जल जीवन मिशन से बदली ग्राम छतौड़ा की बिंदु कुमारी जीवन : अब घर पर ही मिल रही शुद्ध पेयजल
रायपुर ।राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘जल जीवन मिशन‘ ने ग्रामीणों के जीवन में बदलाव हो रही है। अब घर पर ही शुद्ध पेयजल मिलने से महिलाएं अपनी कामकाज को और बेहतर तरीके से सम्हाल रही हैं।
इसी कड़ी में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम छतौड़ा निवासी श्रीमती बिन्दु कुमारी के जीवन में भी बदलाव आया है। अब घर पर ही शुद्ध पेयजल मिलने से पीने के पानी के लिए परेशानी नहीं हो रही है। समय का भी बचत हुआ है। इससे श्रीमती बिन्दु कुमारी अपने बच्चों के पढ़ाई-लिखाई में भी समय दे पा रही है, वहीं घरेलू कामकाज में भी हाथ बता पा रही है। काम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत संचालित इस जनकल्याणकारी मिशन ने जिले के सुदूर ग्राम पंचायत नौगई के ग्राम छतौड़ा की निवासी बिंदु कुमारी जैसी अनेक महिलाओं के जीवन में नई रोशनी जगाई है।
कुएँ से नल तक-कठिनाई से सुविधा तक का सफर
बिंदु कुमारी बताती हैं कि कुछ वर्ष पहले तक ग्रामीणों को स्वच्छ और सुरक्षित पानी के लिए कई किलोमीटर दूर स्थित कुएँ और हैंडपंपों तक जाना पड़ता था। यह कार्य न केवल समय लेने वाला था, बल्कि विशेषकर गर्मी के मौसम में यह एक बड़ी चुनौती बन जाता था। महिलाओं को रोजाना कई बार सिर पर मटके उठाकर पानी लाना पड़ता था जिससे न केवल थकान होती थी, बल्कि उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता था। लेकिन जब से ‘हर घर नल से जल योजना‘ ग्राम छतौड़ा में लागू हुई है, अब यह कठिनाई अतीत की बात बन गई है। अब बिंदु कुमारी के घर में ही नल से शुद्ध पेयजल की निरंतर आपूर्ति होती है। वे प्रसन्नतापूर्वक कहती हैं कि अब हमें पानी लाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता। बच्चों की पढ़ाई के लिए समय मिलता है और घर का कामकाज भी आसानी से होता है।
जल जीवन मिशन-स्वच्छता और स्वास्थ्य की नई राह
यह योजना न केवल सुविधा दे रही है बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक परिवर्तन ला रही है। पहले जहां दूषित जल के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता था, वहीं अब नल से मिलने वाले स्वच्छ पेयजल ने इन समस्याओं को काफी हद तक समाप्त कर दिया है। बिंदु कुमारी बताती हैं कि अब उनके बच्चों को पेट से जुड़ी बीमारियाँ नहीं होतीं और परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ महसूस करते हैं। गाँव की महिलाएँ भी अब इस योजना को अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हैं।
समय, श्रम और आत्मनिर्भरता-तीनों का रहा संगम
जल जीवन मिशन ने ग्रामीण महिलाओं को समय और श्रम दोनों से राहत दी है। पहले जहाँ रोजाना पानी लाने में दो से तीन घंटे व्यर्थ होते थे, वहीं अब यह समय महिलाएँ अपने घर, बच्चों और आजीविका से जुड़े कार्यों में लगा पा रही हैं। यह परिवर्तन ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति ग्रामीणों का आभार
ग्राम छतौड़ा की बिंदु कुमारी सहित सभी ग्रामीण इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। बिंदु कुमारी कहती हैं कि यह योजना केवल हमारे घरों में पानी नहीं लाई, बल्कि हमारे जीवन में आत्मनिर्भरता, स्वच्छता और स्वास्थ्य का संदेश भी लाई है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी ने हमें जो सौगात दी है, वह हमारे भविष्य को नई दिशा दे रही है।
जल जीवन मिशन-‘हर घर जल’ का सपना हुआ साकार
एमसीबी जिले में जल जीवन मिशन ने अब तक हजारों घरों तक नल कनेक्शन पहुँचाकर ग्रामीण जीवन की दिशा और दशा दोनों को बदला है। यह मिशन न केवल एक सरकारी योजना है, बल्कि ‘नए भारत‘ के उस विजन का प्रतीक है, जहाँ हर नागरिक को स्वच्छ जल, स्वस्थ जीवन और सम्मानपूर्ण अस्तित्व प्राप्त हो। ग्राम छतौड़ा की बिंदु कुमारी जैसी अनगिनत कहानियाँ आज इस मिशन की सफलता का प्रमाण हैं, जो यह दर्शाती हैं कि जब संकल्प नेतृत्व और जनभागीदारी साथ आती है, तो परिवर्तन निश्चित होता है।











.jpeg)

Leave A Comment