दुर्ग जिले में सुबह 9 बजे तक 5.49 प्रतिशत मतदान, ताम्रध्वज साहू ने ग्राम पाऊवारा में किया मतदान
भिलाई नगर । दुर्ग जिले की 6 विधानसभा सीटें दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, पाटन, अहिवारा और वैशाली नगर में द्वितीय चरण के तहत शुक्रवार 17 नवंबर को सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो कि शाम 5 बजे तक चलेगी। 3 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे। कुल 1479 मतदान केंद्रों में करीब 30 हजार से अधिक बीएलओ की ड्यूटी लगी है। जिले में 14 लाख 32 हजार मतदाता हैं। जिले में 9 बजे तक 5.49 प्रतिशत मतदान हुआ है।
निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे ने बताया कि जिले की 6 विधानसभा सीटों पर सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक 5.49% मतदान हुआ है पहले घंटे में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है कहीं भी कोई ईवीएम मशीन में भी खराबी की शिकायतें नहीं प्राप्त हुई है प्रारंभिक आधा घंटा में जो भी तकनीकी खराबी थी उसे दुरुस्त कर मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।
कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने ग्राम पाऊवारा में किया अपना मतदान, जनता से मतदान करने की अपील की
ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू अपने गृहग्राम के शास. उच्च. माध्यामिक स्कूल ग्राम पंचायत पाऊवारा में सुबह 8 बजे बुथ क्रामंक 206 में अपना मतदान किया। श्री साहू ने सबसे अपील कि है मतदान अवश्य करें।












.jpeg)

Leave A Comment