ब्राम्हणपारा क्षेत्र में पुरानी पाईप लाईन में भी पेयजल आपूर्ति
-रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पेयजल आपूर्ति में प्रेशर सम्बन्धी समस्याओं से समय पर निराकरण के लिए 40 स्थानों पर प्रेशर ट्रांसमीटर स्थापित
रायपुर -राजधानी शहर रायपुर के ब्राम्हणपारा क्षेत्र में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत प्राप्त हुई है। स्थल निरीक्षण में पाया गया है कि उक्त क्षेत्र में स्मार्ट सिटी की पाईप लाईन के अतिरिक्त बैरन बाजार टंकी से पुरानी पाईप लाईन में भी पेयजल आपूर्ति हो रही है, जिसके कारण नागरिकों द्वारा नए कनेक्शन का उपयोग नहीं किया जा रहा है एवं कई नागरिकों ने अभी तक नए कनेक्शन नहीं लिए हैँ। नए कनेक्शन लेने हेतु पूर्व में भी विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचना प्रकाशन किया गया है तथापि जिन नागरिकों द्वारा अभी तक कनेक्शन नहीं लिए है, उन्हे निरन्तरता में नए नल कनेक्शन दिए जा रहे हैँ।
स्मार्ट सिटी पाईप लाईन से 5 एल.पी.एम. की दर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है तथा जिन हितग्राहियों द्वारा प्रेशर कम होने की शिकायत प्राप्त हो रही है उनका निराकरण समय पर किया जा रहा है। प्रेशर संबंधी समस्याओं का निराकरण समय पर किए जाने हेतु 40 स्थानों पर प्रेशर ट्रांसमीटर भी स्थापित किये गये हैँ।

.jpg)








.jpg)
Leave A Comment