थल सेना भर्ती रैली 10 से 24 जनवरी तक इंडोर स्टेडियम धमतरी में
- राजनांदगांव जिले के युवा 18, 20 एवं 21 जनवरी को होंगे शामिल
राजनांदगांव । भारतीय थलसेना द्वारा माह मई-जून 2025 में आयोजित ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) में उत्तीर्ण युवाओं का शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं अन्य भर्ती प्रक्रियाओं का आयोजन 10 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक इंडोर स्टेडियम धमतरी में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) में उत्तीर्ण जिले के युवाओं के लिए विभिन्न पदों के लिए तिथि निर्धारित की गई है। जिसके तहत एव्ही जीडी पद के लिए 18 जनवरी, एव्ही टीडीएन (10वीं) के लिए 20 जनवरी तथा एव्ही टीटी, एव्ही सीआईके-एसकेटी, एव्ही टीडीएन (8वीं) के लिए 21 जनवरी को जिले के युवा इंडोर स्टेडियम धमतरी में शामिल होंगे। जिला प्रशासन धमतरी द्वारा भर्ती रैली की शारीरिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले युवाओं के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है तथा युवाओं की सहायता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके तहत सोनकर भवन राम बाग विन्ध्यवासिनी वार्ड धमतरी के व्यवस्थापक श्री अश्वनी पाटकर का मोबाईल 8103350625, रैन बसेरा जिला अस्पताल के पास धमतरी के व्यवस्थापक श्री राजकुमार सिन्हा का मोबाईल नंबर 9827974636, सामुदायिक भवन मराठा मंगल भवन के पास मराठा पारा धमतरी के व्यवस्थापक श्री गिरीश गजपाल का मोबाईल नंबर 7898388835, राखेचा भवन साल्हेवार पारा रोड धमतरी के व्यवस्थापक चेतन साहू के मोबाईल नंबर 7398734489 पर युवा किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क कर सकते है। file photo












.jpg)
Leave A Comment