निगम ने भाठागांव मार्ग में अनुमति के विपरीत निर्मित व्यवसायिक दुकान को तोड़ा
रायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता श्री नागेश रामटेके, उप अभियंता श्री टिकेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति में नगर निगम जोन 5 क्षेत्र अंतर्गत भाठागांव विनायक सिटी मार्ग में आवासीय स्वीकृत भवन में अनुमति के विपरीत निर्मित की गयी व्यवसायिक दुकान को तोड़कर हटाने की कार्यवाही की गयी है. नगर निगम जोन 5 नगर निवेश विभाग द्वारा अभियान के दौरान थ्रीडी मशीन की सहायता से संबंधित भवन में लगाए गए शटर एवं कमरों को तोड़ने की कार्यवाही की है.









.jpg)
Leave A Comment