम पर लौट आया हूं... सिया का निर्देशन मनीष मुंद्रा कर रहे हैं।'' फिल्म ‘सिया' के साथ मुंद्रा अपनी निर्देशन पारी का आगाज कर रहे हैं।
- तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा में 1970 और 1980 के दशक में कई सदाबहार लोकप्रिय रूमानी और दर्द भरे नगमों की रचना करने वाले प्रख्यात गीतकार-कवि पूवाचल खादर का यहां मंगलवार को कोविड-19 की जटिलताओं के कारण निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। उनके परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका कोविड-19 और गंभीर निमोनिया का उपचार चल रहा था और इसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। मलयालम में कई हिट गीतों की रचना कर चुके खादर ने पांच दशक के अपने कॅरियर में करीब 400 फिल्मों में 1500 गीत लिखें हैं। खादर के लिखे गीतों में ‘‘पूमानामे (निराकुट्टू), ‘‘अनुरागिनी इथा एन'' (ओरु कुडाक्कीझील), ‘‘इथो जनमा कल्पनायिल'' (पालंगल), ‘‘नाथा नी वरुम'' (चामाराम) और कई अन्य शामिल हैं। तिरुवनंतपुरम के पास पूवाचल जैसी छोटी जगह पर 25 दिसंबर 1948 को जन्मे खादर फिल्मों का हिस्सा बनने से पहले बतौर इंजीनियर सरकारी सेवा में थे। 1972 में एक फिल्म में गीत लिखकर वह मशहूर हुए और दशकों तक फिल्मों का हिस्सा रहे। उन्होंने के जे यसुदास, पी जयचंद्रन, एस जानकी और कई संगीतकारों के लिए गीत लिखे।
- मुंबई। अभिनेता सूर्या,और अभिनेत्री राधिका आप्टे ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंगलवार को टीका लगवाया। सूर्या (45) ने इंस्टाग्राम पर टीका लगवाने के दौरान की तस्वीर साझा की। तमिल अभिनेता फरवरी में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। वहीं, अभिनेत्री आप्टे ने कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक लगवाई और इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। बताया जाता है कि वह ब्रिटेन में हैं। 35 वर्षीय अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ लिखा कि टीके की दूसरी खुराक भी लगवा ली है। उन्होंने साथ में हैशटैग ‘लॉन्ग लिव एनएसएच' (एनएचएस जिंदाबाद) का इस्तेमाल किया। ब्रिटेन में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।
- मुंबई,। अभिनेत्री सोहा अली खान ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मंगलवार को टीके की पहली खुराक लगवाई।अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर टीका लगवाने के दौरान का वीडियो साझा किया। उन्होंने अपने पति कुणाल खेमू को टैग करते हुए लिखा कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लगवा ली है, आपका कैसा रहा? इससे पहले खेमू ने सोमवार को कोविड रोधी टीका लगवाया था और कहा था कि वह सेट पर लौटने को तैयार हैं। सोहा आखिरी बार 2018 में आई फिल्म साहेब, बीबी और गैंगस्टर 3 में दिखी थीं। केंद्र सरकार ने एक मई से 18-44 साल के आयु वर्ग के लोगों को कोविड रोधी टीका लगाने की इजाजत दे दी है।
- मुंबई। फिल्मकार रोहित शेट्टी ने ने अपने रिएलटी-शो ‘खतरों के खिलाड़ी' के 11वें सीजन की शूटिंग पूरी कर ली और कोविड-19 के कहर के बीच शूटिंग करने का ‘‘साहस'' दिखाने के लिए शो से जुड़े सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा किया है। ‘कलर्स' चैनल के इस शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में की गई है। रोहित इस शो के प्रस्तोता हैं। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि शो की शूटिंग 42 दिन में पूरी की गई। शेट्टी ने लिखा, ‘‘ यह सीजन बेहद खास था। जब पूरी दुनिया डर के साये में थी, तब शो से जुड़े सभी लोगों...शूटिंग के काम से जुड़े सदस्य, कलर्स के दल, स्टंट टीम और प्रतिभागियों ने बहुत साहस एवं प्रतिबद्धता दिखाई, जिस वजह से ही तमाम कठिनाइयों के बावजूद यह सीजन मुमकिन हो पाया। मैं सच में खुद को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं और भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं बिना किसी परेशानी के इस सीजन की शूटिंग पूरी हो गई।'' इस सीजन में राहुल वैद्य, श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, दिव्यांका त्रिपाठी, आस्था गिल, सौरभ राज जैन, महक चहल, अनुष्का सेन, सना मकबुल, निक्की तंबोली, विशाल आदित्य सिंह और वरुण सूद नजर आएंगे।
- मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोमवार से निर्देशक आनंद एल राय की आगामी फिल्म 'रक्षा बंधन' की शूटिंग शुरू कर दी। अक्षय ने यह फिल्म अपनी बहन अल्का हीरानंदानी को समर्पित की है। 'रक्षा बंधन' में भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें इस रिश्ते के खूबसूरत पहलुओं को शानदार तरीके से दिखाया जाएगा। दिग्गज अभिनेता ने निर्देशक आनंद एल राय के साथ फिल्म के सेट पर ली गयी एक तस्वीर को टि्वटर पर साझा करते हुए लिखा, " बचपन से ही मेरी बहन अल्का मेरी सबसे अच्छी दोस्त हुआ करती थी। हम दोनों के बीच एक शानदार दोस्ती हुआ करती थी। आनंद एल राय की फिल्म 'रक्षा बंधन' मेरी बहन को समर्पित है, जिसमें हम दोनों के खास रिश्ते को दिखाया गया है। आज शूटिंग का पहला दिन है। आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं की जरुरत है।" 'रक्षा बंधन' में 53 साल के अक्षय के अलावा "शिकारा" की अभिनेत्री सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत समेत चार नये चेहरे हैं। यह चारों अभिनेत्री फिल्म में अक्षय की बहनों की भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और उनकी पत्नी कनिका ढिल्लों ने मिलकर लिखी है।

.jpg)





.jpg)


.jpg)






.jpg)
.jpg)








.jpg)