चन्दूलाल चन्द्राकर चिकित्सा महाविद्यालय के प्रबंध कारिणी समिति एवं स्वशासी समिति की बैठक संपन्न
- चिकित्सालय एवं महाविद्यालय में सुविधाओं का होगा विस्तार
दुर्ग / जिले के कचान्दुर स्थित चन्दूलाल चन्द्राकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रबंध कारिणी समिति एवं स्वशासी समिति की नवमीं बैठक आज महाविद्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री एस.एन. राठौर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह भी शामिल हुए। बैठक में महाविद्यालय की आठवीं बैठक में किये गये निर्णय के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई। महाविद्यालय एवं संबंध चिकित्सालय के पहुंच मार्ग में प्रकाश व्यवस्था, बालिका छात्रावास के प्रवेश द्वार के सामने फेंसिंग तार लगाए जाने, शहर से महाविद्यालय/चिकित्सालय तक परिवहन सुविधा हेतु सीटी बस की व्यवस्था, महाविद्यालय के पहुंच मार्ग पर स्थित नाले का सुदृढीकरण, चिकित्सालय में पुलिस बल तैनात करने एवं चौक-चौराहों में चिकित्सालय के प्रचार हेतु, दिग्दर्शिका बोर्ड लगाने संबंधित विभागों को आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के लंबित देयक की राशि भुगतान के संबंध में भी चर्चा की गयी। बैठक की एजेंडा अनुसार बालक छात्रावास के विद्युतीकरण कार्य, लोक निर्माण विभाग (वि./या.) से प्राप्त प्राकलन अनुसार कराए जाने, महाविद्यालय में स्थित लेक्चर हॉल हेतु इंटरक्टीव पैनल एवं एलईडी टीवी, छात्रावास हेतु फर्नीचर क्रय, महाविद्यालय हेतु एसी, वॉटर कूलर, एक्वागार्ड, यूपीएस एवं सफाई मशीन तथा लेक्चर हॉल हेतु विडियों एवं आडियो सिस्टम का क्रय जैम पोर्टल से भंडार क्रय नियम का पालन करते हुए क्रय करने का निर्णय लिया गया। महाविद्यालय परिसर में स्थित छात्रावास के सामने तथा महाविद्यालय के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने तथा बालिका छात्रावास में लिफ्ट निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग से प्राप्त प्राकलन अनुसार कराने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार महाविद्यालय के पीएमएस विभाग अंतर्गत फैमिली एडॉप्सन प्रोग्राम के संचालन तथा आरएचटीसी यूएचटी सेंटर के आवागमन तथा आयुष विश्व विद्यालय परीक्षा संचालन एवं आयुष चिकित्सा शिक्षा के विभिन्न कार्य एवं बाह्य परीक्षकों को सुविधाजनक आवागमन हेतु दो नवीन वाहन (51 सीटर बस) भंडार क्रय नियम का पालन करते हुए स्वशासी समिति से क्रय किया जाना प्रस्तावित किया गया। बैठक में प्रबंधकारिणी स्वशासी समिति की सदस्य सचिव एवं सीसीएम शास. चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. तिप्ति नगरिया, शास. चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के अधिष्ठाता डॉ. पीएम लूका, सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी, महाविद्यालय के कुल सचिव तथा लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सेतु निगम व क्रेडा के अधिकारी, चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ प्राध्यापक एवं समिति के सदस्य डॉक्टर उपस्थित थे।
Leave A Comment