टेकारी में कल 4 नवंबर से ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता , 32 टीमें भाग लेंगी
रायपुर । जनपद पंचायत आरंग के अधीन आने वाले ग्राम टेकारी ( कुंडा ) में कल शनिवार 4 नवंबर से ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ होने जा रहा है । हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग लेंगी । क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सुमन वर्मा व कप्तान सूर्यांश वर्मा तथा सदस्यगण संजय पाटिल , चिंतामण साहू , नोहर पाटिल , सोहन वर्मा , गणेश वर्मा , हेमंत वर्मा , गजेन्द्र वर्मा , नोहर वर्मा , दुर्गेश निषाद , नितीश पाटिल , ओमप्रकाश साहू , लालजी साहू , मंगल पटेल , मनीष साहू , मीनू साहू , विजय साहू , अर्जुन पाटिल , गौरव वर्मा , पारसमणी वर्मा , मोनू वर्मा , नितीश नायक , कुंदन वर्मा , रेखम वर्मा , पुनित मनहरे हैं । विजेता को 20555 रुपये , उपविजेता को 14555 रुपये , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 9555 रूपये व चतुर्थ स्थान पर रहने वाले को 5555 रुपये पुरस्कार दिया जावेगा । प्रत्येक मैच 8-8 ओवर का , सेमीफाइनल 10 ओवर व फाइनल 12 ओवर का होगा ।

.jpeg)






.jpg)



.jpg)

Leave A Comment