मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बालोद जिले में विभिन्न गतिविधियों का हो रहा आयोजन
बालोद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत आज जिले के शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं एवं आम नागरिकों को विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। विद्यार्थियों के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित नारे लगाकर आमलोगों का शतप्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।







.jpeg)


.jpeg)

.jpg)

Leave A Comment