लाखों बच्चों संग संत ज्ञानेश्वर स्कूल ने भी गाया वंदेमातरम
रायपुर। राष्ट्रगीत वंदेमातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर रायपुर में वंदेमातरम का सामूहिक गायन के अवसर पर संत ज्ञानेश्वर विद्यालय के बच्चों ने भी वंदे मातरम का गायन किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड के पार्षद और जोन-10 के अध्यक्ष सचिन मेघानी और स्कूल के प्राचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अपील पर लोकसभा क्षेत्र के 3000 से अधिक स्कूल और कालेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सुभाष स्टेडियम में करीब पांच लाख विद्यार्थी और युवा एक साथ जुटे और हमारे स्कूल में भी बच्चों ने निर्धारित समय पर सामूहिक गायन किया।
पार्षद सचिन मेघानी ने कहा बच्चों से कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का वह उद्घोष, जिसने निहत्थे भारतीयों में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ खड़े होने का साहस भर दिया था, वह 'वंदे मातरम' आज अपनी रचना के 150वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। वंदेमातरम का इतिहास हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता हमें उपहार में नहीं मिली, बल्कि इसके लिए पीढ़ियों ने इस गीत को गाते हुए अपना बलिदान दिया है।









.jpg)

Leave A Comment