अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की जनता से डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की
कवर्धा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में आयोजित विशाल ‘विजय संकल्प महारैली’ को संबोधित किया और छत्तीसगढ़ की जनता से विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से डबल इंजन वाली सरकार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण साव, पंडारिया प्रत्याशी बहन भावना बोहरा, प्रत्याशी श्री ईश्वर साहू, श्री राणा रणधीर सिंह, सांसद श्री संतोष पांडेय, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री अशोक साहू, श्री सियारम साहू, श्री मोतीराम चंद्रवंशी, श्री रामकुमार भट्ट, ठाकुर श्री रघुराज सिंह और श्री योगी अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता उपस्थित थे।
श्री शाह ने कहा कि आप सभी जब अपना वोट डालने जाएँ, तब किसी विधायक को चुनने के लिए, किसी विधायक को मंत्री बनाने के लिए अपना वोट मत देना। आपका वोट छत्तीसगढ़ का भविष्य सँवारने के लिए है। आपका वोट भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने के लिए है। छत्तीसगढ़ के भविष्य को सँवारने के लिए आपका वोट सहायक सिद्ध होगा। आपका वोट आदिवासी क्षेत्र से नक्सलवाद को समाप्त कर विकसित क्षेत्र बनाने के लिए है। आपका वोट पिछड़ा समाज के पूरे क्षेत्र को मोदी जी की विकास यात्रा से जोड़ने के लिए है ।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पंडरिया से बहन भावना बोहरा को टिकट दिया है, पंडरिया में बहन भावना न केवल जिला पंचायत की सदस्य हैं, बालिकाओं को पढ़ाने के लिए काम करती हैं। साथ ही, कांग्रेस की बघेल सरकार के तुष्टीकरण की वोट बैंक की राजनीति के खिलाफ बहुजन समाज की रक्षा करने का काम भी बहन भावना करती है। वह पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना, निःशुल्क रक्त मुहैया करवा कर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी लेना और कबीरधाम जिला पंचायत में हर गांव में विकास के कामों को रफ़्तार देने का काम कर रही हैं। मैं आज आपको विनती करने आया हूँ कि बहन भावना को कबीरधाम से बाहर निकालकर पूरे पंडरिया का विकास करने का मौका आप दीजिए। श्री ईश्वर साहू को जब मैंने संदेश भेजा था, तो वे इंकार करते थे कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है, यह मेरा स्वभाव नहीं है। हमने ईश्वर साहू से आग्रह किया कि आपको लड़ना पड़ेगा, लड़कर समग्र छत्तीसगढ़ में भुनेश्वर साहू के साथ जो अन्याय हुआ, उसके न्याय की लड़ाई आपको लड़नी पड़ेगी और छत्तीसगढ़ में आगे किसी के साथ भुनेश्वर जैसा अन्याय न हो, ऐसी सरकार बनाने के लिए काम करना होगा। ईश्वर साहू को जिताने का मतलब है भुनेश्वर जैसे कई बच्चों को तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे दलों और लोगों से सुरक्षित करना।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ओबीसी के लिए, पिछड़ों के लिए सबसे ज्यादा काम किया है। आज भारत सरकार की कैबिनेट में 27 मंत्री हैं और उनमें 35% मंत्री पिछड़ा समाज से हैं। अब तक कांग्रेस ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता नहीं देती थी, भारतीय जनता पार्टी सरकार ने ओबीसी कामिशन को संवैधानिक मान्यता दी, ओबीसी की सूची को संशोधित करने का अधिकार राज्यों को देने का काम भी नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। पंचायत में 50% महिलाओं को आरक्षण देने वाला सबसे पहला राज्य हमारे समय में छत्तीसगढ़ बना। महिला मजदूरों को मातृत्व का अवकाश देने वाला पहला राज्य भी छत्तीसगढ़ हमारी ही सरकार में बना। हमारी ही सरकार के समय में एजुकेशन, पावर हब, सीमेंट हब, इस्पात हब, एल्युमिनियम हब बनाने का काम हुआ। एनआईआईटी, आईआईटी, आईटी, आईआईएम और एम्स जैसे संस्थान भी हमारे शासनकाल के दौरान आए। 40 हजार से ज्यादा नए स्कूल बनाए, सभी जिलों में लाइव्लीहुड कॉलेज स्थापित किए और छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर की भी शुरुआत हुई।
श्री शाह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को धाराशायी कर पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया। ये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने श्रीरामजन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया और अब मैं आपको निमंत्रण देने आया हूँ कि 22 जनवरी को मोदी जी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाले हैं। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में भारत का गौरवशाली इतिहास एक बार पुनः जागृत हो रहा है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में न केवल प्रभु श्रीराम का मंदिर बन रहा है, बल्कि काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बना है, महाकाल कॉरिडोर और महाकाल लोक बना है, सोमनाथ दादा का मंदिर भी सोने का बन रहा है।












.jpg)

Leave A Comment