सौर ऊर्जा से रोशन हुआ धनोरा, राजीव दंडोना के घर का बिजली बिल हुआ आधा
दुर्ग / ग्राम धनोरा के निवासी राजीव दंडोना ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घर में सोलर पैनल लगाकर एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। उन्होंने बताया "मैंने सतत ऊर्जा को बढावा देने वाला यह रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया ताकि स्वयं भी बिजली की बचत करूँ और दूसरों को भी प्रेरित कर सकूँ।" राजीव बताते हैं, रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने के बाद बिजली बिल घटकर आधा हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि अब बिजली जाने का डर नहीं रहता। पंखे, लाइट, टीवी—सब कुछ बिना रुकावट चलता है। ऐसा लगता है जैसे घर में खुद का छोटा पॉवर स्टेशन हो।" उन्होंने शासन को धन्यवाद देते हुए सभी नागरिकों से इस योजना का लाभ उठाकर अपने घरों को स्वच्छ और आत्मनिर्भर ऊर्जा से रोशन करने की अपील की है।
किसी परिवार को रूफ टॉप सोलर योजना क्यों चुननी चाहिए?
* सरल अर्थशास्त्र।
* परिवार बिजली बिलों की बचत करने के साथ-साथ डिस्कॉम को अधिशेष बिजली बेचकर अतिरिक्त आय भी अर्जित कर सकेंगे।
* प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत 3 किलोवाट क्षमता की रूफ टॉप सोलर यूनिट लगाने से प्रति माह 300 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले परिवार को सालाना लगभग 15,000 रुपये की बचत का आश्वासन दिया गया है। ऐसा परिवार अपनी बिजली खुद पैदा करके बिजली बिल में लगभग 1,800-1875 रुपये की बचत कर सकेगा।
* सौर ऊर्जा इकाई के वित्तपोषण के लिए लिए गए ऋण पर 610 रुपये की ईएमआई काटने के बाद भी, बचत लगभग 1,265 रुपये प्रति माह या एक वर्ष में लगभग 15,000 रुपये होगी। ऋण न लेने वाले परिवारों के लिए बचत और भी अधिक होगी। इसके अलावा, अक्षय ऊर्जा का विकल्प चुनकर, यह एक हरित ग्रह की दिशा में योगदान करने का एक अवसर है।







.jpg)


.jpg)
.jpg)


Leave A Comment