कांग्रेस जो वादा करती है वो पूरा करती है-राजीव शुक्ला
रायपुर । राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा है कि पहले चरण में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है और दूसरे चरण में इससे भी ज्यादा मजबूत स्थिति रहेगी ऐसी खबरे और रिपोर्ट आ रही हैं। यहां छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार निश्चित रूप से बननी है और मजबूती से बनेगी। भाजपा का जो दुष्प्रचार चल रहा है, जो न कर्नाटक में चला न ही हिमाचल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु कही भी नहीं चला। आज रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि भाजपा ने मोदी का चेहरा हिमाचल में और कर्नाटक में दिखाया , दोनो जगह बूरी तरह से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। पिछले समय पश्चिम बंगाल टीएमसी के मुख्यमंत्री ममता के सामने दिखाया वहां से उससे ज्यादा सीट जीत कर हासिल किया और भाजपा को वहां भी हार का सामना करना पड़ा।
उन्होने कहा कि 2018 में छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार कांग्रेस की सरकार ने 2640 रू. प्रति क्विंटल में धान खरीदा । कांग्रेस जो वादा करती है वो पूरा करती है। पिछले बार जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी और शपथ लेते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों का कर्जा माफ किया। छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों से वादा था ओल्ड पेशन स्कीम लागू करेंगे बोले थे, हमने लागू किया। राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ में सब जगह लागू है। जो-जो वादा कांग्रेस करती है उसको पूरा करती है। गांव की अर्थव्यस्था मनरेगा का काम शुरू हुआ कांग्रेस की सरकार में। कांग्रेस के घोषणा पत्र में 200 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ प्रदेश के लगभग 50 लाख परिवारो को मिलेगा। सभी प्रकार की शिक्षा केजी से लेकर पीजी तक सभी वर्ग के लिये निःशुल्क करने का वादा किया है। इससे प्रदेश के हर वर्ग के लोगों का शिक्षा पर होने वाला खर्च बचेगा। अभी तक गरीबी रेखा के नीचे के लोगो को 5 लाख तक मुफ्त ईलाज मिलता था तथा अन्य वर्ग के 50 हजार तक ईलाज की सुविधा थी। कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबी रेखा के नीचे वालो को 10 लाख तक तथा अन्य सभी वर्ग के लोगो को 5 लाख तक ईलाज की मुफ्त सुविधा दी जायेगी। छत्तीसगढ़ देश का अकेला ऐसा प्रदेश होगा जहां मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा आईटीआई की शिक्षा भी मुफ्त होगी।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment