मिडिल स्कूल डांड़जमड़ी में आयोजित नेवता भोज में कलेक्टर और जिला अधिकारी हुए शामिल
गौरला पेंड्रा मरवाही/ गौरेला विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक शाला डांड़जमड़ी में बुधवार को आयोजित नेवता भोज में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, जिला पंचायत सीईओ श्री मुकेश रावटे एवं एसडीओ फॉरेस्ट श्री गौतम पड़िभार सहित जिला अधिकारी और स्कूली बच्चे शामिल हुए। नेवता भोज का आयोजन जनपद सीईओ गौरेला श्रीमती शुभा दामोदर मिश्रा द्वारा उनके जन्मदिन पर आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को और अधिक पोषक बनाने के लिए नेवता भोज कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसमें आमजनों और संगठनों द्वारा विशेष मौके जैसे राष्ट्रीय पर्व, त्योहार, जन्मदिन अथवा विवाह वर्षगांठ के मौके पर स्कूली बच्चों को भोजन करा सकते हैं। इसी कड़ी में डांड़जमड़ी में नेवता भोज का आयोजन किया गया।




.jpg)



.jpg)


.jpg)

Leave A Comment