अब्जार्वर ने भिलाईनगर के167 मतदान केन्द्रों का स्थल निरीक्षण किया
भिलाईनगर। मुख्य चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त अब्जार्वर ने भिलाईनगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 के167 मतदान केन्द्रों का स्थल निरीक्षण कर कि गई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किये।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 के अब्जार्वर दीपक कुमार मीणा रिटर्निंग ऑफिसर एवं आयुक्त रोहित व्यास के साथ भिलाई नगर विधानसभा के सभी 167 मतदान केदो को देखने पहुंचे उन्होंने मतदान केंद्र में दिव्यांग मतदाताओं के लिए बनाए गए रैंप प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था बिजली , पानी, केंद्र की साफ सफाई तथा शौचालय महिला एवं पुरुष की पृथक व्यवस्था को देखकर संतुष्ट हुए।
टाउनशिप ,खुर्सीपार, छावनी के शासकीय स्कूल आईटीआई एवं प्रशासनिक अधिकारी भवन में बनाए गए 167 मतदान केन्द्रों का श्री मीणा ने स्थल अवलोकन किये जहां 17 नवंबर को मतदान होना है उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के आर ओ श्री व्यास से कहा कि मतदान केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में प्रचार प्रसार ना हो इस बात का ध्यान अभी से रखना होगा ताकि मतदान दिवस को कोई असुविधा ना हो आयुक्त ने भ्रमण में उपस्थित जोन आयुक्त को मतदान केन्द्रो के आसपास प्रचार सामग्री को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं

.png)








.jpg)

Leave A Comment