आत्मरक्षा प्रशिक्षण के संबंध में दावा-आपत्ति 8 जनवरी तक आमंत्रित
राजनांदगांव । पीएमश्री योजना अंतर्गत जिले के 4 पीएमश्री शासकीय हायर सेकेण्डरी शालाओं में आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत जुडो, कराटे, ताईक्वांडों, किक, बॉक्सिंग, मार्शल आर्ट विधाओं में दक्ष योग्यताधारी खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदन पत्रों की स्कूटनी उपरांत पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची जारी की गई है। जारी सूची के संबंध में 8 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। जारी पात्र-अपात्र सूची का अवलोकन जिला परियोजना कार्यालय के कक्ष क्रमांक 89 के सूचना पटल पर किया जा सकता है। इस संबंध में अन्य जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।













.jpg)
Leave A Comment