संभागायुक्त डॉ अलंग ने किया मतदान, नागरिकों से की वोट डालने की अपील
रायपुर / संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने आज पुरैना के मतदान केंद्र पहुँच कर सपत्नीक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डॉ अलंग के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमिता अलंग ने भी वोट डाला। अलंग दंपति ने पुरैना के प्राथमिक शाला में बने मतदान केंद्र पहुँचकर लाइन में लग अपनी बारी का इंतज़ार किया और क्रम से वोट डाला और पीठासीन अधिकारी से मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। संभागायुक्त ने मतदान कर्मियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए शुभकामनाएँ दी और उनकी हौसला अफजाई की। डॉ अलंग ने शाला परिसर में बने दूसरे मतदान केंद्रों का भी अवलोकन किया और मतदाताओं से अनिवार्य रूप से वोट डालने की अपील की।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment