अब लिपस्टिक बार-बार लगाने की जरूरत नहीं, ये ट्रिक्स करेंगी कमाल
शायद ही कोई महिला होगी, जिसे लिपस्टिक लगाना पसंद न हो। अब तो छोटी-छोटी बच्चियों से लेकर कॉलेज जाने वाली लड़कियों के पास तक लिपस्टिक का शानदार कलेक्शन होता है। लिपस्टिक लगाने से लुक एकदम बदल सा जाता है। लिपस्टिक लगाना जितना आसान है, उतना ही कठिन होता है लंबे समय तक इसे टिकाए रखना।
दरअसल, ज्यादा महिलाओं की यही शिकायत रहती है कि उनकी लिपस्टिक जल्दी मिट हो जाती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी ही ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने के बाद आपकी सस्ती सी लिपस्टिक भी घंटो तक टिकी रहेगी
होंठों को पहले करें स्क्रब
चेहरे के साथ-साथ होंठों की डेड स्किन निकालना भी काफी जरूरी हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि आपके होंठों पर डेड स्किन जमा रहेगी तो इसपर लिपस्टिक का ज्यादा लंबे समय तक टिकना मुश्किल होगा। इसलिए हफ्ते में कम से कम तीन बार अपने होंठों को एक्सफोलिएट करें। इसके लिए पिसी हुई चीनी और शहद के मिश्रण को होंठों पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। इसके बाद किसी मुलायम ब्रश की मदद से होंठों को साफ कर लें।
लिप बाम लगाएं
सूखे होंठों पर लिपस्टिक ज्यादा समय तक टिक नहीं पाती है। इसलिए जब भी कभी लिपस्टिक लगा रही हैं तो पहले अपने बालों में लिप बाम अवश्य लगाएं। इससे आपके होंठ मुलायम बने रहेंगे। ध्यान रखें कि यदि आप ज्यादा लिप बाम का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपकी लिपस्टिक ग्लॉसी दिखेगी। ऐसे में एक टिशू से एक्स्ट्रा बाम हल्के से हटा दें। ताकि होंठ मुलायम भी हो जाएं
लिप प्राइमर या कंसीलर का इस्तेमाल करें
अब तो बाजार में चेहरे की तरह लिप प्राइमर भी आने लगा है। लिपस्टिक लगाने से पहले इस लिप प्राइमर का इस्तेमाल करें, इससे भी आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी। चाहें तो हल्का सा कंसीलर भी आप अपने होंठों पर अप्लाई कर सकते हैं। इससे लिपस्टिक का रंग उभर कर सामने आता है और लिपस्टिक लंबे समय तक चिटी रहती है।
डबल कोट अप्लाई करें
यदि आप डबल कोट में लिपस्टिक अप्लाई करेंगी तो इससे भी ये लंबे समय तक टिकी रहेगी। लिपस्टिक का डबल कोट लगाने के लिए सबसे पहले लिपस्टिक की एक परत लगाने के बाद टिशू से हल्के से दबाएं, फिर दूसरी लेयर लगाएं। इससे आपकी लिपस्टिक हल्की ड्राई हो जाएगी, और लंबे समय तक टिकी रहेगी।
ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट करें
जिस तरह से मेकअप को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल होता है, ठीक उसी तरह से अपनी लिपस्टिक को भी इससे सेट करें। इसके लिए टिशू को होंठों पर रखें और ऊपर से थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर ब्रश से लगाएं। ये लिपस्टिक को लॉक कर देता है और लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है।
Leave A Comment