निगम जोन 9 ने सड़क पर मलमा गिराते जा रही ट्रेक्टर ट्राली के मालिक पर 5000रुपये का जुर्माना किया
रायपुर | नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 की टीम ने जोन के तहत आने वाले मोवा क्षेत्र के मार्ग में मलमा सड़क पर गिराते हुए जा रही ट्रेक्टर ट्राली के सम्बंधित मालिक को भविष्य के लिये कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए सम्बंधित जोन 9 के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के निर्देश पर तत्काल 5000 रूपये का जुर्माना करने की कार्यवाही प्राप्त जनशिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने किये गये मोवा मुख्य मार्ग के निरीक्षण के दौरान जनशिकायत स्थल पर सही मिलने पर की एवं जोन के स्तर पर प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान किया.




.jpg)




.jpg)
.jpg)
.jpeg)

Leave A Comment