एलआईसी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 32 प्रतिशत बढ़कर 10,053 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 10,053 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई- सितंबर तिमाही में 7,621 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बृहस्पतिवार को शेयर को दी जानकारी में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका कुल आय बढ़कर 2,39,614 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान में 2,29,620 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 1,26,479 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,19,901 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान नवीकरण प्रीमियम बढ़कर 64,996 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 61,910 करोड़ रुपये था। हालांकि, इस अवधि के दौरान प्रथम वर्ष का प्रीमियम घटकर 10,836 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,201 करोड़ रुपये था। सरकार द्वारा 22 सितंबर से व्यक्तिगत जीवन बीमा प्रीमियम को 18 प्रतिशत के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से छूट दिए जाने के बावजूद प्रथम वर्ष के प्रीमियम में गिरावट देखी गई। एलआईसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक आर दुरईस्वामी ने कहा, ‘‘हम एलआईसी में सरकार द्वारा सितंबर, 2025 में बीमा उद्योग के लिए घोषित जीएसटी बदलाव के सकारात्मक प्रभाव को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हमें दृढ़ विश्वास है कि ये परिवर्तन ग्राहकों के सर्वोत्तम हित में हैं और भारत में जीवन बीमा उद्योग की विकास गति को और तेज करेंगे।'

.jpeg)


.jpg)




Leave A Comment