पेंशनरों की सुविधा के लिए जीवन प्रमाण शिविर 19 जनवरी को
-डिजिटल बैंकिंग, केवाईसी और साइबर फ्रॉड से बचाव की दी जाएगी जानकारी
रायपुर । जिला प्रशासन द्वारा पेंशनरों की सुविधा एवं हितों को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष, रायपुर में जीवन प्रमाण (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) शिविर का आयोजन दिनांक 19 जनवरी 2026, सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक किया जाएगा। शिविर में जिले के सभी पेंशनरों की अधिक से अधिक सहभागिता अपेक्षित है।
शिविर के दौरान पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण के साथ-साथ एक संक्षिप्त वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में डिजिटल बैंकिंग, सुरक्षित वित्तीय लेन-देन, साइबर फ्रॉड से बचाव, नामांकन एवं केवाईसी प्रक्रिया, निष्क्रिय बैंक खातों से संबंधित जानकारी, शिकायत निवारण प्रणाली तथा भारतीय रिज़र्व बैंक की विभिन्न जनहितकारी पहलों के संबंध में उपयोगी जानकारी दी जाएगी।
इस पहल का उद्देश्य पेंशनरों को डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी देना तथा आधुनिक बैंकिंग सेवाओं को सरल एवं सुरक्षित तरीके से अपनाने में सहायता प्रदान करना है।जिला प्रशासन ने बताया कि इस शिविर से पेंशनरों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और वे आत्मनिर्भर एवं सुरक्षित वित्तीय व्यवहार अपनाने में सक्षम होंगे।

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment