कलेक्टर ने स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
बालोद। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने जिले में संचालित शासकीय एवं निजी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के आस-पास स्थित तालाब, नाला एवं अन्य दुर्घटनाजन्य स्थानों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सहायक संचालक मत्स्य विभाग एवं सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने तालाब, नाला या अधिक जल भराव वाले स्थान तथा मुख्य मार्ग से लगे हुए स्कूल एवं आंगनबाड़ियों में बाउंड्री वॉल कराने को कहा है। इसके साथ ही ऐसी संस्थाओं में बाउंड्री वॉल की अद्यतन स्थिति की जानकारी संकलित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संस्था प्रमुखों को बच्चों को तालाब और नालों के आस-पास स्थानों में नही जाने के लिए जागरूक करने तथा ग्राम स्तर पर भी मुनादी कर परिजनों को भी जागरूक करने का सतत् प्रयास कराने को कहा है। श्रीमती मिश्रा ने स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों तक आने-जाने वाले रास्ते में कोई तालाब, नाला या अन्य जल स्त्रोत जिसमें दुर्घटना घटित होने की संभावना रहती हो, उसका ग्रामवार चिन्हांकन करते हुए जानकारी संकलित कर एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने को कहा हैं
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने इन चिन्हांकित स्थलों पर नोंटिस बोर्ड या दीवाल लेखन के माध्यम से जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार कराने को कहा है जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना घटित न होने पाए। उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित नवीन तालाबों एवं तालाब गहरीकरण कार्यों के पूर्ण होने के उपरांत निस्तारी के उपयोग में लाने के लिए सूचना पटल, जल भराव की स्थिति में खतरे के निशान का चिन्हांकन एवं अन्य आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित कराने को कहा है। ऐसे स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवन जहाँ बारिश के कारण पानी भरने एवं आवागमन बाधित होने की स्थिति निर्मित होती हो इन स्थानों पर जल निकासी के कार्य त्वरित रूप से सुनिश्चित कराने एवं स्कूल, आंगनबाड़ी परिसर में साफ-सफाई एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
Leave A Comment